/sootr/media/media_files/2025/08/03/sourabh441-2025-08-03-20-44-44.jpg)
इंदौर में सड़क सुरक्षा को लेकर चल रही सख्ती के बीच एक सोशल मीडिया ब्लॉगर को 10 में हेलमेट किराए पर देना महंगा पड़ गया। ब्लॉगर रोहित मोदी रणजीत हनुमान मंदिर क्षेत्र में एक पोस्टर लेकर खड़ा था, जिसमें लिखा था कि मात्र 10 में हेलमेट किराए पर मिलेगा। लोगों को यह अनोखा तरीका तो पसंद आया, लेकिन जैसे ही मामला पुलिस तक पहुंचा, उसे थाने बुलाकर समझाइश दी गई और बाउंड ओवर की कार्रवाई की गई।
10 रुपए में किराए पर दे रहा था हेलमेट
द्वारकापुरी थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि रोहित मोदी नामक सोशल मीडिया ब्लॉगर रविवार को रणजीत हनुमान मंदिर के पास खड़ा होकर 10 में हेलमेट किराए पर दे रहा था। वह इसका वीडियो बना रहा था और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा था। जब स्थानीय लोगों ने यह गतिविधि देखी तो इसकी सूचना पुलिस को दी।
ये भी पढ़ें... सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों से बंधवाई राखी और दिए गिफ्ट, तीन ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/08/03/helmet2-2025-08-03-20-49-01.jpg)
यह कहा था रील में
यह ब्लॉगर रील में कहते हुए दिखाई दे रहा था कि वह हेलमेट को किराए पर देकर कितना पैसा कमा सकता है। इसके बाद वह अलग–अलग लोगों के वीडियो भी बना रहा था। इस दौरान वह यह भी कहते हुए दिख रहा था कि चार दिन में पैसे डबल। साथ ही वह नो हेलमेट नो पेट्रोल के नियम के बारे में भी बता रहा था। यह भी कहते हुए दिखाई दे रहा था कि इस नियम के कारण लोगों को परेशानी हो रही थी। जिसपर इस ब्लॉगर को पैसे कमाने का बढ़िया आइडिया दिखा। इसके बाद वह कह रहा है कि एक पोस्टर बनाकर वह पेट्रोल पंप के सामने पहुंच जाता है और फिर लोगों को 10 रुपए में हेलमेट किराए पर दे रहा है।
ये भी पढ़ें... इंदौर हाईकोर्ट 10 साल पहले ही नो हेलमेट, नो पेट्रोल के आदेश के खिलाफ याचिका कर चुका खारिज
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/08/03/helmet4-2025-08-03-20-48-20.jpg)
थाने ले जाकर पुलिस ने समझाया
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रोहित को थाने बुलाया और पूछताछ के बाद प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उसे बाउंड ओवर किया गया। यानी भविष्य में ऐसी किसी भी गतिविधि को दोहराने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
बाद में वीडियो बनाकर यह कहा
जब पुलिस ने उस ब्लॉगर को समझाया तो उसने एक और वीडियो शेयर किया। जिसमें उसने ट्रैफिक के नियमों के बारे में जानकारी दी। जिसमें वह कहते हुए दिखाई दे रहा है कि कभी भी शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं, बिना सीट बेल्ट के कार ना चलाएं, रेड सिग्नल को क्रॉस ना करें और बिना हेलमेट के वाहन ना चलाएं। इस तरह से सभी ट्रैफिक रूल्स के फॉलो करो और मैं भी सारे ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करता हूं।
ये भी पढ़ें... MP News: इंदौर में बिना हेलमेट पेट्रोल को लेकर बड़ा विवाद, पंप जलाने की कोशिश, चाकू अड़ाया
पेट्रोल पंपों के बाहर भी वायरल हुए ऐसे वीडियो
इसी तरह के वीडियो हाल ही में पालदा और तेजाजी नगर क्षेत्रों के पेट्रोल पंपों के बाहर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जहां कुछ युवक 10 में हेलमेट किराए पर देते नजर आए। उसके बाद पुलिस और प्रशासन ने इस तरह से सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने वालाें के खिलाफ सख्ती दिखाई है।
कलेक्टर के आदेश का हवाला देकर हुई कार्रवाई
बताया गया कि रोहित मोदी ने कलेक्टर के आदेश को लेकर एक पोस्टर बनाकर सार्वजनिक स्थान पर प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया था। बिना अनुमति सार्वजनिक अभियान चलाने और भीड़ एकत्र करने के चलते पुलिस ने इस पर आपत्ति जताई।
यह खबर भी पढ़ें...भारत का पहला हाई स्पीड टेस्टिंग ट्रैक: कार्य में देरी और हो रहा है ट्रायल प्रभावित
यह होता है बाउंड ओवर?
बाउंड ओवर पुलिस द्वारा दी जाने वाली वह चेतावनी होती है जिसमें व्यक्ति को भविष्य में किसी तरह की अवांछित गतिविधि से दूर रहने के लिए कहा जाता है। यदि वह फिर से वही गतिविधि करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩