/sootr/media/media_files/2025/01/24/9pR3r2ZxUNISBXigsOSe.jpg)
इंदौर जिले को एक जनवरी से भिक्षावृत्ति मुक्त घोषित किया गया है। भीख देने वाले और मांगने वाले दोनों पर ही प्रतिबंधात्मक धारा लगी है। अब संभवतः देश में पहली बार हुआ है कि भीख मांगने वाले के साथ ही भीख देने वाले भी केस दर्ज हुआ है। एक युवक को 10 रुपए भीख में देना भारी पड़ गया।
इंदौर में भीख मांगने वालों की सूचना देने पर एक हजार रुपए का इनाम
यह हुआ केस
भिक्षावृत्ति उन्मूलन दल अधिकारी फूल सिंह ने बताया कि 21 जनवरी की सुबह सवा दस बजे खंडवा नाका स्थित हनुमान मंदिर पर भीख मांग रही महिला को वाहन एमपी 09 एसजी 4361 के चालक ने भीख में 10 रुपए दिए। दल ने इसका वीडियो बनाया और इस आधार पर भंवरकुआं थाने में गुरुवार को केस दर्ज करा दिया। जिला कलेक्टर ने प्रतिबंधात्मक धारा 163 में आदेश दिए हैं, इसके उल्लंघन पर धारा 223 बीएनएस में केस किया गया।
इंदौर में फिर मिली अमीर महिला भिक्षुक, अलग-अलग पर्स में थे 45 हजार
इधर भीख मांगने पर केस
वहीं सोनाबाई लगातार भंवरकुआं चौराहे पर भीख मांग रही थी, दो बार उसकी ओर से पुत्र मुकेश ने शपथ पत्र दिया। लेकिन फिर वह तीसरी बार पकड़ी गई। इस पर उसके पुत्र पर प्रतिबंधात्मक धारा उल्ल्घंन पर केस दर्ज किया गया।
देश में 2026 तक सभी शहर भिखारी मुक्त होंगे, मध्य प्रदेश के सांची में नहीं है एक भी भिखारी, जानिए क्या आपका शहर भी है इसमें शामिल
अभी तक 22 लोगों को मिली नकद राशि
वहीं भीख मांगने और देने वालों की सूचना देने पर एक हजार रुपए का नकद पुरस्कार भी कलेक्टर द्वारा दिया जा रहा है। इस कड़ी में अभी तक 22 लोगों को एक-एक हजार रुपए दिए जा चुके हैं। यह क्रम लगातार जारी है। जानकारी देने के लिए 9691494951 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- भीख मांगना अपराध, फिर भी बढ़ती जा रही देश में भिखारियों की तादाद, केवल नागपुर चला रहा भिक्षावृत्ति उन्मूलन कार्यक्रम
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक