इंदौर में कांग्रेस पर भड़के सीएम मोहन यादव, लाशों पर राजनीति करोगे तो इंदौर बर्दाश्त नहीं करेगा

इंदौर में सीएम मोहन यादव ने अमृत 2.0 योजना के पहले चरण का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला किया, खासकर भागीरथपुरा कांड को लेकर।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
AMRUT 2 0 Scheme
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Indore. अमृत 2.0 योजना के पहले चरण के 800 करोड़ के कामों की शुरूआत के लिए इंदौर आए सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस को जमकर सुनाया। भागीरथपुरा कांड को कांग्रेस पर सीएम ने कहा कि लाशों पर राजनीति सही नहीं हैं। इंदौर बर्दाश्त नहीं करेगा। वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बेशर्मों को माफी मांगना चाहिए। विधायक मधु वर्मा बोले जीतू पटवारी साइकिल ही चलाते रह गए। 

News in Short

  1. नर्मदा में अब चौथे चरण के लिए पानी लाने की व्यवस्था अमृत 2.0 के तहत हो रही है।
  2.  इसके पहले चरण के लिए कामों की शुरूआत 14 जनवरी को मकर संक्राति पर सीएम ने की।
  3. सीएम लेकर मंत्री विजयवर्गीय, महापौर भार्गव और विधायक मधु वर्मा ने कांग्रेस को जमकर कोसा।
  4. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार निशाने पर रहे।

News in Detail

इंदौर में नर्मदा के चौथे चरण के तहत 450 एमएलडी की क्षमता को दोगुना कर 900 एमएलडी करने के लिए 2200 करोड़ की अमृत 2 योजना आ रही है। इसके पहले चरण के तहत 800 करोड़ के काम की शुरूआत मकर संक्रांति के पावन मौके पर की गई।

इसमें सीएम मोहन यादव के साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, विधायक गण व अन्य नेता उपस्थित थे। इस दौरान भागीरथपुरा कांड को लेकर कांग्रेस की राजनीति पर और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार द्वारा लगाए गए आरोप कि इंदौर फर्जीवाड़े, दस्तावेज से सफाई में नंबर वन बना, इस पर जमकर हमला हुआ। 

क्या बोले सीएम डॉ. मोहन यादव

सीएम ने कहा कि इंदौर हमेशा नंबर वन रहा है। कठिनाई आई और इसमें सरकार, निगम जो कर सकती थी किया गया। पीड़ा हमारे मन में हैं, लेकिन इस दौर में भी कुछ लोग राजनीति का अवसर ढूंढते हैं। लाशों पर राजनीति करने आओगे तो इंदौर बर्दाश्त नहीं करेगा। राजनीति का यह रास्ता सही नहीं है। बात निकली तो दूर तलक जाएगी।

सीएम ने कहा कि कांग्रेस इतने पाप किए हैं कि गिनाने आए तो सिर के बाल भी कम पड़  जाएंगे। हमारा मन तो सभी को साथ लेकर चलने का है। इंदौर किसी का मोहताज नहीं है। यह इंदौर है, यह हमेशा नंबर वन रहेगा। इंदौर अपने लोगों से, हौंसलों से, विकास से पहचान रखता है। यह किसी का मोहताज नहीं है और हमेशा आगे बढ़ेगा।

CM Mohan Yadav

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जमकर भड़के

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर जमकर गुस्से में दिखे। खासकर कांग्रेस द्वारा यह आरोप कि सफाई में नंबर वन फर्जीवाड़े आए हैं, इस पर जमकर आपत्ति ली।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि रात दो बजे भी महिला सफाईकर्मी शहर की सफाई करती है। इनका माखौल उड़ाते हैं शर्म आना चाहिए। जनभागीदारी से सफाई कर्मियों के कारण नंबर वन आया है। माफी मांगना चाहिए इन बेशर्मों को। एक घटना के कारण बदनामी की जा रही है। इंदौर हमेशा नंबर वन रहा है और रहेगा। इसकी आन,बान, शान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

विधायक बोले- पटवारी ने केवल साइकिल चलाई

राउ विधानसभा के विधायक मधु वर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस जीतू पटवारी पर हमला बोला।  वह इस विधानसभा में दो बार जीते लेकिन दस साल में एक चैंबर नहीं बनवा सके ना लाइट लगवा सके। केवल साइकिल ही चलाते रहे। बीजेपी ने जो काम किया है वह हर कोई देख रहा है। 

महापौर ने कहा, आपदा में अवसर ढूंढा

वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि  बीते दिनों में दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने कष्ट दिया और सीख भी दी। अमृत योजना में पहले 1100 करोड़ का काम प्लान था, लेकिन फिर सीएम डॉ. मोहन यादव के वीजन के चलते इसे वृहद रूप दिया गया। इस योजना में 2400 करोड़ का प्लान किया। सीएम ने मंजूर किया।

आज के पहले पैकेज की शुरूआत भूमिपूजन हो रहा है। चौथा चरण इंदौर आएगा। कुछ लोगों ने आपदा में अवसर ढूंढा, मृतकों में राजनीति की। फर्जीवाड़े से नंबर वन आया। आरोप लगाते हुए भूल गए कि 1 साल तो खुद उनकी सरकार थी। इंदौर हमेशा नंबर वन बने रहेगा। उनके आरोप जनता और सफाईमित्रों का अपमान है। इस अपमान को इंदौर की जनता सहन नहीं करेगी।

काले झंडे दिखाने पहुंचे कांग्रेसी गिरफ्तार 

भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौत को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव को काले झंडे दिखाने कांग्रेसी एयरपोर्ट गए। एयरपोर्ट के अंदर जाते वक्त गिरफ्तार पुलिस ने गिरफ्तार किया। ब्लॉक अध्यक्ष निलेश सेन, शेलू पुखराज सिंह राठौर, राहुल सिंह धाकरे, प्रतीक मित्तल, कमलेश पटेरिया, मिथुन यादव, लीलाधर भाई को गिरफ्तार किया गया

Chief Minister Mohan Yadav

ये भी पढ़ें...

सुप्रीम कोर्ट में इंदौर चंदननगर टीआई इंद्रमणि पटेल के लिए DCP से ऐसे बनी थी ये रिपोर्ट

इंदौर-उज्जैन दौरे पर सीएम मोहन यादव, गुना दौरे पर रहेंगे जीतू पटवारी

सुप्रीम कोर्ट ने इंदौर चंदननगर टीआई को हटाने के दिए आदेश, किसी भी थाने में काम नहीं देने के निर्देश

एमपी पुलिस SI भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र ईएसबी ने किए जारी

सीएम मोहन यादव कैलाश विजयवर्गीय कांग्रेस जीतू पटवारी पुष्यमित्र भार्गव शंकर लालवानी अमृत योजना अमृत 2.0 योजना भागीरथपुरा भागीरथपुरा कांड
Advertisment