इंदौर के खाते में आई CA फाइनल में ऑल इंडिया 28वीं, इंटर में 5 रैंक, 150 नए चार्टर्ड अकाउंटेंट बने

इंदौर ने सीए रिजल्ट में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा घोषित सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा परिणामों में इंदौर ने शानदार प्रदर्शन किया है।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Indore CA final

श्रेयांस मित्तल - आल इंडिया रैंक 28 सीए फाइनल Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर को CA रिजल्ट घोषित होने पर एक और बड़ी उपलब्धि मिली है। इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा घोषित किए गए सीए फाइनल, सीए इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा परिणामों में इंदौर ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है।

 इस बार शहर से करीब 150 नए चार्टर्ड अकाउंटेंट बने हैं। खास बात यह रही कि फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 28वीं और इंटरमीडिएट में पांच ऑल इंडिया रैंक इंदौर के विद्यार्थियों ने प्राप्त कीं।

ये खबर भी पढ़िए... सरकारी नौकरी के लिए कर रहे हैं तैयारी, तो एग्जाम से पहले चेक कर लें SSC Exam Calendar

फाइनल परीक्षा का यह रहा परिणाम

इंदौर सीए ब्रांच के चेयरमैन सीए रजत धानुका ने बताया कि सीए फाइनल परीक्षा में कुल 1357 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इंदौर से श्रेयांस मित्तल ने ऑल इंडिया 28वीं रैंक प्राप्त की। उन्होंने 600 में से 451 अंक अर्जित किए।  कुल मिलाकर 343 विद्यार्थियों को सफलता मिली और इंदौर से लगभग 150 नए सीए बने। इसमें से...

  • 94 विद्यार्थियों ने दोनों ग्रुप पास किए।
  • 90 विद्यार्थियों ने एक ग्रुप पास किया।
  • पहले ग्रुप में 551 में से 108 पास हुए।
  • दूसरे ग्रुप में 246 में से 51 पास हुए।

ये खबर भी पढ़िए... इंदौर में 9 जुलाई को बंद रहेंगे BANK, देशव्यापी हड़ताल के जरिए रखेंगे निजीकरण और पेंशन के मुद्दे

इंटरमीडिएट परीक्षा में इंदौर से 5 रैंक

इस परीक्षा में इंदौर से ऑल इंडिया 22वीं, 37वीं, 43वीं, 48वीं और 49वीं रैंक प्राप्त हुईं, जो कि शहर के लिए गर्व की बात है। सीए फाउंडेशन में 1406 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 183 को सफलता मिली। इंटरमीडिएट परीक्षा में इंदौर से 663 विद्यार्थियों ने दोनों ग्रुप के लिए परीक्षा दी, जिनमें..

  • 116 ने दोनों ग्रुप पास किए।
  • 57 ने एक ग्रुप पास किया।
  • पहले ग्रुप में 834 में से 76 पास हुए।
  • दूसरे ग्रुप में 573 में से 135 पास हुए।

ये खबर भी पढ़िए... जिसे CBI ढूंढ रही वह सुरेश भदौरिया इंदौर में ही, शनि दोष दूर कराने के लिए दो घंटे तक मंदिर में की पूजा

इंदौर का प्रदर्शन पूरे सेंट्रल रीजन में शीर्ष पर

सीए आनंद जैन (रीजनल काउंसिल मेंबर) ने बताया कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड जैसे राज्यों को मिलाकर बने सेंट्रल रीजन में इंदौर का प्रदर्शन सर्वोत्तम रहा। उन्होंने बताया कि ICAI स्टूडेंट्स के लिए AI आधारित चैटबॉट तैयार कर चुका है जिसमें पूर्व परीक्षाओं के प्रश्न पत्र अपलोड किए गए हैं। विद्यार्थी अब यह जान सकते हैं कि कौन से प्रश्न कितनी बार आए हैं, जिससे टारगेटेड स्टडी और तैयारी में मदद मिल रही है।

ये खबर भी पढ़िए... इंदौर के हवाई यात्रियों के लिए बुरी खबर: 1 अगस्त से बंद होगी जोधपुर, उदयपुर और नासिक की फ्लाइट

राष्ट्रीय औसत से थोड़ा पीछे

देशभर में जहां दोनों ग्रुप पास करने का प्रतिशत 18.75% रहा, वहीं इंदौर में यह 16.78% रहा, जो राष्ट्रीय औसत के करीब है।

इंदौर ने लगातार किया अच्छा प्रदर्शन

इंदौर सीए शाखा के चेयरमैन सीए रजत धानुका ने बताया कि इंदौर लगातार सीए परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करता आया है। इस बार भी फाइनल में एक रैंक और इंटरमीडिएट में 5 रैंक आई है। यह शहर में अवेलेबल रिसोर्स जैसे आईसीएआई की सभी सुविधाएं, आर्टिकलशिप के लिए अच्छा माहौल, छात्रों को पढ़ने के लिए अच्छी सुविधाएं आदि के कारण संभव हुआ है। इंदौर शहर में 7 सेंटर पर एग्जाम हुई थी।

आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस चैट बॉट का किया उपयोग

रीजनल काउन्सिल मेंबर सीए आनंद जैन ने बताया कि इंस्टिट्यूट लगातार छात्रों की पढ़ाई में जो भी रिसोर्सेज जरुरी है उसपर कार्य कर रहा है। इंस्टिट्यूट द्वारा स्टूडेंट्स के लिए अपने आर्टिफिशल इंटेलीजेंस चैट बॉट पर पिछले कई परीक्षाओं के प्रश्न पत्र अपलोड किए गए हैं। अब स्टूडेंट एआई का प्रयोग करके यह पता कर सकता है कि कौनसा प्रश्न परीक्षा में कब–कब आया है। इससे पढ़ाई करने, महत्वपूर्ण चैप्टर एवं प्रश्न पर अधिक ध्यान देने में सहायता होती है। पूरे सेंट्रल रीजन जिसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखण्ड आते है में इंदौर के परिणाम बहुत अच्छे रहे है। इंदौर ने इस बार 6 रैंक दी है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨

 

मध्यप्रदेश MP इंदौर ca चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए फाइनल सीए इंटरमीडिएट सीए फाउंडेशन