इंदौर में पार्षदाें से बोले नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, जो भी अच्छा काम करेगा उसको मिलेगी जीतू यादव की जगह

भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में स्पष्ट कहा कि जीतू यादव की जगह महापौर परिषद में जो पार्षद अच्छा प्रदर्शन करेगा। उसी को मौका दिया जाएगा।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Sourabh062
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में पार्षद कमलेर कालरा और एमआईसी सदस्य जीतू यादव के विवाद के बाद से खाली पड़े एमआईसी के पद को भरने की जद्दोजहत शुरू हो गई है। इसके लिए बीजेपी पार्षदों की बैठक में नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने पार्षदों के सामने एक प्रस्ताव भी रख दिया। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि जो भी पार्षद अच्छा काम करेगा उसे जीतू यादव की जगह निगम परिषद में मौका मिलेगा। 

भाजपा ने बनाई रणनीति

बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में स्पष्ट कहा कि जीतू यादव की जगह महापौर परिषद में जो पार्षद अच्छा प्रदर्शन करेगा उसी को मौका दिया जाएगा। असल में जीतू यादव और कमलेश कालरा के विवाद के बाद से जीतू को एमआईसी मेंबर के पद से हटा दिया गया था और पार्टी से भी हटाया जा चुका है। उसके बाद से ही यह पद खाली पड़ा है। अब इसे भरने की कवायद शुरू हो चुकी है। 

ये भी पढ़ें... 

इंदौर में चौराहों पर पुलिस की चेकिंग में लोगों को शराबी बना रही ब्रेथ एनालाइजर मशीन

इंदौर में SI पिटाई कांड: रहवासी उतरे सड़क पर, पीटने वाली महिलाओं पर गंभीर आरोप

परिषद में शामिल होने का मिलेगा मौका

इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के कार्यकाल के तीन वर्ष 5 अगस्त को पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा एक बड़े कार्यक्रम की तैयारी में है। इसके लिए पार्षदों को सक्रिय कर दिया गया है और उन्हें साफ संकेत दिया गया है कि जो पार्षद बेहतर काम करेगा, उसे महापौर परिषद में शामिल करने का अवसर मिल सकता है।

परिषद में खाली पद पर नजर

बैठक में यह भी स्पष्ट हुआ कि पार्षद कालरा विवाद के बाद हटाए गए जीतू यादव की खाली सीट के लिए अब प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई है। अब यह देखना होगा कि भाजपा नेतृत्व किसे आगे लाता है और किसके पक्ष में महापौर परिषद में जगह बनाने की सहमति बनती है। क्योंकि एमआईसी का जो पद खाली हुआ है वह विधानसभा 2 में आता है। ऐसे में उसे भरा भी विधानसभा 2 के लोगों से ही जाएगा। वहीं, यह भी देखना होगा कि रिक्त हुआ पद कोटे का है। ऐसे में उसी कोटे के तहत किसी पार्षद को मौका दिय जा सकता है। 

3 साल का रिपोर्ट कार्ड रखेंगे पार्षद

महापौर ने कहा कि पार्षदों को जनता के बीच जाना और जनता के सामने अपने काम का रिपोर्ट कार्ड रखना ही चाहिए। साथ ही जनता से अपने काम का आंकलन करवाना, ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इसलिए तीन वर्ष पूरे होने पर हर वार्ड में हर वार्ड का पार्षद जनता के बीच अपने कामों को रखेगा और लोगों के बीच उस काम के आधार पर बीजेपी के पक्ष में बात करेगा। 5 अगस्त को सभी पार्षद अपने-अपने वार्ड में अपने 3 साल का रिपोर्ट कार्ड रखेंगे। शहर में जो भी एतिहासिक कार्य किए गए हैं उन्हें भी जनता के बीच रखेगा।

ये भी पढ़ें... 

इंदौर में फर्जी रजिस्ट्री के खेल में कलेक्टर के आदेश पर अज्ञात पर FIR, अब पुलिस के जिम्मे आरोपी पता लगाना

MP News: एमपी विधानसभा का मानसून सत्र: पहले ही दिन गिरगिट लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक

डिजिटल इंदौर अभियान का प्रचार करें

बैठक में महापौर परिषद के सदस्य और पार्षद शामिल हुए। इसमें यह तय हुआ कि 5 अगस्त को होने वाले आयोजन की तैयारियों में सभी पार्षद तुरंत जुटें। साथ ही ‘डिजिटल इंदौर’ अभियान का अधिकतम प्रचार करने को कहा गया।

कांग्रेस के काम का भी वीडियो बनवाने की बात

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बैठक में पार्षदों से कहा कि जो भी काम कराएं, उसका वीडियो बनाएं और सोशल मीडिया पर साझा करें ताकि जनता को यह पता चले कि विकास कार्य किसके प्रयासों से हो रहे हैं। इसी क्रम में नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के जिन लोगों का काम हम करवाते हैं, उनके भी वीडियो बनाएं। उनसे कहलवाएं कि हमारे सांसद, विधायक और पार्षदों ने ये काम कराए हैं। चुनाव के समय यही वीडियो काम आएंगे।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

 

MP News मध्यप्रदेश इंदौर पार्षद महापौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा