INDORE. इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने मंगलवार को दिसंबर 2024 में आयोजित कंपनी सचिवों की परीक्षाओं के प्रोफेशनल प्रोग्राम (2017 और 2022 पाठ्यक्रम) और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (2017 और 2022 पाठ्यक्रम) के नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिए है जिसमें इंदौर के चार छात्रों ने बाजी मारी है।
ICSI ने संस्थान की वेबसाइट - www.icsi.edu पर विषय-वार ब्रेक-अप के साथ-साथ परिणाम उपलब्ध कराने के अलावा, एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षा के परीक्षार्थियों द्वारा ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट डाउनलोड करने की सुविधा भी दी है।
ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश में खुलेगा इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर, 'मेड इन इंडिया' चिप उत्पादन की तैयारी
इंदौर में इन छात्रों ने मारी बाजी
इंदौर से सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम न्यू सिलेबस में प्रियंका रूसिया ने 06 ऑल इंडिया रैंक एवं अग्रिमा शर्मा ने 07 ऑल इंडिया रैंक में जगह बनाई है तो वही प्रोफेशनल प्रोग्राम के ओल्ड सिलेबस में निर्वान सेठी ने 05 ऑल इंडिया रैंक एवं प्रोफेशनल प्रोग्राम के न्यू सिलेबस में अवनी पोरवाल ने 13 ऑल इंडिया रैंक में जगह बनाई।
ये खबर भी पढ़िए...मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 30.77 लाख करोड़ रुपए के MOU साइन
/sootr/media/post_attachments/2c547057-ba0.jpg)
अग्रिमा शर्मा
अगली परीक्षाएं 1 से 10 जून 2025 तक
कंपनी सचिवों के प्रोफेशनल प्रोग्राम (2017 और 2022 पाठ्यक्रम) और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (2022 पाठ्यक्रम) की अगली परीक्षाएं 1 जून 2025, से 10 जून 2025 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन 26 फरवरी 2025 से जमा किया जा सकता है।
ये खबर भी पढ़िए...क्या आपको भी चाहिए हाई सैलरी जॉब्स, ये नौकरियां दे सकती हैं लाखों का पैकेज
अच्छा रहा परिणाम
इंदौर चैप्टर के चेयरमैन सीएस अमित कुमार बारंगे ने इस अवसर पर सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी एवं कहा की इस बार का परिणाम बहुत अच्छा रहा है।
प्रोफेशनल प्रोग्राम (2017 पाठ्यक्रम )
परीक्षा के मॉड्यूल में 37.21 प्रतिशत अभ्यर्थी, मॉड्यूल - II में 45.10 प्रतिशत और मॉड्यूल - III में 35.44 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए है।
प्रोफेशनल प्रोग्राम (2022 पाठ्यक्रम)
परीक्षा के ग्रुप I में 29.32 प्रतिशत अभ्यर्थी और ग्रुप II में 33.33 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं ।
एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (2017 पाठ्यक्रम)
परीक्षा के मॉड्यूल-I में 30.60 प्रतिशत अभ्यर्थी और मॉड्यूल-II में 29.03 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (2022 पाठ्यक्रम)
परीक्षा में, 15.52 प्रतिशत अभ्यर्थी ग्रुप I में और 17.43 प्रतिशत अभ्यर्थी ग्रुप II में उत्तीर्ण हुए हैं।
कंसिस्टेंसी ने दिलाई सफलता
निर्वान सेठी
/sootr/media/post_attachments/a7d383bd-360.jpg)
ऑल इंडिया रैंक 5
मैं दिन में 10 से 12 घंटे पढ़ाई करता था। मैने कंसिस्टेंसी से पढ़ाई की। हमारी फैमिली में आज तक कोई भी CA या CS नहीं है। घर वालो की ब्लेसिंग ओर सपोर्ट से ही सब संभव हो पाया है। मुझे बहुत खुशी है कि में ये अचीव कर पाया।
पापा का सपना किया पूरा
अवनी पोरवाल
/sootr/media/post_attachments/386f64bb-59c.png)
ऑल इंडिया रैंक 13
सेल्फ स्टडी पर मैंने ज्यादा फोकस किया। मैं एक दिन मैं एक सब्जेक्ट पढ़ती थी मेरे पापा की इच्छा थी कि वो CS बने लेकिन किसी कारण से नहीं बन पाए अब मैने सीएस बनकर उनका सपना पूरा कर दिया, इसलिए मेरे सीएस करने की वजह मेरे पापा है उन्होंने ही मुझे इंस्पायर किया।
ये खबर भी पढ़िए...डेली कॉलेज पहुंचा UK प्रतिनिधिमंडल, एक-दूसरे से शेयर की एजुकेशन टेक्नोलॉजी