इंदौर में नो इंट्री के बीच डीसीपी ट्रैफिक ने शुक्ला परिवार के ट्रकों को दी स्पेशल मंजूरी, ट्रांसपोर्टर हड़ताल शुरू लेकिन फीकी

मध्य प्रदेश के इंदौर में नो इंट्री को लेकर सख्ती के बाद ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर 6 अक्टूबर से हड़ताल पर चली गई है। हालांकि, इसका असर लोहामंडी क्षेत्र में ही दिख रहा है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore no entry
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE.मध्यप्रदेश के इंदौर में भयावह ट्रक हादसे के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की नो इंट्री को लेकर सख्ती के बाद ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर 6 अक्टूबर से हड़ताल पर चली गई है। हालांकि, इसका असर लोहामंडी एरिया में ही दिख रहा है, बाकी जगह से पार्सल, माल डिलीवरी और बुकिंग दोनों ही जारी हैं। उधर एसोसिएशन द्वारा मांगपत्र फिर से जारी किया गया है। लेकिन इसी बीच डीसीपी ट्रैफिक आनंद कलादगी द्वारा शुक्ला परिवार (बाणेश्वरी ) के ट्रकों को दी गई स्पेशल मंजूरी चर्चा का विषय बन गई है।

डीसीपी ने दी शुक्ला परिवार को स्पेशल मंजूरी

डीसीपी आनंद कलादगी के हस्ताक्षर से मेसर्स सुरेंद्र कुमार शुक्ला 4, 6, 7 पोलोग्राउंड को ट्रक संचालन के लिए स्पेशल मंजूरी दी गई है। इसमें कहा गया है कि- आपके द्वारा आवेदन किया गया है कि भारत सरकार के उपक्रम स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकृत हैंडलर व विक्रेता होने के कारण रेलवे माल गोदाम लक्ष्मीबाई नगर पर आने वाले माल स्टील की परिवहन हैंडलिंग मंजूरी चाही गई है। इंदौर कलेक्टर द्वारा 20 सितंबर को जारी आदेश से शासकीय सेवा में अनुबंधित वाहनों को आपातकालीन सेवाओं में मानते हुए, सुबह 9 से 12 बजे और शाम 7 से 9 बजे तक के समय को छोड़कर भारी वाहनों की प्रवेश मंजूरी दी जाती है। 

ये खबर भी पढ़िए... एमपी की दवा में मिला जहरीला केमिकल डाईएथिलीन ग्लाइकॉल राजस्थान की दवा में नहीं, फिर कैसे हुई बच्चों की मौतें?

डीसीपी ने लिखा- यह पत्र सभी वाहनों पर लगा लें

डीसीपी ने आगे पत्र में लिखा कि वाहनों के प्रवेश के लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि वाहन के पास सभी दस्तावेज हों, लाइसेंस हो, नशे की हालत में चालक न हो और वाहन चालक का सत्यापन किया जाए। साथ ही इस पत्र को आपके सभी वाहनों पर चस्पा किया जाए।

ये खबर भी पढ़िए... एमपी पुलिस भर्ती 2025 : ASI और सूबेदार के लिए 500 पदों पर निकली भर्ती, 17 अक्टूबर है लास्ट डेट

पोलोग्राउंड एसोसिएशन बोली, हमने क्या गलत किया

इसी मामले में अब पोलोग्राउंड इंडस्ट्रियलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का कहना है कि हमने क्या गलती की है, यह छूट तो हम सभी भी मांग रहे हैं। यहां पर छोटे, लघु उद्योग हैं जो शाम को बंद हो जाते हैं। यदि रात को केवल छूट रहती है तो उद्योग चलाना ही मुश्किल हो जाएगा। इसलिए दोपहर 12 से 4 बजे तक हमें भी छूट दी जाए। प्रवेश मार्ग के रूप में लवकुश चौराहे से मरीमाता होते हुए पोलोग्राउंड औद्योगिक एरिया का मार्ग तय किया जाए। लवकुश चौराहे पर प्रवेश के समय वाहनों की चेकिंग कर ली जाए। इसकी लिखित मंजूरी जारी की जाए।

ये भी पढ़िए... MP News:  इंदौर का ड्रेनेज घोटाला बना पहेली, वित्त विभाग की चिट्ठी तक के जवाब नहीं दे रहा इंदौर नगर निगम

क्या बोल रहे हैं डीसीपी कलादगी?

डीसीपी कलादगी का इस मामले में कहना है कि पुलिस की कार्रवाई सभी पर समान हो रही है, कोई भेदभाव नहीं है। यह छूट क्योंकि भारत सरकार से अधिकृत है और कलेक्टर के पत्र के आधार पर ही मंजूरी दी गई है। एसोसिएशन वालों से भी हमने बात की है और उन्हें भी दोपहर में छूट दी जाएगी, उनके औपचारिक पत्र और मांग मिलने पर इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी कर सकेंगे। (वैसे यह पत्र डीसीपी के ऑफिस में एसोसिएशन वाले दे चुके हैं)

ये भी पढ़िए... इंदौर में नो एंट्री: इंदौर न्यूज: इंदौर ट्रक हादसा: इंदौर ट्रक हादसे पर हाईकोर्ट ने मांगी एंट्री प्वाइंट की सीसीटीवी फुटेज, अब 10 अक्टूबर को सुनवाई

ट्रांसपोर्टर ने यह की मांग

एसोसिएशन ऑफ पार्सल ट्रांसपोर्ट एंड फ्लीट ओनर्स द्वारा यह स्वैच्छिक अनिश्चितकालीन हड़ताल बुलाई गई है। एसोसिएशन के पदाधिकारी अरुण खन्ना, विजय कालरा, राकेश तिवारी, त्रिभुवन लड़ड़ा, दामोदर गुप्ता, कपिल शर्मा, कमल थारवानी, राहुल पारिक, गोविंद रूपानी, प्रवीण अग्रवाल ने मांग पत्र जारी किया है। इन पर लिखित में आदेश जारी करने की मांग की गई है।

  • पालदा नवलखा होते हुए आने वाले मार्ग पर नो इंट्री में छूट दोपहर 12 से 5 बजे तक और रात 9 से सुबह 8 बजे तक हो।

  • इस ओर यलो लाइन डालकर ट्रक की अलग लाइन बनाई जाए, इससे दुर्घटना नहीं होगी।

  • शहर के व्यावसायिक केंद्रों तक आवागमन सुगम हो और दोपहर 12 से 4 बजे छूट हो।

  • रिंग रोड के कुछ हिस्सों व व्यावसायिक केंद्रों के पहुंच मार्ग को 24 घंटे छूट हो।

  • राउ सर्कल से राजेंद्र नगर होते हुए चोइथराम सब्जी मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर, पालदा, तीन इमली से होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर को 24 घंटे खुला रखा जाए।

  • बायपास से रेडिसन होटल होते हुए निरंजनपुर तक को खुला रखा जाए।

  • सांवेर रोड से देवास नाका के मार्ग को खुला रखा जाए।

  • लकड़ी मंडी से फूटी कोठी, गोपुर चौराहा व राउ सर्कल को पूरे समय खुला रखा जाए।

  • चंदननगर, लाबरिया भेरू से पंचकुईया मार्ग, सांवेर रोड से मरीमाता होते हुए, पोलोग्राउंड और सुपर कॉरिडोर से छोटा बांगड़दा होते हुए लक्ष्मी नगर मंडी जाने वाले मार्ग पर दिन में दोपहर 12 से 4 बजे तक की छूट हो।

बाणेश्वरी इंदौर न्यूज इंदौर ट्रक हादसा इंदौर में नो एंट्री मध्यप्रदेश MP News
Advertisment