/sootr/media/media_files/2025/11/19/indore-bus-harassment-bad-touch-verma-hans-travels-2025-11-19-12-20-59.jpg)
INDORE. इंदौर की बसों में दहशत थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रशासन और पुलिस कितने भी दावे कर लें, लेकिन ये बसें सड़कों पर लोगों को पहले रौंद रही थीं। अब इनके स्टाफ ड्राइवर-क्लीनर युवतियों को छेड़ रहे हैं।
कुछ दिन पहले ही हंस ट्रैवल्स की बस में छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। वहीं, अब वर्मा ट्रैवल्स की बस में तो नेशनल शूटर के साथ बैड टच की घटना हुई है।
इंदौर-पुणे बस के बीच में हुआ यह
16 नवंबर को रात 12 बजे पुणे से भोपाल जा रही एक शूटर के साथ यह घटना हुई थी। वर्मा ट्रैवल्स की स्लीपर बस में ड्राइवर और दो हेल्पर ने बैड टच किया था। यह घटना इंदौर के राजेंद्रनगर थाने के पास हुई थी।
पुलिस की चेकिंग देखकर शूटर को हिम्मत आई और उसने हेल्परों को पीट दिया। यह घटना बस नंबर एमपी 09 एजी 0336 में हुआ थी। ड्राइवर और हेल्पर घटना के बाद फरार हो गए थे। बाद में पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया था। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि ड्राइवर और कंडक्टर नशे में थे।
हंस ट्रैवल्स में भी हो चुकी ऐसी घटना
हाल ही में 6 नवंबर को हंस ट्रैवल्स की बस में भी छेड़छाड़ का मामला हुआ था। मुंबई-इंदौर रूट की एक बस में युवती के साथ यात्री ने आपत्तिजनक हरकतें की थीं। वहीं इस मामले में भी ड्राइवर और क्लीनर ने आरोपी को रोकने के बजाय उसका साथ दिया था।
घटना का वीडियो सामने आने के बाद राजेंद्रनगर पुलिस ने शून्य पर केस दर्ज किया था। साथ ही, केस बड़वानी जिले को ट्रांसफर किया गया था, क्योंकि छेड़छाड़ वहीं हुई थी। इसमें भी ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार किया था। इनकी जिला कोर्ट बड़वानी से जमानत खारिज हो गई है।
हालांकि, इस वारदात का मुख्य आरोपी किशोर सिंह अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। इस केस में पीड़िता की मां की हिम्मत और सूझबूझ ने अहम भूमिका निभाई है। इन्होंने आधी रात को बेटी का फोन आने पर खुद कार चला कर सेंधवा टोल नाके पहुंच गई थी। इसके साथ ही उन्होंने आरोपियों को भी पकड़वाया था। इसमें पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन, पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे सभी ने उच्च स्तर पर बात कर घटना पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से हो चुकी छेड़छाड़
इंदौर पहले भी इंटरनेशनल लेवल पर शर्मिंदा हो चुका है। 25 अक्टूबर को महिला वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच के दौरान एक अजीब घटना घटी थी। ऑस्ट्रेलिया टीम की दो खिलाड़ी होटल रेडिसन ब्लू से पैदल जा रही थीं और कैफे द नेबरहुड की तरफ जा रही थीं। तभी बाइक पर सवार एक आरोपी अकील ने उन्हें छेड़ा। अकील सफेद शर्ट और काली टोपी पहने हुए था। बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया था।
यह चिंता की बात - कलेक्टर
कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा कि यह चिंता की बात है। बस संचालकों को पहले भी हिदायत दी गई थी कि इस तरह की शिकायतें आती हैं। वे ड्राइवर-क्लीनर का सत्यापन कराएं और नशे में न मिलें। यह गंभीर घटना है। सभी बातें पहले भी बताई गई थीं। इस पर कार्रवाई होगी।
ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश| इंदौर स्कीम 171 के 32 साल से ida से पीड़ित पहुंचे कलेक्टर के पास, भूमाफिया डागरिया, सुराना की भी शिकायतें
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us