/sootr/media/media_files/2025/11/18/indore-bjp-audio-scandal-2025-11-18-21-02-30.jpg)
Indore. इंदौर कांग्रेस के ऑडियो कांड के बाद बीजेपी नेताओं से जुड़ा एक ऑडियो सामने आया है। यह ऑडियो चर्चित पार्षद कमलेश कालरा और MIC सदस्य जीतू यादव (जाटव) के बीच हुआ विवादसे जुड़ा है। इस विवाद के बाद जीतू को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया था। हालांकि उनकी सफाई थी कि कालरा के घर पर उन्होंने किसी को नहीं भेजा।
समर्थक कालरा की बातों से नाराज थे और वही गए थे। बाद में जीतू ने इस मामले में कालरा से खेद भी जता दिया था। लेकिन, कालरा ने इस दौरान समझौते के लिए कुछ शर्तें रखी थीं। इसके लिए कई नेताओं से बात चली थी। इसी मुद्दे से जुड़ी यह रिकॉर्डिंग है।
रिकॉर्डिंग में विधायक गोलू, नगराध्यक्ष मिश्रा के नाम
यह कॉल रिकॉर्डिंग विधायक मालिनी गौड़ के करीबी पार्षद कमलेश कालरा और उनके मित्र नरेंद्र सोनी के बीच है। यह चर्चा सिंधी भाषा में हुई है। इसमें विधायक गोलू शुक्ला, नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा, जीतू यादव, एमआईसी मेंबर मनीष मामा के नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें...जीतू जाटव ने पार्षद कमलेश कालरा के घर जाकर मांगी माफी, कालरा बोले- कोई समझौता नहीं हुआ
क्या है रिकॉर्डिंग में
इस रिकॉर्डिंग में मुख्य तौर पर कालरा, नरेंद्र सोनी से बात कर रहे हैं। कह रहे हैं कि मैंने जीतू यादव से कहा था कि उनके साथ समझौता तभी होगा। जब सचिन जैसवानी, आदर्श सचान, सरिता बहरानी (जो बीजेपी से जुड़े हैं) पर कार्रवाई होगी। यह सभी मेरे घर पर हमला होने पर घर आए थे। सरिता बहरानी और उनका बेटा भी था। मुझे देखकर सचिन और आदर्श भाग गए थे। इनकी गिरफ्तारी हो और पॉक्सो लगे। इसके बिना कोई समझौता नहीं होगा। इस संबंध में विधायक गोलू शुक्ला, एकलव्य गौड़, नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा, मनीष मामा से भी बात हुई है।
ये भी पढ़ें...सिवनी हवाला कांड में SIT की बड़ी कार्रवाई, हॉक फोर्स के डीएसपी समेत चार गिरफ्तार
इस तरह चर्चा चली रिकॉर्डिंग में
कालरा- मैं दूध से शक्कर मिलाने वाला आदमी हूं, फिटकरी डालकर खराब नहीं करता।
कालरा- कल मेरे साथ विधायक गोलू शुक्ला महाकाल चौराहे पर खड़े थे। सामने से सचिन और आदर्श आए। गोलू ने कहा कि इनकी क्या इज्जत है खुद सोचो। मैंने कहा कि जीतू से समझौता हुआ। इसमें यही बात है कि इनको जेल कराना होगा। सरिता बहरानी के बेटे को भी। देखना भाई ऐसा नहीं हो यह रिकॉर्डिंग करके किसी को बता दो।
कालरा- पागल हो क्या ?
कालरा- तेरे पर विश्वास कर रहा हूं और ऐसा मत करना। सुमित मिश्रा का भी दो दिन पहले फोन आया। कहा था समझौता करके खत्म करो। मैंने कहा था कि फेसबुक पर माफी मांग लें। पॉक्सो नहीं लगवाओगे, पार्टी से इन्हें बाहर नहीं करोगे तो मैं समझौता नहीं करूंगा। एकलव्य ने भी यही बात रखी थी कि इन्हें अंदर कराओ।
कालरा- कल भी जीतू यादव पगड़ी में मिला था। बोले भैय्या इसे खत्म करो। मैंने कहा कि जो शर्त बोली थी वह करना होगी। इसके बाद ही समझौता होगा। गोलू शुक्ला का भी फोन आया था कि क्या करना है। मैंने कहा ऑफिस में आकर बहात करूंगा। फोन पर नहीं उनसे भी यही शर्त रखी कि जब तक इन तीनों को अंदर नहीं कराओगे। पॉक्सो नहीं लगवाओ समझौता नहीं करूंगा। गोलू भैय्या ने कहा कि मैं संगठन से बात करता हूं।
कालरा- सुमित मिश्रा के यहां भी गया था एकलव्य के साथ। एकलव्य ने बुलाया था सुमित भैय्या क्या बोल रहे हैं सुन लो। साइड में जाकर बात की थी। मनीष मामा भी साथ थे, उनसे पूछना। मनीष मामा ने कहा था कि इन तीनों ने परेशान किया है। उनके शब्द थे पार्टी से बाहर कराओ। तब सुमित ने कहा था कि संगठन मंत्री आएंगे तो मैं बात करूंगा और आपको बुलाउंगा।
कालरा- ये तो ठीक है कालरा भैय्या लेकिन किसी बेगुनाह को भी परेशान करना सही नहीं है।
ऑडियो पूरा सही, समझौते के लिए यह कहा था- कालरा
यह ऑडियो सही है। मेरी बात हुई है। मेरे घर हुए हमले के दौरान सचिन, आदर्श भी थे। सरिता बहरानी और उनका बेटा भी था। लेकिन इन पर पार्टी से कोई एक्शन नहीं हुई और ना ही केस हुआ। मैंने संगठन पर हर स्तर पर यह बात रखी है। मेरा किसी से कोई समझौता नहीं हुआ है जब तक न्याय नहीं मिल जाता है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us