/sootr/media/media_files/2025/09/12/sourabh130-2-2025-09-12-19-57-48.jpg)
इंदौर में नर्मदा खंड सेवा संस्थान मगरौन की ओर से तैयार पुस्तक “परिक्रमा कृपा सार” का विमोचन 14 सितंबर 2025 को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत पुस्तक का लोकार्पण करेंगे। इसकी जानकारी प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दी।
मंत्री पटेल की दो बार नर्मदा परिक्रमा
मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बताया कि उन्होंने दो बार नर्मदा की पैदल परिक्रमा की है। पहली परिक्रमा उन्होंने 1994 से 1996 के बीच परम पूज्य गुरुदेव बाबा श्रीजी की सेवा करते हुए पूरी की थी। दूसरी परिक्रमा उन्होंने 2005 में अपनी पत्नी और सहयोगियों के साथ संपन्न की।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/12/rss-2025-09-12-19-53-56.jpg)
यह खबर भी पढ़ें...MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट
पुस्तक में दर्ज 30 साल पुराने लेख
पटेल ने बताया कि यह पुस्तक उनकी पहली परिक्रमा के दौरान लिखे गए समसामयिक लेखों का संकलन है। उस समय जबलपुर में गुरुदेव बाबा श्रीजी के चातुर्मास में उन्होंने ये लेख लिखे थे। उन्होंने कहा “मैंने इस पुस्तक को 30 साल तक छपने नहीं दिया क्योंकि मेरा भाव था कि नर्मदा को बेचना नहीं है। लेकिन अब 65 साल की उम्र में, सहयोगियों के आग्रह पर इसे प्रकाशित किया गया है। इस अवसर को मैं मां नर्मदा का आशीर्वाद मानता हूं।”
यह खबर भी पढ़ें...रायसेन : गोदामों से 291 क्विंटल सरकारी गेहूं हजम, जांच पर परोसी जा रही लीपापोती
जल गंगा संवर्धन अभियान से जुड़ा संकल्प
मंत्री पटेल ने बताया कि जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरुआत की थी, तब उनके मन में विचार आया कि इस अभियान में वह अपनी भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को नदियों का मायका कहा जाता है। इसी विचार के साथ रायसेन जिले के ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल से अभियान की शुरुआत की। अब तक वह 106 नदियों के उद्गम स्थल पर पहुंच चुके हैं। विमोचन के अवसर पर प्रदेश की 108 नदियों के उद्गम स्थलों का पवित्र जल भी प्रस्तुत किया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन के समय में बड़ा बदलाव,देखें नया टाइम टेबल...
आयोजन में कई गणमान्य रहेंगे मौजूद
इस विशेष अवसर पर नर्मदा खंड सेवा संस्थान के अध्यक्ष नरेंद्र बजाज, कोषाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, सचिव गजेंद्र आचार्य सहित अन्य पदाधिकारी और संतजन मौजूद रहेंगे।
यह खबर भी पढ़ें...कब होगी राजस्थान में सफाई कर्मचारी भर्ती : दो बार विज्ञापन हो चुका है निरस्त