ईएसबी ने जारी किए एमपी पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा के प्रवेश पत्र

मध्य प्रदेश में 8 साल बाद हो रही पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के प्रवेश पत्र जारी हो गए हैं। 500 पदों के लिए डेढ़ लाख युवाओं ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है।

author-image
Sanjay Sharma
New Update
ESB released admit cards for MP Police Sub Inspector exam

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. पुलिस सब इंस्पेक्टर और सूबेदार भर्ती परीक्षा के लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। प्रदेश में 8 साल बाद हो रही इस परीक्षा के लिए 1.53 लाख से ज्यादा आवेदकों ने फार्म जमा किए हैं। वहीं हाल ही में ट्रांसजेंडरों को पात्रता दिए जाने के बाद ईएसबी ने उनके आवेदनों के लिए 10 जनवरी तक अलग से पोर्टल खोला था। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद अब अभ्यर्थी और भी जोर-शोर के साथ इस परीक्षा की तैयारियों में जुट गए हैं। 

inshort

1. पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र 10 जनवरी को जारी हुए हैं।
2. सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए 27 अक्टूबर से 10 नवम्बर के बीच फार्म भरे गए थे। 
3. एमपी में आठ साल बाद एसआई भर्ती परीक्षा आने से युवा काफी तैयारियां कर रहे हैं।
4. ईएसबी में इस परीक्षा के लिए डेढ़ लाख से ज्यादा आवेदन जमा कराए गए हैं। 
5. ट्रांसजेंडरों को भी मध्य प्रदेश सरकार ने पुलिस भर्ती में शामिल होने का मौका दिया है।  

यह खबरें भी पढ़ें...

एक्शन में एसीबी : महिला सब इंस्पेक्टर सवा लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी, दो लाख में हुई थी डील

एमपी पुलिस भर्ती: डॉक्टरेट, इंजीनियर और मैनेजमेंट डिग्रीधारी बनना चाहते हैं सब इंस्पेक्टर-सूबेदार

News In Detail 

मध्य प्रदेश पुलिस ने अक्टूबर माह में सब इंस्पेक्टर और सूबेदार भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसके बाद 27 अक्टूबर 2025 से आवेदन जमा करने की शुरूआत की गई थी जिसकी आखिरी तारीख 10 नवम्बर थी। अब कर्मचारी चयन मंडल ने परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं।

500 पदों पर होने वाली यह परीक्षा दो चरणों में पूरी होगी। इसके पहले चरण में प्रारंभिक यानी ऑनलाइन परीक्षा होगी। वहीं दूसरे चरण में मुख्य यानी लिखित परीक्षा और साक्षात्कार लिया जाएगा। दोनों चरणों के आधार पर अभ्यर्थियों की चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी की जाएगी।

पुलिस सब इंस्पेक्टर और सूबेदार भर्ती परीक्षा के लिए कुल 500 पद हैं। इनमें से 472 पद सब इंस्पेक्टर और 28 पद सूबेदार रैंक के लिए रखे गए हैं। परीक्षा में अब तक 1.53 लाख से ज्यादा आवेदन जमा किए गए हैं।

एमपी में पहली बार ट्रांसजेंडरों को मौका 

प्रदेश में पुलिस भर्ती में ट्रांसजेंडरों को पात्रता मिलने के बाद उन्हें भी मौका दिया गया है। इसके लिए कर्मचारी चयन मंडल द्वारा तीन दिन के लिए अलग से पोर्टल ओपन किया गया था जिसका शनिवार को आखिरी दिन था। इसकी अवधि पूरी होने के साथ ही ईएसबी ने पोर्टल पर प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए हैं। अभ्यर्थी अपने आवेदन क्रमांक और अन्य प्रविष्ठियां पूरी कर ईएसबी के पोर्टल से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे। 

यह खबरें भी पढ़ें...

एसआई भर्ती 2021: पेपर लीक पर एक्शन में एसओजी, किया एक और गिरफ्तार

एमपी एसआई भर्ती में उम्र सीमा की छूट के लिए भटक रहे युवा, हाईकोर्ट के आदेश पर पोर्टल खोलने का दिखावा

आठ साल बाद हो रही है एसआई भर्ती परीक्षा 

मध्य प्रदेश में सब इंस्पेक्टर और सूबेदार भर्ती आठ साल बाद हो रही है। इससे पहले साल 2017 में पुलिस विभाग द्वारा सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस बीच हजारों युवा परीक्षा की तैयारियां करते- करते ही ओवरएज होकर परीक्षा की पात्रता से बाहर हो चुके हैं।

वहीं कोरोना संक्रमण के कारण भी इस परीक्षा में तीन साल का विलम्ब हुआ है। इस वजह से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का युवाओं द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। हांलाकि आठ साल बाद आई भर्ती में जितने आवेदन आने की  संभावना जताई जा रही थी संख्या उससे कहीं कम रही है। इससे प्रतिस्पर्धा कम होने से अभ्यर्थियों ने तैयारियां और भी तेज कर दी हैं।

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल मध्य प्रदेश पुलिस नोटिफिकेशन प्रवेश पत्र ऑनलाइन परीक्षा एमपी एसआई भर्ती
Advertisment