/sootr/media/media_files/2025/09/12/mppsc-state-service-exam-2024-final-result-announced-2025-09-12-19-23-39.jpeg)
Photograph: (The Sootr)
INDORE.मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने शुक्रवार की शाम आखिरकार फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इससे पहले आयोग ने बड़ी बैठक कर तय किया था कि वह राज्य सेवा परीक्षा 2024 का रिजल्ट 12 सितंबर 2025, शुक्रवार को ही जारी करेगा। द सूत्र को इसकी पुख्ता जानकारी मिली थी कि 110 पदों के लिए हुई इस परीक्षा की मेरिट सूची किसी भी वक्त जारी हो सकती है। यह 87 फीसदी फार्मूले से हो रहा है।
टॉप 13 में 5 महिलाएं
राज्य सेवा परीक्षा 2024 के जारी हुए रिजल्ट में 13 पद डिप्टी कलेक्टर के थे। इसमें 8 पुरुष और 5 पद महिलाओें के पास गए हैं। मेरिट के आधार पर इनका मेरिट क्रम यह है
1- देवांशु शिवहरे- कुल अंक 953 (1685 अंक में से)
2- ऋषव अवस्थी- 945.50 अंक
3- अंकित 942 अंक
4- शुभम- 913 अंक
5- हर्षिता दवे- 893.75 अंक
6- रूचि जाट- 891 अंक
7- नम्रता जैन- 890 अंक
8- गिरराज परिहार-859.75 अंक
9- स्वर्णा दिवान- 833.75अंक
10- विक्रमदेव सरयम- 765.50 अंक
11- शिवानी सिरमचे-761.50 अंक
12- जतिन ठाकुर- 759.75 अंक
13- हिमांशु सोनी- 716 अंक
दूसरे रेंक आए ऋषव ने इंदौर से की पढ़ाई
दूसरे रैंक पर आए ऋषव देवरी तहसील सागर जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने इंदौर के जीएसीसी से ही बीए और एमए किया। कोविड लॉकडाउन के दौरान देवरी से ही पीएससी की तैयारी शुरू की। यह उनकी पहली मेंस और इंटरव्यू था, जिसमें वह 945.50 अंक लाकर दूसरे स्थान पर आकर डिप्टी कलेक्टर बने हैं। ऋषव ने द सूत्र को बताया कि पिता रिटायर्ड होमगार्ड प्लाटून कमांडर है और मां गृहिणी है।
साहित्य एकडेमी के डायरेक्टर दवे की बेटी डिप्टी कलेक्टर
परीक्षा में महिलाओं में टॉपर और मेरिट में 5वें क्रम पर रही हर्षिता दवे साहित्य एकेडमी की डायरेक्टर डॉ. विकास दवे की बेटी हैं और वह इंदौर की ही हैं। उन्होंने बीए और एमए किया है। मां भी निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। यह उनका दूसरा अटेंप्ट था, पहले में 2023 की प्री थी। इस बार मेंस और इटंरव्यू दोनों दिए और पांचवे पायदान पर आईं।
यहां देखें MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2024 का पूरा रिजल्ट...
इसके इंटरव्यू हो चुके थे पूरे
आयोग इसके इंटरव्यू ले चुका है। कुल110 पदों के लिए सभी काम हो चुके हैं और इसका भी रिजल्ट तैयार है। पूरा सप्ताह आयोग इसी बात का इंतजार करता रहा कि 2023 को लेकर फैसला आ जाए। आखिरकार चैयरमेन डॉ. राजेश लाल मेहरा ने तय किया कि रिजल्ट दिया जाएगा। वैसे पहले 2019 व 2020 के समय हो चुका है, जब कानूनी पेंच के चलते 2020 का रिजल्ट पहले आया था, हालांकि सामान्य प्रशासन विभाग सीनियरटी से ही ज्वाइनिंग देता है और उन्होंने पहले 2019 वालों की हो ज्वाइनिंग दी थी।
ये भी पढ़ें...
राज्य सेवा परीक्षा 2023
सबसे पहले बात कि इसका अंतिम रिजल्ट तैयार है। इस केस के प्री के दो सवालों को लेकर रिट पिटीशन में आयोग के खिलाफ फैसला आया और फिर आयोग रिट अपील में गया। इसे लेकर सभी सुनवाई पूरी हो चुकी है और केवल आर्डर आना है। यह पहले 1 सितंबर और फिर 4 सितंबर को संभावित था, लेकिन नहीं आया। गुरूवार को भी इस संबंध में पीएससी द्वारा अपील की गई है कि फैसला जारी हो जाए। अब केवल शुक्रवार 12 सितंबर पर आस है, यदि इस दिन नहीं आया तो फिर मामला अगले सप्ताह तक टल जाएगा। लिस्टिंग में यह आदेश डिलीवर करने के लिए लिखा हुआ है। यदि यह आयोग के विपरीत नहीं आता है तो फैसला आते ही यह रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसमें 229 पद है।
ये भी पढ़ें...
MP Sarkari Naukri: एमपी के Bsc नर्सिंग वालों के लिए खुशखबरी, MPPSC में निकाली बढ़िया वैकेंसी
ईएसबी शिक्षक वर्ग दो, ग्रुप 4 और ग्रुप 1 के रिजल्ट को लेकर यह कर रहा तैयारी, इंतजार होगा खत्म