मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को इंदौर के चित्तौड़ा में आयोजित श्रीमद्भागवत गौशाला में आयोजित भागवत कथा में शामिल हुए। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने गौमाता की सेवा, गोवंश संरक्षण और नदी जोड़ो अभियान को लेकर श्रद्धालुओं को संबोधित किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने श्रीमद भागवत गौशाला चित्तौड़ा की भूमि को गौशाला के नाम करने की घोषणा की।
भगवान की सेवा के समान है गौसेवा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सनातन संस्कृति का अपना विशेष महत्व है और मनुष्य जीवन का उद्देश्य सत्कर्म करना है। उन्होंने यह भी कहा कि कथा श्रवण के माध्यम से जीवन दर्शन की राह मिलती है, जो हमें सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती है। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से गौमाता की सेवा की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि यह भगवान की सेवा के समान है।
महाराज का सेवाभाव प्रशंसनीय और वंदनीय
मुख्यमंत्री ने संत श्री कमल किशोर नागर महाराज की सराहना की, जो गौ सेवा के प्रति समर्पित होकर निस्वार्थ भाव से गौमाताओं का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराज के प्रयासों से मालवा, निमाड़, और आदिवासी अंचल सहित प्रदेश भर में गौ पालन का दायित्व निभाया जा रहा है, जो बहुत ही प्रशंसनीय और वंदनीय है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि भगवत गीता के संदेश की ओर इशारा करते हुए कहा कि गीता से हमें कर्म के प्रति प्रेरणा मिलती है और यह आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति ऐसे सदकर्म करें, जिससे उनकी भावी पीढ़ी पुण्य के मार्ग पर चले और मनुष्य जीवन सार्थक बने।
अब गौशाला के नाम होगी भूमि
मुख्यमंत्री ने श्रीमद भागवत गौशाला को लेकर भी अहम घोषणा की। उन्होंने कहा कि चित्तौड़ा में स्थित श्रीमद भागवत गौशाला की भूमि को अब गौशाला के नाम करने का निर्णय लिया है। यह गौशाला संत श्री कमल किशोर नागर जी द्वारा निस्वार्थ रूप से चलाई जा रही है, और उनकी इस निस्वार्थ सेवा की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि संत श्री द्वारा गौशाला संचालन के साथ-साथ समाज के लिए कई आदर्श स्थापित किए जा रहे हैं, जो समाज को एक नई दिशा देने का काम कर रहे हैं।
क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की जेल, जानें किस मामले में हुई सजा
नदी जोड़ो अभियान की दी जानकारी
सीएम मोहन यादव ने प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के प्रयासों की भी सराहना की और बताया कि प्रदेश में नदी जोड़ो अभियान विकास को नई दिशा देने का कार्य करेगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 दिसंबर को केन-बेतवा नदी जोड़ो अभियान की शुरुआत करने को लेकर कहा कि इस अभियान के माध्यम से लगभग 25 जिलों के बड़े हिस्से में सिंचाई का रकबा बढ़ेगा, जिससे मालवा और बुंदेलखंड क्षेत्र में विकास की नई दिशा मिलेगी।
गोवंश पालन और दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहन
सीएम मोहन यादव ने गोवंश पालन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विशेष प्रयासों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 313 ब्लॉकों के प्रत्येक गांव में जहां 500 से ज्यादा गोवंश होंगे, वहां वृंदावन गांव बनाकर उन्हें आदर्श गांव के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा 10 से ज्यादा गौ माता पालने वाले पशुपालकों को अनुदान देकर प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि घर-घर गोपालन की परंपरा स्थापित हो।
कर्ज लेने का सिलसिला जारी, मोहन सरकार फिर ले रही 5 हजार करोड़ का लोन
दूध खरीदी पर मिलेगा बोनस
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आने वाले समय में दूध खरीदी पर बोनस दिया जाएगा, जिससे दुग्ध उत्पादन बढ़े और प्रदेश दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सके। इसके अलावा, प्रदेश में गोपालन के प्रति लोगों में रुचि बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
साफा बांधकर सीएम मोहन का सम्मान
कथा के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव का साफा बांधकर सम्मान किया गया और उन्होंने व्यास पीठ का पूजन कर संत श्री कमल किशोर नागर का शॉल भेंट कर अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम में विधायक रमेश मेंदोला, चिंदू वर्मा और श्रीमद भागवत गौशाला चित्तौड़ा के पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में धर्मावलंबी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश की संस्कृति, गौवंश संरक्षण और नदी जोड़ो अभियान के महत्व को बताया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक