इंदौर केयर सीएचएल अस्पताल ने आयुष्मान के दो मरीजों से ली राशि, भोपाल से नोटिस, मांगा जवाब

इंदौर के केयर CHL अस्पताल पर आयुष्मान योजना के मरीजों से अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगे हैं। दो मामलों में भोपाल से नोटिस जारी हुआ है। साथ ही, पांच दिन में जवाब मांगा गया है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
Amresh Orignal (13)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News In Short

  • इंदौर के केयर सीएचएल अस्पताल ने आयुष्मान कार्डधारक दो मरीजों से लाखों रुपए वसूले हैं।

  • रामस्वरूप नामदेव नामक मरीज से इलाज के नाम पर 1 लाख 98 हजार लिए गए हैं।

  • मरीज पवन जैन से भी आयुष्मान कार्ड होते हुए करीब 2 लाख 99 हजार वसूले गए हैं।

  • भोपाल स्थित आयुष्मान भारत निरामयम ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है।

  • नियम उल्लंघन पर पांच दिन में जवाब देने के निर्देश अस्पताल को दिए गए हैं।

News In Detail

INDORE. इंदौर के बड़े निजी अस्पतालों में शामिल केयर सीएचएल (Convenient Hospital Limited) ने एक बार फिर आयुष्मान मरीजों के साथ धोखाधड़ी की है।

इस मामले में 28 दिसंबर को भी अस्पताल प्रबंधन को सीएमएचओ ने नोटिस दिया था। अब दो मरीजों से हुई धोखाधड़ी को लेकर भोपाल स्थित आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश के जरिए नोटिस जारी किए गए हैं।

इस तरह मरीजों से ली गई राशि

पहले नोटिस में कहा गया है कि रामस्वरूप नामदेव नामक मरीज के पास आयुष्मान कार्ड था। इसके बावजूद उनके उपचार के लिए अनधिकृत रूप से 1 लाख 98 हजार रुपए की राशि वसूली गई।

इसी तरह मरीज पवन जैन से भी उपचार के लिए 2 लाख 99 हजार 999 रुपए की राशि वसूल की गई, जबकि उनके पास भी आयुष्मान कार्ड मौजूद था।

पांच दिन के भीतर जवाब देने के निर्देश

आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश भोपाल के महाप्रबंधक शिकायत शाखा डॉ. अश्विन इंगले ने दो नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में कहा गया है कि संबंधित अस्पताल का आयुष्मान योजना के तहत करार है। इसके बावजूद अस्पताल की ओर से गाइडलाइन के खिलाफ मरीजों से पैसे लेने की शिकायतें मिली हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि नियमों का उल्लंघन किया गया है। नोटिस में अस्पताल को निर्देश दिए गए हैं कि वह पांच दिन के भीतर अपना जवाब पेश करे।

इससे पहले बायपास के लिए ली गई थी राशि

इससे पहले 28 दिसंबर को सीएमएचओ ने केयर सीएचएल अस्पताल को नोटिस जारी किया था। इसमें 76 वर्षीय मरीज से बायपास सर्जरी के लिए राशि लेने का मामला सामने आया था, जबकि उनके पास भी आयुष्मान कार्ड था।

अस्पताल ने मेडिक्लेम के नाम पर राशि ली थी। साथ ही रेडक्रॉस से मदद के लिए 1 लाख रुपए का एस्टीमेट जिला प्रशासन और कलेक्टर के पास भेज दिया गया था। यानी अस्पताल प्रबंधन के जरिए दोहरी राशि वसूली की कोशिश की गई थी। इस पर नोटिस जारी किया गया था।

ये खबर भी पढ़िए...

केयर सीएचएल अस्पताल को नोटिस, आयुष्मान योजना के मरीज से भरवाई राशि, रेडक्रास से भी मांगी मदद

सीएचएल अस्पताल को हैदराबाद के केयर ग्रुप ने 340 करोड़ में खरीदा, एमपी में हॉस्पिटल की सबसे बड़ी डील हुई 

कथावाचक से मिलने के 14 हजार रुपए, जया किशोरी के इंदौर कान्सर्ट से नया ट्रेंड, पांच शहरों में होंगे

इंदौर न्यूज: भिखारी निकला करोड़पति, संपत्ति में 3 मकान, 1 कार, 3 ऑटो, रेडक्रास से भी फ्लेट लिया

इंदौर न्यूज आयुष्मान कार्ड आयुष्मान भारत केयर सीएचएल अस्पताल
Advertisment