इंदौर में ट्रक ने राहगीरों को कुचला, दो की मौत, कई घायल

इंदौर एरोड्रम एरिया के एयरपोर्ट रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक ने करीब एक किलोमीटर तक राहगीरों को टक्कर मारी। कई लोग घायल हुए हैं और कुछ मौतों की भी खबर है।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
indore-aerodrome-area-truck
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के इंदौर एरोड्रम एरिया में एयरपोर्ट रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक ने करीब एक किमी तक राह में मिलने वाले राहगीरों को टक्कर मारी। वहीं तत्काल मौके पर पहुंची वार्ड 4 की क्षेत्रीय पार्षद बरखा नितिन मालू ने बताया कि दो का निधन हुआ है जबकि एक की स्थिति गंभीर है जो आईसीयू में भर्ती है। वहीं 10 अन्य घायल हैं जिनका उपचार चल रहा है। 

अधिकारी-नेता मौके पर पहुंचे

इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर हुई दुर्घटना के घायलों के इलाज के लिए कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। घायलों का उपचार भाटिया हॉस्पिटल, वर्मा हॉस्पिटल और गीतांजलि हॉस्पिटल में किया जा रहा है। आवश्यकता होने पर उन्हें अन्य अस्पतालों में भी ले जाये जाने की व्यवस्था की गई है। एमवाय अस्पताल को भी इलाज के लिए तैयार रखा गया है।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह कहा


मंत्री ने कहा कि धार में बैठक के दौरान इस घटना की जानकारी मिली, पहले लगा सामान्य घटना होगी, फिर लगातार फोन आए, फिर मैं बैठक से सीधे इंदौर आया। दो घायलों से बात की है, दो की मौत की जानकारी मिली है और 10-11 घायल की जानकारी मिली है। इलाज के आदेश दिए हैं। जिम्मेदारी हम सुनिश्चित करेंगे, नो इंट्री में ट्रक कैसे आया, इसके लिए पुलिस कमिशनर से चर्चा की है।

विधायक मालिनी गौड़ घायलों को देखने अस्पताल पहुंची।

शराब के नशे में था ट्रक ड्राइवर

इंदौर जोन-1 के डीसीपी कृष्णा लालचंदानी ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में था। उसने कालानी नगर में लोगों को टक्कर मारी। उसके बाद वहां से लोगों को घसीटते हुए लेकर आया। ज्यादा नशे में होने के कारण ड्राइवर ट्रक पर कंट्रोल नहीं कर पाया। यहां दो लोगों की मौत हुई है। तीन से चार लोग घायल हैं जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
डीसीपी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया गया है जिसे मल्हारगंज थाने ले गए हैं। उसका मेडिकल कराया जा रहा है। ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दोपहिया वाहन फंसा, ट्रक में लगी आग

सूत्रों के अनुसार ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में था। वह रामचंद्र नगर चौराहे से एक किमी तक शिक्षक नगर एरिया में राहगीरों को टक्कर मारते हुए निकलते गया। एक राहगीर की एक दो पहिया वाहन भी ट्रक में फंस गया, इसके रगड़ने से ट्रक में आग लग गई और ट्रक रूक गया। यह भी बताया जा रहा है कि गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। मौके पर कई लोगों के शरीर के अंग यहां-वहां पड़े हुए मिले हैं। 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है। उधर मौके पर मौजूद प्रत्यदर्शियों का दावा है कि इसमें कई मौत हुई हैं। जगह-जगह घायलों के अंग पड़े हुए हैं। एक राहगीर ट्रक में लगी आग की चपेट में आ गया, जिसे मौके पर पहुंचे लोगों ने खींचकर निकाला। 

ट्रक ड्राइवर हिरासत में

पुलिस की ओर से अभी तक दो की मौत की बात कही गई है। बताया गया है कि कालानी नगर से बड़ा गणपति की ओर ट्रक आ रहा था। ड्राइवर द्वारा अनियंत्रित हो गया और कुछ वाहनों को टक्कार मारते हुए आगे बढ़ता चला गया। ट्रक में आग लग गई। इस पर पुलिस ने काबू पाया और ड्राइवर को हिरासत में लिया। अभी तक इसमें दो की मौत हुई है और कुछ लोग घायल हुए उनका इलाज चल रहा है।

खबर अपडेट हो रही है... 

ये भी पढ़ें... 

इंदौर निगम अधिकारी अनूप गोयल ने RTI में नहीं दी अवैध निर्माण की जानकारी, आयोग ने 25 हजार के दंड का थमाया नोटिस

इंदौर आजादनगर थाने का सब इंस्पैक्टर ले रहा था 1 लाख रुपए की रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा

इंदौर में मोहन भागवत ने किया 'परिक्रमा कृपा सार' का विमोचन, दिया नदियों को बचाने का संदेश

भोपाल-इंदौर हाईस्पीड एक्सप्रेस वे : भोपाल से इंदौर पहुंचेंगे मात्र 2 घंटे में, 50 किमी दूरी होगी कम

मध्यप्रदेश इंदौर ट्रक ड्राइवर पुलिस कैलाश विजयवर्गीय विधायक मालिनी गौड़ कलेक्टर शिवम वर्मा
Advertisment