/sootr/media/media_files/2025/08/16/indore-bjp-committee-sumit-mishra-2025-08-16-18-33-00.jpg)
Photograph: (The Sootr)
INDORE. इंदौर बीजेपी नगर कार्यकारिणी के गठन को लेकर नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा को झटका मिल गया है। नए प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने इस गठन के लिए पूरी पार्टी को साथ लेकर चलने की मंशा और पारदर्शी तरीके से काम करने के लिए दो-दो आब्जर्वर की नियुक्ति कर दी है, जो सभी से बात करके नाम लेंगे।
इसके पहले आब्जर्वर विवेक जोशी और आशुतोष तिवारी नाम लेने आए थे, लेकिन जब बात चली तो इस दौरान नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा मौजूद रहे। इसकी शिकायत प्रदेशाध्यक्ष के पास पहुंची और फिर दोबारा शनिवार को जोशी और तिवारी इंदौर आए और सुबह से शाम तक बंद कमरे में वन टू वन रायशुमारी करते रहे। इस दौरान सुमित मिश्रा को दूर रखा गया।
विधानसभा चार के विरोध के कारण फिर आना पड़ा
बताया जाता है कि पुरानी रायशुमारी के दौरान मिश्रा आब्जर्वर के साथ चिपके रहे। मिश्रा पर मुहर लगी है कि वह इंदौर तीन विधायक गोलू शुक्ला और इंदौर दो के विधायक रमेश मेंदोला के गुट के हैं। इस पर इंदौर विधानसभा चार की ओर से आपत्ति ली गई कि जब इस तरह से रायशुमारी लेकर काम करना है तो फिर दो और तीन नंबर से ही पूछ लो, हमे क्यों बुलाया जा रहा है। इसके बाद फिर से रायशुमारी के आदेश हुए।
ये भी पढ़ें... एक दिन के लिए खुलता है बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का यह मंदिर, शिथिल हो जाते हैं जंगल के नियम
4 पॉइंट्स में समझें पूरी खबर...👉 सुमित मिश्रा को झटकाः इंदौर बीजेपी नगर कार्यकारिणी के गठन में नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा को बड़ा झटका लगा। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने पारदर्शी तरीके से रायशुमारी करने के लिए दो आब्जर्वर नियुक्त किए। इन आब्जर्वरों ने सुमित मिश्रा को दूर रखते हुए बंद कमरे में रायशुमारी की, जिसके बाद मिश्रा के खिलाफ शिकायतें मिलीं। 👉 विधानसभा चार का विरोधः रायशुमारी में सुमित मिश्रा के जुड़े होने के कारण इंदौर विधानसभा चार ने विरोध जताया। उनका कहना था कि यदि रायशुमारी केवल इंदौर तीन और दो से ही करनी थी, तो उन्हें क्यों बुलाया गया। इस पर फिर से रायशुमारी के आदेश दिए गए। 👉 पदों में बदलाव की कवायदः सुमित मिश्रा ने पार्टी दफ्तर पर नियंत्रण बनाने के लिए कार्यालय मंत्री, कोषाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी पदों में बदलाव की योजना शुरू की। आलोक दुबे को मीडिया प्रभारी, जवाहर मंगवानी को कोषाध्यक्ष और ऋषि सिंह खनूजा की जगह नए मंत्री को लाने की बात हो रही है। 👉 महामंत्री पद पर हो रही जद्दोजहदः नगर कार्यकारिणी के तीन अहम महामंत्री पदों पर चुनाव हो रहे हैं। इसमें विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से कई नाम सामने आए हैं, जैसे भूपेंद्र केसरी, दिनेश वर्मा, महेश कुकरेजा और भरत पारिख आदि। जिन नामों को महामंत्री पद नहीं मिलेगा, उन्हें नगर मंत्री या नगर उपाध्यक्ष के पद पर समायोजित किया जाएगा। |
मिश्रा के आने के बाद से ही कार्यालय पर होने लगी जमावट
दरअसल पार्टी के इंटरनल पत्र में साफ है कि कार्यकारिणी के गठन के दौरान कार्यालय मंत्री, कोषाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी पद पर निरंतरता की जरूरत है और इसलिए इन पर जब तक बहुत जरूरी नहीं हो बदलाव नहीं किया जाए। लेकिन, मिश्रा ने बीजेपी पार्टी दफ्तर पर नियंत्रण के लिए इन तीन पदों पर बदलाव की कवायद शुरू कर दी।
मीडिया प्रभारी के लिए आलोक दुबे फिर सक्रिय हो गए, तो वहीं कोषाध्यक्ष के लिए जवाहर मंगवानी की बात उठने लगी, अभी गुलाब ठाकुर है। वहीं कार्यालय मंत्री के लिए ऋषि सिंह खनूजा की जगह विशाल यादव या सरबजीत गौड़ को लाने की तैयारी है।
ये भी पढ़ें... इंदौर में जीतू पटवारी की आधी चली, चिंटू को शहराध्यक्ष बनवा लिया, लेकिन विरोध पर भी विपिन जिलाध्यक्ष हुए
सभी की नजरें महामंत्री के तीन पदों पर
नगर कार्यकारिणी में सबसे अहम पद तीन महामंत्री के हैं। अभी इन पद पर संदीप दुबे, सुधीर कोल्हे और सविता अखंड़ है। वहीं इस दौड़ में तो वैसे कई नाम है, लेकिन इसमें एक पद एससी वर्ग में जाएगा। इसमें इंदौर विधानसभा एक से इसमें भूपेंद्र केसरी का नाम आया है, वहीं तीन नंबर विधानसभा से दिनेश वर्मा का नाम है।
वहीं माना जा रहा है कि सुधीर कोल्हे अपना पद बनाए रख पाएंगे क्योंकि विधानसभा दो से मेंदोला का नाम है और खुद मिश्रा भी उन्हें चाहते हैं। वहीं एक पद पर सारी जद्दोजहद है और इसमे इंदौर विधानसभा चार का दावा है और वह इसमें महेश कुकरेजा या वीरेंद्र शेंडगे को ला सकते हैं। वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव की ओर से भरत पारिख का नाम है। सांसद शंकर लालवानी विशाल गिदवानी को लाना चाहते हैं।
पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन की ओर से सुधीर देड़गे पसंद है। वहीं विधायक महेंद्र हार्डिया विधानसभा पांच से वासुदेव पाटीदार का नाम दे रहे हैं, तो मधु वर्मा राऊ से गौतम शर्मा का नाम दे रहे हैं। वहीं जीतू जिराती पूर्व विधायक नीलेश चौधरी के लिए लगे हैं, तो मंत्री तुलसी सिलावट का नाम पप्पू शर्मा है। हालांकि यह भी है कि जो नाम महामंत्री में चूक जाएंगे उन्हें 8 नगर मंत्री या 8 नगर उपाध्यक्ष के पद पर समायोजित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें... अमेरिका में रह रही महिला के साथ इंदौर में 50 करोड़ की तुरखिया गोदाम संपत्ति में अजीब धोखाधड़ी, लोक अदालत में फर्जी राजीनामा
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
इंदौर BJP कार्यालय | इंदौर बीजेपी नगराध्यक्ष | बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा | इंदौर BJP नगर कार्यकारिणी | बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल