इंदौर में सफाई के लिए दो IAS के ऐसे काम, इसलिए फिर आएंगे नंबर वन

इंदौर देश में सफाई में सात बार लगातार नंबर वन आया और इस बार आठवीं बार की दावेदारी में जुटा है। आईएएस शिवम वर्मा और अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा फिर इंदौर को नंबर वन बनाने में लगे हैं।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
फिर नंबर वन की ओर Indore
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर देश में सफाई में सात बार लगातार नंबर वन आया और इस बार आठवीं बार की दावेदारी में जुटा है। नंबर वन का तमगा फिर हासिल करने के लिए इंदौर नगर निगमायुक्त आईएएस शिवम वर्मा ने जहां मैदान पकड़ा है। वहीं सफाई के प्रभारी आईएएस अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा भी उनेक नेतृत्व में लगातार सक्रिय हैं। इन दोनों आईएएस के काम बता रहे हैं कि फिर इंदौर नंबर वन आएगा।

यह किया निगमायुक्त ने 

मंगलवार को सुबह-सुबह इंदौर निगमायुक्त वर्मा सफाई निरीक्षण के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने एक बस ड्राइवर को बस से सड़क पर थूकते हुए देखा। बस mp 13 ze 8883 के ड्राइवर संजय प्रजापत द्वारा विजय नगर चौराहे पर सड़क पर थूकने पर  निगमायुक्त ने बस रुकवाई और उसे फटकार लगाई। यही नहीं, सफाई का महत्व बताने के लिए उसी से पानी डलवा कर सड़क धूलवाई भी। साथ ही सीएसआई अरविंद पथरोड को चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। अरविंद पथरोड द्वारा ड्राइवर संजय प्रजापत का 500 रुपए का चालन बनाया गया और बस ड्राइवर से राशि वसूल की गई।

इंदौर नगर निगम के I BUS में 1.50 करोड़ का टिकट घोटाला, कोई FIR नहीं

अलसुबह और रात को औचक निरीक्षण भी

इसके साथ ही अब निगमायुक्त का सुबह चार बजे हो या देर रात औचक निरीक्षण शुरू हो गया है। इसमें सफाई में कमी पाए जाने पर तत्काल ही संबंधितों को निलंबित किया जा रहा है। वहीं प्रदूषण रोकने के लिए और सफाई के लिए पौधों पर सुबह पानी डलवाया जा रहा है।

इंदौर के विजयनगर में शगुन आर्किड टॉवर में लगी आग, फंसे लोगों को निकाला

इधर आईएएस ने हाथ से अलग किया सूखा-गीला कचरा

वहीं निगम में स्वच्छता के प्रभारी आईएएस अभिलाष मिश्रा भी निगमायुक्त के पीछे-पीछे सफाई में जुटे हुए हैं। बुधवार को झोन नंबर एक वार्ड क्रमांक 9 बाणगंगा में मिश्रा सफाई व्यवस्था की हकीकत जानने इस क्षेत्र में पहुंचे। यहां से गुजर रही एक कचरा गाड़ी को रोक कर उन्होंने सेग्रीगेशन की स्थिति की जांच की। उन्होंने पाया कि गीले कचरे में सूखा कचरा मिक्स था जिसे उन्होंने स्वयं ही अपने हाथों से अलग किया और स्टाफ को चेतावनी दी की सेग्रीगेशन प्रॉपर तरीके से होना चाहिए। कचरा गाड़ी के केबिन और कचरा गाड़ी के ऊपर अन्य सामान नहीं रखा जाए।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News Indore News IAS अभिलाष मिश्रा India cleanest city Indore इंदौर में सफाई hindi news आईएएस शिवम वर्मा