/sootr/media/media_files/2025/09/12/mppsc-state-service-exam-results-2023-2024-update-delays-and-key-developments-2025-09-12-12-19-54.jpg)
मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) की राज्य सेवा परीक्षा 2023 और राज्य सेवा परीक्षा 2024 के अंतिम रिजल्ट को लेकर इंतजार लगता बढ़ता जा रहा है। वहीं राज्य सेवा परीक्षा 2025 की मेंस और असिस्टेंट प्रोफेसर 2024 की भर्ती के कई विषयों के रिजल्ट को लेकर भी हजारों उम्मीदवार इंतजार में हैं। इसी के साथ ईएसबी की विविध परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार है। इन सभी को लेकर द सूत्र के पास लगातार मैसेज, फोन आ रहे हैं। दोनों ही जगह अधिकारियों से बात करने के बाद इस मामले में अभी तक यह अपडेट हैं।
MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023
सबसे पहले बात कि इसका अंतिम रिजल्ट तैयार है। इस केस के प्री के दो सवालों को लेकर रिट पिटीशन में आयोग के खिलाफ फैसला आया और फिर आयोग रिट अपील में गया। इसे लेकर सभी सुनवाई पूरी हो चुकी है और केवल आर्डर आना है। यह पहले 1 सितंबर और फिर 4 सितंबर को संभावित था, लेकिन नहीं आया। गुरुवार को भी इस संबंध में पीएससी द्वारा अपील की गई है कि फैसला जारी हो जाए। अब केवल शुक्रवार 12 सितंबर पर आस है, यदि इस दिन नहीं आया तो फिर मामला अगले सप्ताह तक टल जाएगा। लिस्टिंग में यह आदेश डिलीवर करने के लिए लिखा हुआ है। यदि यह आयोग के विपरीत नहीं आता है तो फैसला आते ही यह रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसमें 229 पद हैं।
MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2024
आयोग इसके इंटरव्यू ले चुका है। कुल 110 पदों के लिए सभी काम हो चुके हैं और इसका भी रिजल्ट तैयार है। पूरा सप्ताह आयोग इसी बात का इंतजार करता रहा कि 2023 को लेकर फैसला आ जाए। आयोग कब तक इंतजार करेगा यह साफ नहीं है, लेकिन इस पर फैसला चेयरमैन डॉ. राजेश लाल मेहरा को लेना है। फैसला आने में देरी हुई तो वह इस संबंध में अगले सप्ताह जारी करने का फैसला ले सकते हैं। केवल सीनियरिटी क्रम देखते हुए आयोग पहले 2023 के रिजल्ट जारी करना चाहता है। वैसे पहले 2019 व 2020 के समय हो चुका है, जब कानूनी पेंच के चलते 2020 का रिजल्ट पहले आया था, हालांकि सामान्य प्रशासन विभाग सीनियरिटी से ही ज्वाइनिंग देता है और उन्होंने पहले 2019 वालों की हो ज्वाइनिंग दी थी।
खबर यह भी...MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 के चलते 2024 का भी रिजल्ट रुका, 2025 मेंस केस लिस्ट नहीं होने से सभी उलझे
मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2025
राज्य सेवा परीक्षा 2025 जो 158 पदों के लिए हो रही है। यह प्री के बाद अटक गई है। मेंस 9 जून से होना थी लेकिन परीक्षा नियम 2015 को चुनौती देते हुए दो याचिकाएं दायर हो गई। हालांकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में त्रिपुरा हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ हुई अपील में साफ तौर पर कह दिया है कि आरक्षित वर्ग की छूट ली है तो वह अधिक अंक के बाद भी आरक्षित में ही रहेगा। इसलिए अब यह याचिका वैसे ही बेमानी हो चुकी है। लेकिन समस्या यह है कि इसमें 21 जुलाई के बाद सुनवाई ही नहीं हुई है, इस सुनवाई में ही मेंस शेड्यूल पर हाईकोर्ट मुहर लगाएगा। अब जो नई तारीख केस लिस्टिंग की दिख रही है वह 23 सितंबर है। यानी मामला बहुत ज्यादा लंबा खिंच गया है। यदि 23 सितंबर को हाईकोर्ट सुनवाई कर मेंस शेड्यूल पर ओके करता है तो भी अब यह अक्टूबर अंत और नवंबर के पहले सप्ताह के पहले संभव नहीं होगी। क्योंकि मेंस कराने के लिए कम से कम 35 दिन का समय चाहिए। आयोग के पास भी इंतजार करने के सिवा कोई चारा नहीं है।
असिस्टेंट प्रोफेसर 2024 भर्ती परीक्षा
इसके केवल कुछ ही विषयों के रिजल्ट जारी हुए हैं लेकिन बाकी के नहीं। हाईकोर्ट में चल रहे केस के चलते यह रिजल्ट होल्ड है। इसे लेकर करीब 10 याचिकाएं लगी हैं और हाईकोर्ट ने रिजल्ट पर स्टे दिया है। यह स्टे सभी विषयों पर नहीं है, इसलिए जो विषय प्रभावित नहीं हैं उनके रिजल्ट आयोग ने दे दिए हैं, बाकी होल्ड हैं। इसमें समस्या यह है कि 30 अप्रैल को स्टे के बाद से ही इस केस की सुनवाई नहीं हुई और ना यह अभी तक लिस्टिंग में दिख रहा है। हालांकि पीएससी ने इसे लेकर आवेदन किया है, ताकि वह हाईकोर्ट जल्द सुनवाई कर जैसे ईएसबी को शिक्षक वर्ग टू के रिजल्ट जारी करने की छूट दी है, वैसे ही आयोग को दे दे, बाकी फाइनल रिजल्ट हाईकोर्ट की याचिका के अधीन रहेगा। लेकिन अभी केस लिस्ट नहीं हुआ है।
ईएसबी के रिजल्ट को लेकर यह ताजा अपडेट…
पीएससी की तरह ही दूसरी भर्ती एजेंसी ईएसबी के भी कई रिजल्ट खासकर 10 हजार से अधिक पदों के शिक्षक वर्ग टू रिजल्ट, ग्रुप 4 व ग्रुप 1 के रिजल्ट अटके हैं।
इसी माह में रिजल्ट वर्ग टू का रिजल्ट आएगा
हाल ही में 28 अगस्त को जबलपुर हाईकोर्ट ने ईएसबी के आवेदन पर फैसला देते हुए अंतरिम राहत दी थी कि वह शिक्षक वर्ग टू माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा के 10758 पदों को लेकर रिजल्ट जारी कर सकता है। ईएसबी इस पर काम कर रहा है। ताजा जानकारी फिर यही है कि ईएसबी इसी माह इसका रिजल्ट जारी करेगा। हालांकि यह किस तारीख तक होगा यह अभी साफ नहीं है। लेकिन ईएसबी ने साफ किया है कि यह रिजल्ट इसी माह होगा। इस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार 1.70 लाख उम्मीदवार कर रहे हैं।
ग्रुप 4 व ग्रुप 1 के रिजल्ट पर स्थिति
वहीं एक अहम रिजल्ट ग्रुप 1 सबग्रुप 3 सहायक प्रबंधन, सहायक लेखापाल व अन्य समकक्ष पद का मामला है। यह पीजी उम्मीदवारों के लिए है। परीक्षा मई में हुई थी। इसमें 157 पद हैं। इसका रिजल्ट ईएसबी अगले सप्ताह जारी कर देगा इसकी पूरी संभावना है। माना जा रहा है कि शिक्षक वर्ग टू, ग्रुप 1 और ग्रुप 4 में से सबसे पहले ग्रुप 1 का ही रिजल्ट आएगा और फिर शिक्षक वर्ग टू का और आखिर में इस माह के अंत तक ग्रुप 4 के रिजल्ट देने की तैयारी है। ग्रुप 4 पद सहायक ग्रेड व अन्य की परीक्षा भी मई में हुई थी इसमें 956 पद हैं और इसके रिजल्ट में भी 57 हजार उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं। अभी भी इसमें चार विभागों के शीट आना बाकी हैं, इसके लिए ईएसबी ने तीसरा रिमाइंडर इन विभागों को गुरुवार को ही जारी किया है। यदि यह अगले सप्ताह आ जाता है तो फिर इस माह के अंत तक इसका रिजल्ट संभावित है।