चप्पू, कुकिंग और मस्ती: आईएएस सर्विस मीट के दूसरे दिन क्या-क्या होगा, जानें

भोपाल में आईएएस सर्विस मीट हो रही है। यहां आईएएस अफसर और उनके परिवार वाले अलग-अलग खेलों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मस्ती भरी एक्टिविटीज में हिस्सा ले रहे हैं।

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
IAS Service Meet 2025 bhopal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bhopal. भोपाल में इस वक्त एक खास इवेंट ( मप्र में आईएएस सर्विस मीट) चल रहा है। इसमें आईएएस अफसर और उनके परिवार के लोग मिलकर अलग-अलग खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। यह इवेंट तीन दिन (20,21 और 22 दिसंबर) तक चलेगा। 

इसमें कई तरह की खेल प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मस्ती भरी एक्टिविटीज़ हो रही हैं। इस आयोजन का मुख्य मकसद अफसरों के बीच सहयोग, दोस्ती और आपसी रिश्तों को मजबूत करना है। सीएम मोहन यादव ने आईएएस सर्विस मीट का उद्घाटन  किया था।

तो चलिए, जानते हैं इस इवेंट के बारे में और इसके आने वाले इवेंट्स के बारे में विस्तार से।

20 दिसंबर को आईएएस सर्विस मीट में क्या होगा?

20 दिसंबर, 2025 को सुबह-सुबह भोपाल के बोट क्लब में एक मजेदार बोट रेस होने वाली है। इस रेस में आईएएस अफसर और उनके परिवार वाले भी हिस्सा लेंगे। चार टीम्स बनाई गई हैं – रेड, ब्लू, ग्रीन और यलो। अफसर ठंड में बड़े तालाब की लहरों के बीच जोश-खरोश से बोट रेस में हिस्सा लेंगे।

संगीत और मनोरंजन भरे होंगे पल

बोट रेस के दौरान डीजे की धुनों पर मस्ती भरे गाने भी बजेंगे, जिससे पूरा माहौल और भी शानदार हो जाएगा। आईएएस अफसरों की एसोसिएशन इस इवेंट को सही से चलाने के लिए कुछ जिम्मेदार लोग तय करेगी, जो यह देखेंगे कि सभी टीमें समय पर अपने जगह पर पहुंचकर रेस में हिस्सा लें।

अरेरा क्लब में खेल और कुकिंग प्रतियोगिता

बोट रेस के बाद अफसरों और उनके परिवारों को अरेरा क्लब में कई तरह के खेलों का मजा मिलेगा। बैडमिंटन, टेबल टेनिस, फुटबॉल, कैरम और भी बहुत से खेल होंगे।

 इसके अलावा, कुकिंग कॉम्पीटिशन भी होगा, जिसमें महिला और पुरुष आईएएस अफसर अपने परिवारों के साथ मिलकर अलग-अलग तरह के स्वादिष्ट पकवान बनाएंगे, जिससे यह इवेंट और भी खास हो जाएगा। यह प्रतियोगिता सिर्फ कुकिंग की कला दिखाने का मौका नहीं, बल्कि टीम वर्क और एक साथ काम करने का भी बेहतरीन तरीका होगा।

ias service meet bhopal में और क्या-क्या होगा

इसके अलावा, कुछ मजेदार गेम्स जैसे 'जस्ट ए मिनट' (जाम), रैपिड चेस, एक्सटेम्पोर पोएट्री, फन गेम्स, अंताक्षरी और पतंगबाजी भी खेले जाएंगे। ये सारी एक्टिविटीज अफसरों और उनके परिवारों के बीच मजेदार और थोड़ा-बहुत प्रतिस्पर्धी माहौल बनाएंगी, जिससे सभी को खूब मजा आएगा।

ये खबरें भी पढ़ें

भोपाल में शुरू हुई आईएएस सर्विस मीट, सीएम मोहन यादव ने किया उद्घाटन, देखें फोटो

संतोष वर्मा के बाद आईएएस मीनाक्षी सिंह के विवादित बयान पर सवर्ण समाज बोला- चुप नहीं बैठेंगे

मध्यप्रदेश IAS सर्विस मीट आज से शुरू, नहीं शामिल हुए आईएएस संतोष वर्मा

शादी के बंधन में बंधे MP के चर्चित आईएएस रवि कुमार सिहाग, हमसफर बनीं आईएएस इशिता राठी

21 दिसंबर को आईएएस सर्विस मीट में क्या होगा?

  • साइक्लिंग

  • क्विज

  • डम्ब कराडे

  • टग ऑफ वार

  • बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बिलियर्ड्स, ब्रिज

  • क्लोजिंग सेरेमनी और प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन

  • पूल और फुटबॉल

इन इवेंट्स के माध्यम से आईएएस अफसरों को और उनके परिवारों को एक दूसरे के साथ समय बिताने और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करने का एक शानदार अवसर मिल रहा है।

सीएम मोहन ने किया था उद्घाटन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 19 दिसंबर को मध्य प्रदेश आईएएस एसोसिएशन की सर्विस मीट-2025 (IAS Service Meet) का उद्घाटन किया था।

इस मौके पर प्रशासन अकादमी में सीएम मोहन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का ये विचार था कि 21वीं सदी भारत की होगी, और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व और दिशा-निर्देशन में वो सपना सच होता हुआ दिखाई दे रहा है। अब दुनिया का हर देश भारत से दोस्ती करना चाहता है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Bhopal मोहन यादव IAS Service Meet आईएएस सर्विस मीट मप्र में आईएएस सर्विस मीट ias service meet bhopal
Advertisment