/sootr/media/media_files/2025/12/16/indore-bjp-rural-cometti-anounce-2025-12-16-23-15-38.jpg)
Photograph: (the sootr)
INDORE. इंदौर बीजेपी के बड़े नेताओं की आपसी टसल में उलझी बीजेपी ग्रामीण जिला कमेटी आखिरकार मंगलवार 16 दिसंबर को घोषित हो गई। इसमें मंत्री तुलसी सिलावट खासे भारी पड़े हैं और अपने कई समर्थकों को उन्होंने जगह दिलवाई है। वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय,विधायक उषा ठाकुर के समर्थकों को भी तवज्जो मिली है।
लेकिन मनोज पटेल के समर्थक इतनी जगह नहीं पा सके हैं। कारण है कि जिलाध्यक्ष श्रवण चावड़ा भी खुद देपालपुर से हैं, ऐसे में उन्होंने भी अपने करीबियों को जगह दी है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल जी की सहमति से भाजपा जिला इंदौर ग्रामीण के पदाधिकारियों की घोषणा की जाती है।@Hkhandelwal1964pic.twitter.com/aYrLEtCx1y
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) December 16, 2025
महामंत्री के तीन अहम पद इनके समर्थक
महामंत्री पद पर अंतदयाल है। इनका नाम ग्रामीण जिलाध्यक्ष के लिए मंत्री सिलावट ने बढ़ाया था लेकिन तब बात नहीं बनी तो अब महामंत्री पद पर समायोजन हुआ है। रामस्वरूप गेहलोत भी महामंत्री बने हैं जो राउ विधायक मधु वर्मा के करीबी है और विधानसभा संयोजक भी रहे हैं। यह श्रवण चावड़ा के भी करीबी है।
अंतर दयाल और गेहलोत दोनों ही कलौता समाज से आते हैं। वहीं तीसरे महामंत्री पूंजालाल निनामा है, जो पूर्व में मंडल अध्यक्ष रहे हैं। संघ पृष्ठभूमि से भी है और विधायक उषा ठाकुर के करीबी है और एसटी वर्ग से हैं।
यह खबरें भी पढ़ें...
हाईकोर्ट के आदेश के बाद इंदौर के डेली कॉलेज मामले में देरी, एक महीने बाद भी अगली तारीख तय नहीं
उफ्फ… ये टशन! इंदौर सीएमएचओ ने दो साल से सीएम हेल्पलाइन खोलकर ही नहीं देखी, एक सस्पेंड
/sootr/media/post_attachments/b761e8d8-57b.png)
उपाध्यक्ष पद के लिए कौन किसका समर्थक
उपाध्यक्ष बनाए गए भारत सिंह चौहान सांवेर से हैं और सिलावट के करीबी है। दिलीप चौधरी भी सांवेर के हैं और सिलावट के ही करीबी है। विनोद जाट मानपुर के होकर सांसद कविता पाटीदार के करीबी है। लीला संतोष पाटीदार मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की करीबी है।
पवन सिंह पटेल देपालपुर से होकर मंत्री विजयवर्गीय और श्रवण चावड़ा के करीबी है। वहीं सत्यनारायण पटेल देपालपुर के होकर मनोज पटेल के समर्थक है। वहीं धर्मेंद्र वर्मा राउ विधानसभा से होकर मधु वर्मा के समर्थक है।
मंत्री पद पर आए नेताओं के यह समीकरण
वहीं मंत्री पद पर आए कुसुम रूपसिंह चौहान श्रवण चावड़ा के करीबी होकर हातोद से हैं। जाालमसिंह सोलंकी, विधायक मनोज पटेल से जुड़े हैं। राजकपुर वर्मा मानपुर के हैं और विधायक ठाकुर से जुड़े हैं। वहीं अजय यादव व अश्विन पटेल पूर्व विधायक जीतू जिराती के समर्थक है। उषा लोकेंद्र सिंह पंवार सांवेर से हैं और मंत्री पद पर घनश्याम पाटीदार को भी जगह मिली है।
यह खबरें भी पढ़ें...
इंदौर मेट्रो पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की सुनी, होगी अंडरग्राउंड
आज नई दिल्ली-वाराणसी में रहेगा सीएम मोहन यादव का दौरा, इंदौर में करेंगे नवीन अस्पताल भवन का भूमिपूजन
बाकी पदों पर यह स्थिति
हेमचंद मित्तल एक बार फिर कोषाध्यक्ष बने हैं और यह पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर के समय से ही इस पद पर थे। कार्यालय मंत्री पर मुकेश जरिया है जो उषा ठाकुर के करीबी है। वहीं मीडिया प्रभारी विनोद चंदानी है जो सांसद शंकर लालवानी से जुड़े हुए हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us