ICAI का बड़ा फैसला : CA फाइनल की परीक्षा भी अब तीन बार, बढ़ेगी सीए की संख्या

सीए फाइनल परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जा रही थी। पिछले साल आईसीएआई ने इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं साल में तीन बार आयोजित करने का निर्णय लिया था और अब सीए फाइनल परीक्षाएं भी इसी तरह साल में तीन बार आयोजित होंगी।

author-image
Reena sharma vijayvargiya
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की 26वीं परिषद ने साल में तीन बार सीए फाइनल परीक्षा आयोजित करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जा रही थी। पिछले साल आईसीएआई ने इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं साल में तीन बार आयोजित करने का निर्णय लिया था और अब सीए फाइनल परीक्षाएं भी इसी तरह साल में तीन बार आयोजित होंगी। जबकि इसके पहले परीक्षा साल में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित होती थी। लेकिन अब साल में तीन बार फरवरी, जून और अक्टूबर में आयोजित की जाएगी, जिससे देश में सीए की संख्या बढ़ेगी।

ये खबर भी पढ़ें : ICAI CA का रिजल्ट जारी... छत्तीसगढ़ के 3 स्टूडेंट्स ने हासिल किया AIR

साल में तीन बार परीक्षा होने से देश को मिलेंगे ज्यादा सीए

सीए रीजनल काउंसलिंग मेंबर आनंद जैन ने बताया कि सीए की एग्जाम के लिए तीन लेवल होते हैं, इसमें से दो लेवल फाउंडेशन और इंटरमीडिएट हैं, जिनकी परीक्षा पिछले वर्ष से ही साल में तीन बार करने का निर्णय ले लिया गया था। लेकिन इस बार फाइनल की परीक्षा भी साल में तीन बार कराने का निर्णय लिया गया है, जिससे स्टूडेंट्स को कई फायदे होंगे:-

  • फाइनल की परीक्षा साल में तीन बार होने से कहीं न कहीं सक्सेस रेशियो तो बढ़ेगा ही, बल्कि रिजल्ट प्रोसेस भी जल्दी होगा।

  • सीए फाइनल की एग्जाम अब तक नवंबर और मई माह में होती थी, जिसके चलते कई बार बच्चे दिवाली का त्योहार भी नहीं मना पाते थे। लेकिन अब जनवरी, मई और सितंबर में होगी, जिससे बच्चों को राहत मिलेगी।

  • एक अटेम्प्ट में करीब 10-15 हजार सीए बनते हैं, यानी करीब 90 प्रतिशत बच्चे सीए नहीं बन पाते हैं। केवल 10-12 प्रतिशत का ही सक्सेस रेशियो होता है। ऐसे में अब एडिशनल अटेम्प्ट होंगे तो देश को ज्यादा सीए मिलेंगे और सक्सेस रेशियो में बढ़ोतरी होगी।

  • साल 2047 तक देश को 30 लाख सीए चाहिए, लेकिन फिलहाल की स्थिति में 5 लाख भी नहीं हैं, यानी हमें अगले 25 साल में 25 लाख सीए और चाहिए।

  • मप्र की ही बात करें तो मप्र में केवल 12-13 हजार सीए हैं।

  • इंदौर में 5 हजार सीए हैं। मप्र में इंदौर सीए देने के मामले में सबसे आगे है।

  • जयपुर शहर में कुल 13 हजार सीए हैं।

इन तीन माह में होगी परीक्षा

अब, तीनों लेवल- सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन में प्रत्येक वर्ष समान संख्या में अटेम्प्ट होंगे, जिससे छात्रों को परीक्षा में बैठने के अधिक अवसर मिलेंगे। ये परीक्षाएं जनवरी, मई और सितंबर के महीने में आयोजित की जाएंगी।

ये खबर भी पढ़ें : New Career Options: ये हैं नए जमाने के 10 नए कोर्स, जो कर सकते हैं आपकी जेब की कड़की दूर

मई फाइनल परीक्षा इस दिन

आईसीएआई सीए मई फाइनल ग्रुप-1 की परीक्षा 2, 4 और 6 मई 2025 को आयोजित होगी। वहीं, सीए फाइनल ग्रुप-2 की परीक्षा का आयोजन 8, 10 और 13 मई 2025 को किया जाएगा। आईसीएआई सीए मई फाइनल 2025 परीक्षा में पेपर 1 से लेकर पेपर 5 का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। पेपर 6 का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : नवरात्रि में बम्लेश्वरी मंदिर में LIVE दर्शन , नहीं जलेगी घी ज्योति

आईएनटीटी-एटी सिंगल शिफ्ट में

आईसीएआई सदस्यों के लिए इंटरनेशनल टैक्सेशन- असेसमेंट टेस्ट (आईएनटीटी-एटी) का आयोजन 10 और 13 मई 2025 को किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन सिंगल शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : ICAI CA 2024: फाउंडेशन और इंटर एग्जाम डेट जारी, चेक करें पूरा शेड्यूल

आईसीएआई सीए मई इंटरमीडिएट परीक्षा

आईसीएआई सीए मई इंटरमीडिएट ग्रुप-1 की परीक्षा 7 मई 2025 को आयोजित होगी। वहीं, सीए ग्रुप-2 की परीक्षा का आयोजन 9, 11 और 14 मई 2025 को किया जाएगा। सीए इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन सिंगल शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

ICAI CA result 2025 ICAI Recruitment 2024 ICAI result ICAI CA Inter-Foundation Exam Dates September 2024 Big change in ICAI ca Indore Indore News indore news hindi indore news live indore news in hindi Madhya Pradesh