MPPSC मेन्स 2022 का रिजल्ट चुनाव आयोग से मंजूरी मिली तो अप्रैल अंत में आएगा, असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा अधर में

'द सूत्र' को मिली जानकारी के अनुसार यदि मध्यप्रदेश पीएससी को चुनाव आयोग से मंजूरी नहीं मिली तो फिर 13 मई तक रुकना होगा। यह वह तारीख है जब मप्र में सभी वोटिंग चरण खत्म हो जाएंगे। यानि इसके बाद मप्र में वोटिंग नहीं होगी।

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
THESOOTR
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

संजय गुप्ता, INDORE. MPPSC मेन्स 2022 के रिजल्ट, असिसटेंट प्रोफेसर भर्ती सहित विविध मुद्दों को लेकर 'द सूत्र' ने पीएससी के ओएसडी डॉ. रविंद्र पंचभाई से सीधी बात की। इसमें 2022 मेन्स रिजल्ट को लेकर बताया गया कि वैल्यूशन अंतिम चरण में हैं, रिजल्ट जारी करने से पहले चुनाव आयोग से मंजूरी लेना होगी। यदि मंजूरी मिल गई तो अप्रैल अंत तक यह रिजल्ट जारी हो जाएगा। 

चुनाव आयोग से मंजूरी नहीं मिली तो फिर कब

'द सूत्र' को मिली जानकारी के अनुसार यदि पीएससी को चुनाव आयोग से मंजूरी नहीं मिली तो फिर 13 मई तक रुकना होगा। यह वह तारीख है जब मप्र में सभी वोटिंग चरण खत्म हो जाएंगे। यानि इसके बाद मप्र में वोटिंग नहीं होगी। सामान्य रूप से जब वोटिंग हो चुकी होती है इसके बाद आयोग की आचार संहिता शिथिल हो जाती है और इस तरह के रूटीन काम में आयोग मंजूरी देने से मना नहीं करता है। यानी सीधे कहें तो चुनाव आयोग से मंजूरी मिल गई तो मेन्स 2022 का रिजल्ट अप्रैल अंत में और नहीं मिली तो फिर 15 मई के बाद ही संभव होगा। 

ये खबरें भी पढ़ें...

MPPSC से बड़ी राहत, असिस्टेंट प्रोफेसर में फिर से आवेदन की विंडो खुली

विधायक वीर सिंह भूरिया पर FIR, BJP प्रत्याशी पर की थी अभद्र टिप्पणी

पीएम मोदी ने सीएम से क्यों कहा कि आप उज्जैन बहुत जाते हैं, जानिए

कांग्रेस विधायक के सामने धर्मसंकट , किसे चुनेंगी अनुभा- पार्टी या पति

अभी क्या स्थिति है मेन्स रिजल्ट की

'द सूत्र' को मिली जानकारी के अनुसार करीब आठ से दस दिन का वैल्यूशन का काम बाकी है। इसके बाद करीब इतने ही दिन रिजल्ट बनने में लगते हैं। यानी 20-25 दिन में यह सब काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद आयोग से मंजूरी मिलने का इंतजार रहेगा। 

ओएसडी डॉ. रविंद्र पंचभाई से यह हुई सीधी बात...

सवाल- राज्य सेवा 2021, 2022 और 2023 में क्या अंतिम रिजल्ट आ जाएंगे इस साल।

पंचभाई- राज्य सेवा 2021 के इंटरव्यू शुरू हो रहे हैं, उनका अंतिम रिजल्ट आ जाएगा, 2022 का भी मेन्स का रिजल्ट जारी होने वाला है और फिर इनके भी इंटरव्यू तारीख आएगी। 2023 की भी मेन्स हो चुकी है और उसका भी वैल्यूशन शुरू होने वाला है। इस साल दिसंबर अंत तक दो से तीन परीक्षाओं के अंतिम रिजल्ट दे देंगे। 

सवाल- राज्य सेवा मेंस 2022 रिजल्ट की क्या स्थिति, चुनाव आयोग से पूछने की जरूरत होगी क्या।

पंचभाई- वैल्यूशन जल्द पूरा हो जाएगा। यह होते ही चर्चा होगी और विधिक प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। अप्रैल की संभावना है, लेकिन आचार संहिता के दौरान किस तरह जारी करना है इस पर भी आयोग विचार कर रहा है। 

सवाल- राज्य सेवा प्री और मेन्स 2024 के दौरान कितना अंतर दिया जाएगा, सिलेबस भी नया है।

जवाब- पर्याप्त गेप दिया जाएगा प्री और मेन्स 2024 के बीच में। इस पर विचार चल रहा है, इसका शेड्यूल भी हम जल्द जारी करेंगे। एक सप्ताह में कैलेंडर जारी कर सकते हैं।

सवाल- असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की क्या स्थिति है।

पंचभाई- हाईकोर्ट के आदेश के तारतम्य में उच्च शिक्षा विभाग को ही इसमें फैसला करना है। इसके बाद ही आयोग आगे बढ़ेगा

सवाल- सेट फिर से हो रही है, क्या इनके पास होने वाले को असिस्टेंट प्रोफेसर में बैठने के लिए विंडो खुलेगी

पंचभाई- नहीं यह संभव नहीं है, किसी एक परीक्षा के लिए दूसरे को नहीं रोका जा सकता है। 

सवाल- फिर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती कब तक

पंचभाई- अभी तक हमे प्रतीक्षा करना होगी, जब तक उच्च शिक्ष विभाग दिशा-निर्देश जारी नहीं कर देता है। 

सवाल- कुछ उम्मीदवारों की समस्या है कि उत्तरपुस्तिका पर रोल नंबर गलत भर दिए थे।

पंचभाई- जो भी अभ्यावेदन आए हैं वह परीक्षा विभाग को भेजे गए हैं, गोपनीयता बनाते हुए जो होगा वह किया जाएगा।

सवाल- आईटीआई प्रिंसीपल और इंजीनियरिंग के इंटरव्यू बचे हैं।

पंचभाई- इंजीनियरिंग सेवा इलेक्ट्रिकल को लेकर एक इंटरव्यू रुका है, इसमें एक क्वेरी आना बाकी है, वह आते ही कर देंगे। आईटीआई प्रिंसीपल आवेदन की स्क्रूटनी चल रही है, यह होते ही इंटरव्यू की तारीख घोषित कर पाएंगे। 

सवाल- प्री में नेगेटिव मार्किंग का कोई विचार है

पंचभाई- नहीं इस तरह का कोई विचार नहीं है।

MPPSC मेन्स 2022