इंदौर बीजेपी नेता नानूराम कुमावत के यहां पहुंची मुंबई आयकर टीम, जांच जारी

इंदौर में बीजेपी नेता नानूराम कुमावत के यहां आयकर विभाग पहुंची। यह जांच रामी ग्रुप ऑफ होटल्स पर महाराष्ट्र में हुई छापेमारी से जुड़ी है। कुमावत ने रामी ग्रुप से होटल का करार किया है। होटल का संचालन उनके भाई कर रहे हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
bjp-leader-nanuram-kumawat
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. इंदौर बीजेपी नेता नानूराम कुमावत के यहां आयकर विभाग की जांच टीम पहुंची है। आयकर टीम मुंबई से आई है। मामला रामी ग्रुप आफ होटल्स पर महाराष्ट्र में हुए बड़े छापे से जुड़ा है। इसी के तहत इंदौर में भी टीम कुमावत के यहां पहुंची है। 

इस तरह मुंबई से इंदौर पहुंची टीम

आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह मुंबई में रामी ग्रुप ऑफ होटल्स से जुड़े ठिकानों पर छापे मारने शुरू किए थे। इसके तहत मंगलवार को टीम इंदौर भी पहुंची और बुधवार को भी यह जांच की जा रही है। देशभर में 10 से ज्यादा शहरों के 38 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। 

पीथमपुर वॉल्वो-आयशर की वीई कमर्शियल को 168 करोड़ की GST चोरी का नोटिस

एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर क्लिक करें...

कुमावत ने होटल से किया है करार

इंदौर में यह कुमावत ने कनाडिया रोड के पास बड़ा होटल बनाया हुआ है। इसका करार इसी रामी ग्रुप से है। यह रामी तरंग के नाम से है। होटल का संचालन कुमावत के छोटे भाई झंवरलाल कर रहे हैं। इसी के चलते यह टीम होटल, दफ्तर व कुमावत के अन्य ठिकानों पर पहुंची थी। इस होटल के करार को लेकर कुमावत से जानकारी ली गई। द सूत्र से बात करते हुए कुमावत ने कहा कि एक रूटीन जांच थी, जो जानकारी मांगी हमारे द्वारा दे दी गई है।

उज्जैन में लैंड पूलिंग एक्ट पर फिर बिफरे किसान, संगठन ने कहा- निरस्त नहीं किया तो करेंगे बड़ा आंदोलन

महिला वकील ने CJI के कोर्ट में किया हंगामा, सुरक्षाकर्मियों को करना पड़ा बाहर

कारोबारी संजय अग्रवाल पर जीएसटी कार्रवाई

स्टेट जीएसटी विभाग ने पेस्टिसाइड कारोबारी संजय अग्रवाल के निवास और उनकी कंपनियों के कार्यालयों पर छापा मारा है। मंगलवार शुरू हुई कार्रवाई बुधवार को भी जारी थी। संजना पार्क स्कीम 140 में यह कार्रवाई की जा रही है। कंपनियों पर लाखों रुपए की जीएसटी चोरी का आरोप है। 

संजना पार्क स्थित निवास सहित पांच कंपनियों पर एक साथ छापा मारकर कार्रवाई शुरू की। इन कंपनियों नर्मदा ट्रेडर्स, ग्रो रिच एग्रोटेक, सुशील कॉर्पोरेशन की जांच हो रही है। एक टीम बिचौली मर्दाना स्थित अग्रवाल के निवास पर भी गई। कार्रवाई शुरू होते ही टीम ने बंगले में सभी की आवाजाही रोक दी। परिवार के सदस्यों के मोबाइल एक स्थान पर रखवा लिए। ग्रो रिच एग्रोटेक के डायरेक्टर अर्पित कंसल उनके सहयोगी हैं।

मौसम पूर्वानुमान (3 दिसंबर) : मध्यप्रदेश में शीतलहर, महाराष्ट्र और राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना

यह कंपनियों पर जांच

सुशील कॉर्पोरेशन एग्रोकेमिकल, बायोस्टिम्यूलेंट, फर्टिलाइजर और माइक्रोन्यूट्रिएंट उद्योगों के लिए रॉ मटेरियल का निर्माण, निर्यात, आयात, ट्रेडिंग और सप्लाई करती है। कंपनी का कारखाना नायता मुंडला में है।
ग्रो रिच एग्रोटेक पानी में घुलने वाले उर्वरक, सूक्ष्म पोषक तत्व, बायो-स्टिम्यूलेंट, पौध वृद्धि प्रोत्साहक, बायो-पेस्टिसाइड जैसे कृषि उवर्रक का निर्माण करती है। वर्क विस्तार कंपनी को-वर्किंग स्पेस प्रदान करती है।
नर्मदा ट्रेडर्स भी संजय अग्रवाल से जुड़ी हुई फर्म ही है।

मध्यप्रदेश इंदौर GST आयकर विभाग बीजेपी नेता नानूराम कुमावत
Advertisment