ICAI CA का रिजल्ट जारी... छत्तीसगढ़ के 3 स्टूडेंट्स ने हासिल किया AIR

ICAI CA Result 2025 : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने मंगलवार को सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित किए।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
ICAI CA result released 3 students from Chhattisgarh achieved AIR
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ICAI CA Result 2025 : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने मंगलवार को सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित किए। इंटरमीडिएट में राज्य के तीन स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया रैंक हासिल किया है। इसमें छत्तीसगढ़ स्वयम साहू को एआईआर 15 और समीर पटेल को एआईआर 17 मिले हैं।

ये खबर भी पढ़िए...S*X सीडी कांड में CBI की सुनवाई शुरू,पूर्व CM भूपेश बघेल की बढ़ी मुसीबत

वहीं, राजनांदगांव की राशी दामनानी को एआईआर 39 रैंक मिले। फाउंडेशन में सिद्धि बंसल को 322 नंबर, अदिति अग्रवाल को 316 और भावना गुप्ता को 311 नंबर मिले हैं। सीए फाउंडेशन में 1077 स्टूडेंट्स शामिल हुए, जिसमें 253 स्टूडेंट पास हुए हैं। वहीं, इंटरमीडिएट में बोथ ग्रुप, ग्रुप 1 और ग्रुप 2 में कुल 1141 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जिसमें 282 स्टूडेंट पास हुए हैं।

ये खबर भी पढ़िए...मंत्रालय से निकला स्थानांतरण का फर्जी आदेश, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

रायपुर से 22.90 फीसदी स्टूडेंट्स

सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट में रायपुर के रिजल्ट को नेशनल के डाटा से कम्पेयर किया जाए तो रायपुर का पासिंग परसेंट नेशनल से बेहतर है। सीए फाउंडेशन में नेशनल में 21.52 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए, जबकि रायपुर में पासिंग प्रतिशत 23.49 रहा।

ये खबर भी पढ़िए...रामा ग्रुप पर टैक्स चोरी का आरोप, टीम ने ठिकानों पर मारा छापा

वहीं, इंटरमीडिएट में रायपुर में ग्रुप-1 में पासिंग प्रतिशत 10.84 रहा, जो नेशनल के पासिंग प्रतिशत 14.17 से कम रहा। वहीं, ग्रुप 2 में 31.79 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जो नेशनल के प्रतिशत 22.16 से ज्यादा है। बोथ ग्रुप में रायपुर से 22.90 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए, जो नेशनल के पासिंग प्रतिशत 14.05 सेे काफी अच्छा है।

ये खबर भी पढ़िए...CUET PG और AU का एग्जाम एक ही दिन... स्टूडेंट्स परेशान

CG News छत्तीसगढ़ cg news in hindi ICAI result ICAI result out cg news hindi cg news live news ICAI CA result 2025