इंदौर में बेसिक ड्रग डीलर एसोसिएशन ने कफ सिरप कांड के बाद दी चेतावनी, नई कमेटी गठित

कफ सिरप कांड के बाद इंदौर में ड्रग डीलर्स एसोसिएशन की बैकठ का आयोजन किया गया। इस बैठक में डीलर्स को नए दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई। साथ ही, एसोसिएशन ने सदस्याओं को सतर्क रहने की भी सलाह दी गई है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-basic-drug-dealer-association-meeting-cough-syrup-case
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. बेसिक डीलर एसोसिएशन की जनरल बॉडी की मीटिंग इंदौर के एक होटल में हुई। यह होटल आरएनटी रोड पर स्थित है। इस मीटिंग में सभी ने सहमति से जयप्रकाश (जे.पी.) मूलचंदानी को अध्यक्ष चुना गया है। सात ही, प्रीतेश जैन को महासचिव मनोनीत किया गया है।

वहीं बैठक में सदस्यों को छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड के बारे में चेतावनी दी गई। साथ ही, सभी को सावधानी बरतने की समझाइश दी गई।

लाइसेंसधारकों से ही किया जाए लेन-देन

मीटिंग में कफ सिरप कांड के बाद आई फार्मा सेक्टर की वर्तमान परिस्थितियों पर विस्तार से चर्चा हुई। नवनियुक्त अध्यक्ष मूलचंदानी ने सभी सदस्यों को नोटिफिकेशन की जानकारी दी। यह नोटिफिकेशन सेंट्रल ड्रग अथॉरिटी एवं स्टेट ड्रग अथॉरिटी के जरिए जारी किए गए था।

साथ ही यह भी कहा कि रॉ मटेरियल ट्रेड को भी अपनी एक एसओपी (Standard Operating Procedure) तैयार करनी होगी। इसमें अनेक सावधानियों के साथ व्यापार करना होगा। इसमें लूज माल का लेन-देन नहीं होना चाहिए। साथ ही, जीएसटी नंबर एवं ड्रग लाइसेंस नंबर वालों से ही माल खरीदें व बेचें।

ये खबर भी पढ़िए...कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में बड़ा एक्शन, 32 कंपनियों की जांच, 7 में खामियां, 5 पर लगी रोक

दवा के रॉ मटेरियल के साथ टेस्ट रिपोर्ट जरूरी

यह भी कहा गया कि दवा के रॉ मटेरियल के साथ टेस्ट रिपोर्ट देना और लेना जरूरी होगा। बिना परचेज ऑर्डर के माल का लेन-देन न करें। जिनसे भी माल लें और दें, उनके ड्रग लाइसेंस और जीएसटी लाइसेंस की वैलिडिटी चेक करें।

माल स्टोर करते समय सुरक्षा मापदंडों का पालन जरूर करें। अपने-अपने कार्यस्थल पर वैलिड जीएसटी नंबर और ड्रग लाइसेंस नंबर जरूर दिखाएं। जो लोग जीएसटी रिटर्न और ड्रग लाइसेंस का पालन नहीं करते, उनसे माल न लें। माल परिवहन के दौरान सभी डॉक्यूमेंट साथ में रखें।

ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश कोल्ड्रिफ कफ सिरप कांड : दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर हमला, दवा कंपनियों से लिया 945 करोड़ रुपए चंदा

इंदौर में ड्रग डीलर्स एसोसिएशन की बैठक की खबर...

  • जनरल बॉडी मीटिंग: इंदौर के एक होटल में बेसिक डीलर एसोसिएशन की जनरल बॉडी की बैठक हुई, जिसमें जयप्रकाश मूलचंदानी को अध्यक्ष और प्रीतेश जैन को महासचिव चुना गया।

  • छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड पर चेतावनी: बैठक में सदस्यों को छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड से संबंधित सावधानियों और व्यापार में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई।

  • रॉ मटेरियल ट्रेड पर नई गाइडलाइंस: बैठक में रॉ मटेरियल ट्रेड के लिए एसओपी तैयार करने और केवल वैध जीएसटी और ड्रग लाइसेंसधारियों से ही माल खरीदने-बेचने की सलाह दी गई।

  • टेस्ट रिपोर्ट और सुरक्षा मापदंड: दवा के रॉ मटेरियल के साथ टेस्ट रिपोर्ट देना और सुरक्षा मापदंडों का पालन करना अनिवार्य बताया गया।

  • नव नियुक्त कार्यकारिणी: कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में प्रकाश हिंगोरानी, राकेश अजमेरा और कमल बिलाला, सहसचिव कुलबीर सिंह और कोषाध्यक्ष मनीष दावानी नियुक्त किए गए।

ये खबर भी पढ़िए...MP News कफ सिरप कांड: कमलनाथ का एमपी सरकार से सवाल, सरकार ने अबतक क्यों नहीं दिया इलाज का खर्च

फार्मा इंडस्ट्रीज की हो रही है जांच

बताया गया कि पूरे देश में फार्मा इंडस्ट्रीज की जांच हो रही है। इसकी पूरी जानकारी संगठन स्तर पर सभी के साथ शेयर की जाए। इससे हम सभी सदस्य अपडेट रह सकेंगे।

हम विक्रेता हैं, निर्माता नहीं। इसी तर्ज पर, हम जिन डॉक्यूमेंट्स के साथ माल खरीदते हैं, उसी प्रकार से अपने बिलों में मेंशन कर माल को बेचें। फैक्ट्री को माल सप्लाई करने से पूर्व उसका परचेज ऑर्डर अवश्य लिया जाए।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर न्यूज: प्रेस्टीज स्कूल की तीन बसों के ड्राइवर शराब के नशे में मिले, नहीं सुधर रहे ड्राइवर

कार्यकारिणी में यह भी नियुक्त

मूलचंदानी को अध्यक्ष और जैन को महासचिव बनाया गया। इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में प्रकाश हिंगोरानी, राकेश अजमेरा और कमल बिलाला मनोनीत किए गए।

सहसचिव कुलबीर सिंह और कोषाध्यक्ष मनीष दावानी भी नियुक्त किए गए। मीटिंग में सुरेखा, प्रवीण सेठ, अशोक कुकरेजा, पारस शाह, दिनेश बाफना और अन्य सदस्य मौजूद थे।

इनमें नितिन शाह, राकेश कुकरेजा, लालचंद बावसकर, अखिलेश जोशी, तुषार महाजन, दिलीप जयसिंघानी, मुदित जैन, सार्थक जैन, नयन दोषी, मनीष शाह, अनिल चिमनानी और नीरव शाह शामिल थे।

MP News मध्यप्रदेश इंदौर न्यूज कफ सिरप कांड कोल्ड्रिफ कफ सिरप बेसिक डीलर एसोसिएशन छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड
Advertisment