MP News : एग्रीकल्चर महाविद्यालय इंदौर के डीन डॉक्टर भरत सिंह के विरुद्ध छात्र नेता राहुल डांगी द्वारा आंदोलन छेड़ा गया था और यह मांग की गई थी कि डॉक्टर भारत सिंह के विरुद्ध मध्य प्रदेश कृषि मंत्री द्वारा जांच के आदेश दिए गए है एवं जब उक्त जांच पूरी नहीं हो जाए तब तक वह डीन के पद पर कार्य ना करे।
/sootr/media/media_files/2025/04/08/OrrqvkhgOO469u3AIONP.jpeg)
21 अप्रैल से परीक्षा, कैसे होगी तैयारी...?
अधिवक्ता जयेश गुरनानी ने बताया एग्रीकल्चर कॉलेज के डीन विरुध्द आंदोलन करने वाले छात्र राहुल डांगी से व्यथित होकर इंदौर की डिसिप्लिनरी कमेटी ने लेटर चलाया कि राहुल का ट्रांसफर इंदौर से ग्वालियर किया जाए और वे राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि कॉलेज में पढ़ेंगे ताकि वे कोई आंदोलन न कर पाए और 21 अप्रैल से इनकी एक्जाम भी है ऐसे में इन्होंने कहा कि पढ़ाई कैसे करूंगा, सेटल्ड कहां कैसे होऊंगा और वैसे भी कोई स्टॉफ के नहीं है कि उनका ट्रांसफर किया जाए और स्टूडेंट का ट्रांसफर कोई ऐसे नहीं कर सकता। इस मामले में राहुल को जीत मिली और वे इंदौर में ही पढ़ेंगे और यहीं एक्जाम एक्जाम देंगे।
ये खबर भी पढ़ें : सहकारी समितियों में 12 साल बाद चुनाव, कृषि मंडियों में अब भी इंतजार
ग्वालियर नहीं जाएंगे राहुल
उक्त आंदोलन में भाग लेने के विरुद्ध एग्रीकल्चर महाविद्यालय के डीन द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय को यहां प्रतिवेदन भेजा था कि राहुल दांगी को एग्रीकल्चर महाविद्यालय इंदौर से एग्रीकल्चर महाविद्यालय ग्वालियर स्थानांतरित कर दिया जाए। उक्त प्रतिवेदन के आधार पर राहुल दांगी के विरुद्ध राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आदेश पारित कर निर्णय लिया गया था कि राहुल दांगी को स्थानांतरित कर दिया जाए।
ये खबर भी पढ़ें : MP में समावेशी शिक्षा से संवरता कल | सभी universities में Agriculture Science की पढ़ाई कराई जाएगी
आदेश को किया स्थगित
राहुल डांगी द्वारा उक्त आदेश को माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर के समक्ष रिट याचिका दायर कर चुनौती दी गई थी उक्त याचिका की सुनवाई के दौरान माननीय न्यायालय द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय द्वारा पारित आदेश को स्थगित कर दिया गया है। याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी अधिवक्ता जयेश गुरनानी द्वारा की गई।
ये खबर भी पढ़ें : Agriculture College : इंदौर कृषि कॉलेज मामले में बनी जांच कमेटी, बंद कमरे में पूछताछ, 7 दिन में फैसला
ये खबर भी पढ़ें : agriculturecollege : इंदौर कलेक्टर को दिया छात्रों ने ज्ञापन, बोले- डॉ. भरत से छीना जाए डीन का पद