/sootr/media/media_files/2025/12/03/indore-bhopal-police-commissionerate-crime-control-report-reveals-rise-crime-2025-12-03-12-02-17.jpg)
इंदौर और भोपाल में दिसंबर 2022 में लागू हुई पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था क्राइम कंट्रोल में फेल साबित हुई है। यह खुलासा खुद मध्य प्रदेश विधानसभा में हुए सवाल से हुआ है। यह सवाल पूर्व गृहमंत्री व कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने किया था। इसमें जवाब सीएम डॉ. मोहन यादव ने लिखित में दिया।
एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...
यह था सवाल
बच्चन ने सवाल किया था कि इंदौर और भोपाल में पुलिस कमिश्नरी के पहले क्राइम के क्या रिकॉर्ड थे और कमिश्नरी के बाद क्या आंकड़े हुए। महिला अपराध में क्या स्थिति रही और कितने आरोपी फरार हैं।
पूरी खबर 5 पॉइंट्स में
| |
इंदौर में पुलिस कमिश्नरी के पहले और बाद
दिसंबर 2019 से दिसंबर 2020 के आंकड़े और फिर दिसंबर 2020 से पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद–
कमिश्नरी से पहले | कमिश्नरी के बाद |
पहले चोरी – 1106 वाहन चोरी – 5907 लूट – 125 डकैती – 8 हत्या – 122 | कमिश्नरी के बाद 2490 कमिश्नरी के बाद 12181 कमिश्नरी के बाद 536 कमिश्नरी के बाद 8 कमिश्नरी के बाद 265 |
खबरें ये भी...
इंदौर ट्रक हादसाः क्या किए सुरक्षा उपाय, इंदौर पुलिस कमिश्नर हाईकोर्ट में देंगे जवाब
साढ़े छह लाख में सिपाही भर्ती परीक्षा पास कराने वाले को इंदौर पुलिस ने पकड़ा
भोपाल में पुलिस कमिश्नरी के पहले और बाद में
दिसंबर 2019 से दिसंबर 2020 के आंकड़े और फिर दिसंबर 2020 से पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद–
कमिश्नरी से पहले | कमिश्नरी के बाद |
पहले चोरी – 1704 वाहन चोरी – 2426 लूट – 79 डकैती – 1 हत्या – 92 | कमिश्नरी के बाद 4141 कमिश्नरी के बाद 6465 कमिश्नरी के बाद 205 कमिश्नरी के बाद 2 कमिश्नरी के बाद 179 |
खबरें ये भी...
भोपाल गैस कांड की वो भयानक रात, जब सेकेंड में शहर हुआ तबाह, जानें हादसे का पूरा सच
भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने आईएएस संतोष वर्मा की दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से की शिकायत
महिला अपराध 30 फीसदी बढ़ गए
इसी तरह इंदौर और भोपाल में महिला संबंधी अपराध में भी बढ़ोतरी हुई है। इंदौर में यह 30 फीसदी तो भोपाल में 26 फीसदी बढ़ गए हैं।
महिला अपराध इंदौर में पहले 2952 थे जो पुलिस कमिश्नरी के बाद 7 हजार 569 हो गए। भोपाल में पहले यह 4 हजार 530 थे जो पुलिस कमिश्नरी के बाद चार साल में 1 हजार 794 हो गए। वहीं इंदौर में 474 आरोपी फरार चल रहे हैं और भोपाल में यह संख्या 277 है, जो पुलिस रिकॉर्ड से फरार है। बता दें कि भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र और इंदौर पुलिस कमिशनर संतोष सिंह हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/11/26/mp-goverment-two-year-2025-11-26-16-41-47.jpeg)