इंदौर एयरपोर्ट पर 399 का पोहा, 190 की चाय, महंगे दामों ने यात्रियों के होश उड़ाए

इंदौर एयरपोर्ट पर हाल ही में एक यात्री द्वारा शेयर किए गए खाने-पीने की चीजों के रेट्स ने एयरपोर्ट पर महंगे खानपान को लेकर नई बहस छेड़ दी है। जानें क्या है पूरा मामला इस लेख में...

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
food prices at indore airport
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर एयरपोर्ट पर हाल ही में एक यात्री द्वारा शेयर किए गए खाने-पीने की चीजों के रेट्स ने एयरपोर्ट पर महंगे खानपान को लेकर नई बहस छेड़ दी है। पोहे, समोसा और चाय जैसे आम खाने के सामान की कीमतें अब कई गुना बढ़ चुकी हैं, जिससे यात्रियों में निराशा का माहौल बना हुआ है।

indore airport

इंदौर के पोहे-जलेबी पर फिदा हुईं अनन्या पांडे, जानें और क्या कहा

खाने-पीने की कीमतें देख यात्री हैरान

बता दें कि इंदौर एयरपोर्ट पर एक प्लेट पोहे की कीमत 399 रुपए, दो समोसे की कीमत 303 रुपए और एक कप चाय 190 रुपए रखी गई है। इसी तरह, दूसरी खाने की चीजें जैसे लस्सी 249 रुपए, वड़ा पाव 329 रुपए, छोले भटूरे 619 रुपए और पाव भाजी 619 रुपए में बिक रही हैं। इन कीमतों को देखकर यात्री भी हैरान रह गए हैं और सवाल कर रहे हैं कि क्या एयरपोर्ट पर खाना बनाने में सोने-चांदी का इस्तेमाल किया जा रहा है, क्योंकि ये किमतें बाजार की तुलना में 10 से 20 गुना ज्यादा हैं।

poha price at indore airport

World Poha Day 2024 : इंदौर की शान बन चुका पोहा, जानें कहां से हुई शुरुआत

सांसद राघव चड्ढा ने उठाया था सवाल

कुछ दिनों पहले, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने संसद में एयरपोर्ट पर महंगे खानपान को लेकर सवाल उठाया था। उन्होंने उदाहरण दिया कि बाजार में 20 रुपए में मिलने वाली पानी की बोतल एयरपोर्ट पर 100 रुपए में मिलती है। इस बयान के बाद से एयरपोर्ट पर महंगे खाने को लेकर चर्चा तेज हो गई थी।

पति ने पोहा नहीं खिलाया तो नवविवाहिता ने कर लिया सुसाइड

सरकार की ओर से सस्ते नाश्ते का आश्वासन

इस बढ़ती चिंता के मद्देनजर सरकार ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में एयरपोर्ट पर सस्ता नाश्ता उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, फिलहाल यात्रियों को महंगे खाने के साथ ही यात्रा करनी पड़ रही है।

पोहे के पर्याय इंदौर में ही हुई पोहे की कमी, जानें क्या है वजह

कुछ साल पहले खाना था सस्ता 

इंदौर एयरपोर्ट पर एक समय था जब 100 रुपए में यात्रियों को भरपेट खाना मिल जाता था, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह से बदल चुकी है। यात्रियों के मुताबिक, हालात अब इतने बदल गए हैं कि इंदौर एयरपोर्ट का खानपान अब आम आदमी की पहुंच से बाहर होता जा रहा है।

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MP News मध्य प्रदेश इंदौर एयरपोर्ट मध्य प्रदेश समाचार इंदौरी पोहा पोहे के दाम