IMA का बड़ा खुलासा : फर्जी पत्रकारों और कथित RTI एक्टिविस्ट नेताओं पर वसूली के आरोप

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने जबलपुर में फर्जी पत्रकारों और RTI एक्टिविस्टों द्वारा निजी अस्पतालों से वसूली और ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए हैं। IMA ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ASP आनंद कलादगी ने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

author-image
Neel Tiwari
New Update
ima-fake-journalists

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में कथित पत्रकारों और आरटीआई एक्टिविस्टों पर ब्लैकमेलिंग के आरोप सरकारी और निजी डॉक्टर्स ने लगाये है। निजी अस्पतालों और डॉक्टरों को निशाना बनाकर चल रही इस संगठित वसूली की रणनीति के खिलाफ अब चिकित्सकों ने मोर्चा खोल दिया है।

शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के प्रतिनिधिमंडल ने ASP आनंद कलादगी से मुलाकात कर इस पूरे गिरोह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

अस्पतालों को ब्लैकमेल करने का आरोप

IMA ( Indian Medical Association ) द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसमें बताया गया कि कुछ स्वयंभू आरटीआई (RTI) कार्यकर्ता और फर्जी पत्रकार स्वास्थ्य विभाग, खासकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) संजय मिश्रा पर दबाव बनाकर निजी अस्पतालों की सूचनाएं निकलवाते हैं। फिर इन सूचनाओं का दुरुपयोग कर अस्पतालों को ब्लैकमेल किया जाता है।

डॉक्टर्स का आरोप है कि जब सौदेबाजी नहीं होती तो इन तथाकथित एक्टिविस्टों द्वारा अस्पतालों को कानूनी पचड़ों में फंसाने की धमकी दी जाती है।

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर के दो 90 डिग्री वाले ब्रिज को देखने पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, PWD का झूठ खुला

डिप्टी सीएम देवड़ा के करीबी बीजेपी नेता की हत्या, धारदार हथियार से किया गया हमला

IMA ने सौंपा नामजद आवेदन

ima-fake-journalists

इस मामले को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ ऋचा शर्मा और सचिव डॉ शामिख रजा ने पुलिस अधीक्षक को एक नामजद शिकायत पत्र सौंपा, जिसमें कुछ व्यक्तियों के नाम साफ तौर पर उल्लेखित हैं। ज्ञापन में कहा गया कि यह पूरा ब्लैकमेलिंग रैकेट अस्पतालों की छवि खराब करने और आर्थिक नुकसान पहुंचाने की नियत से काम कर रहा है।

पुलिस का उचित कार्रवाई का आश्वासन

IMA प्रतिनिधिमंडल के अनुसार, ASP आनंद कलादगी ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है और कहा कि यदि आरोपों में सच्चाई पाई गई तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह कदम शहर के चिकित्सा क्षेत्र को ब्लैकमेलिंग के दंश से मुक्त कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

ये खबरें भी पढ़ें...

फर्जी सिग्नेचर, फर्जी ट्रांजेक्शन और पार्टनरों से धोखा, EOW ने दर्ज किया केस

दाढ़ी-मूंछ मुंडवाकर गैंगस्टर जुबेर का जुलूस निकालने पर मानवाधिकार आयोग को कार्रवाई के निर्देश

डॉक्टरों में रोष, सिस्टम से संरक्षण की मांग

IMA पदाधिकारियों ने प्रशासन से यह भी मांग की है कि अस्पतालों की गोपनीय सूचनाओं को आरटीआई के नाम पर इस तरह दुरुपयोग होने से रोका जाए और स्वास्थ्य सेवाओं को डर और दबाव से मुक्त वातावरण दिया जाए। इस अवसर पर IMA सदस्य अमरेंद्र मिश्रा, CMHO डॉ संजय मिश्रा समेत कई डॉक्टर और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

 

मध्यप्रदेश जबलपुर स्वास्थ्य विभाग ब्लैकमेलिंग फर्जी पत्रकार Indian Medical Association आरटीआई एक्टिविस्ट RTI IMA