टीम इंडिया की पाकिस्तान पर जीत... एमपी में जश्न, इंदौर-रतलाम में उत्सव का माहौल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर शानदार जीत दर्ज की, जिसका जश्न पूरे मध्यप्रदेश में धूमधाम से मनाया गया। इंदौर के राजवाड़ा में तिरंगा लहराते हुए क्रिकेट प्रेमियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

india-win-celebration Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। मध्यप्रदेश में भी क्रिकेट प्रेमियों ने इस जीत को जोरदार तरीके से मनाया। इंदौर, रतलाम, उज्जैन और अन्य शहरों में लोगों ने जमकर जश्न मनाया। महाकाल मंदिर में टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष पूजा की गई, और इंदौर के राजवाड़ा पर हजारों लोगों ने तिरंगा लहराकर और ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया।

टीम इंडिया की जीत पर मध्यप्रदेश में जश्न

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल था, और मध्यप्रदेश में भी क्रिकेट प्रेमियों ने खुशी का इज़हार किया। इंदौर, रतलाम, उज्जैन समेत प्रदेश के कई शहरों में लोग सड़कों पर उतरकर भारत की जीत का जश्न मनाने लगे।  

ये खबरें भी पढ़ें...

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान पर भारत की धमाकेदार जीत, विराट कोहली का शतक

शशि थरूर का बड़ा बयान : कांग्रेस को जरूरत नहीं तो मेरे पास और भी काम हैं

इंदौर के राजवाड़ा पर क्रिकेट प्रेमियों का जमावड़ा

thesootr
Photograph: (thesootr)

 इंदौर के राजवाड़ा चौक पर बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी, जहां हजारों क्रिकेट प्रेमी मैच देखने के लिए इकट्ठा हुए। जैसे ही भारत ने जीत दर्ज की, वहां जश्न का माहौल बन गया। लोग ढोल-नगाड़ों पर झूमने लगे, हाथों में तिरंगा लेकर नाचते रहे और जमकर आतिशबाजी की। लोग एक-दूसरे को बधाइयां देते नजर आए।  

महाकाल मंदिर में टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष पूजा 

thesootr

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में क्रिकेट प्रेमियों ने टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष पूजा-अर्चना की थी। पुजारियों ने गर्भगृह में टीम इंडिया की तस्वीर रखकर अभिषेक किया और मंत्रोच्चार के साथ भारत की जीत की कामना की। महाकाल के आशीर्वाद से भारत को यह ऐतिहासिक जीत मिली, ऐसा मानकर कई श्रद्धालु खुशी मनाते दिखे।  

ये खबरें भी पढ़ें...

पीएम मोदी बोले- कोई घूस मांगे तो मुझे चिट्ठी लिखें, जानें PM तक कैसे करें शिकायत

PM मोदी की सांसदों-विधायकों संग बैठक, योजनाओं का फायदा जनता तक पहुंचाने का दिया निर्देश

रतलाम में निकाली गई बाइक रैली

thesootr

रतलाम में भी टीम इंडिया की जीत के बाद क्रिकेट प्रेमियों का जोश देखने लायक था। शहर में बाइक रैली निकाली गई, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए। शहरभर में आतिशबाजी की गई और सड़कों पर लोगों ने जमकर नाच-गाना किया।  

पूरे मध्यप्रदेश में दिखा जश्न का नजारा

मध्यप्रदेश के अन्य शहरों जैसे ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल और देवास में भी भारत की जीत का जश्न मनाया गया। लोगों ने मिठाइयां बांटी और सड़कों पर पटाखे फोड़कर इस खुशी को सेलिब्रेट किया। यह जीत न सिर्फ भारत के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का पल थी।  

मध्यप्रदेश में जश्न भारत जीता टीम इंडिया भारत V/S पाकिस्तान एमपी हिंदी न्यूज