एसआई भर्ती 2021: पेपर लीक पर एक्शन में एसओजी, किया एक और गिरफ्तार

राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक और डमी कैंडिडेट रैकेट में अब तक 137 गिरफ़्तारी चुकी हैं। एसओजी की जांच में बड़े खुलासे हो रहे हैं, और कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

author-image
Ashish Bhardwaj
New Update
SI bharti

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur: राजस्थान में 2021 की एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। एसओजी ने  पेपर लीक और डमी कैंडिडेट रैकेट के एक और सदस्य सुनील कुमार बिश्नोई की गिरफ़्तारी की है। अब तक इस मामले में 300 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और जांच लगातार जारी है। 

राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक भर्ती: 1100 पदों पर सरकारी नौकरी का मौका

पेपर लीक मामले में गिरफ्तारी  

एसओजी की जांच के दौरान यह पता चला कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी डालूराम मीणा के स्थान पर डमी अभ्यर्थी हरसनराम देवासी को परीक्षा में बैठाया गया। धोखाधड़ी से उसका चयन किया गया। इस मामले की जयपुर में एफआईआर दर्ज कर जांच की गई। इसमें डालूराम मीणा, हरसनराम देवासी और उनके सहयोगी उम्मेद सिंह पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे और ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिए गए थे।

विधानसभा का बजट सत्र 28 जनवरी से, 11 फरवरी को राजस्थान का बजट पेश होने की संभावना

आरोपी बिश्नोई की गिरफ्तारी

इस मामले में एसओजी ने आरोपी, सुनील कुमार बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। सुनील कुमार जालौर जिले का रहने वाला है।वह वर्तमान में निलंबित द्वितीय श्रेणी अध्यापक है। इससे पहले भी सुनील कुमार शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती 2022 के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका था, जहां उसने डमी कैंडिडेट उपलब्ध कराने के बदले मोटी रकम ली थी।

weather update: एमपी, सीजी और राजस्थान में घना कोहरा और ठिठुरन भरी रहेगी रात

मास्टरमाइंड पोरब कालेर ने खोले राज 

एसओजी की जांच में यह भी सामने आया कि सुनील कुमार का संबंध कुख्यात पेपर लीक मास्टरमाइंड पोरब कालेर से था। पोरब कालेर और उसके गिरोह ने ब्लूटूथ गैंग और स्पाई कैमरों का इस्तेमाल कर कई परीक्षाओं में धांधली की थी। यह खुलासा यह बताता है कि पेपर लीक का रैकेट कितना गहन और कितने बड़े पैमाने पर काम कर रहा था।

5 नहीं, 7 प्रतिशत पानी भी देंगे; राजस्थान डिजिफेस्ट में सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

एफएसएल जांच से मिले पुख्ता सबूत

एसओजी के एडीजी विशाल बंसल ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग से प्राप्त रिकॉर्ड में से 10 ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों के रिकॉर्ड संदिग्ध पाए गए थे। इन दस्तावेजों की गहन जांच के बाद एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) की मदद ली गई। तीन ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों के दस्तावेज, हस्तलेख, और हस्ताक्षरों के नमूनों का मिलान नहीं हो पाया। इस पर संदिग्ध सब इंस्पेक्टरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि इन ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों ने खुद परीक्षा देने के बजाय डमी कैंडिडेट्स से परीक्षा दिलवाई थी। इस मामले में एक डमी अभ्यर्थी को भी गिरफ्तार किया गया, जो वर्तमान में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत था।

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अखबार पढ़ना अनिवार्य, जानें क्यों

एसओजी कार्रवाई 

इस मामले में एसओजी ने अब तक 137 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 69 चयनित सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं। एसओजी का कहना है कि कुछ और ट्रेनी सब इंस्पेक्टर अभी भी जांच के दायरे में हैं और उनकी गिरफ्तारी जल्द हो सकती है।

पेपर लीक का खुलासा : स्पेन से मंगवाए गए स्पाई कैमरे से करवाई नकल, एसओजी ने 4 को दबोचा

भविष्य में होंगे और भी खुलासे

इस पूरे पेपर लीक मामले में जिम्मेदार गिरोह की पहचान भी की गई है, जिसमें कई नामी मास्टरमाइंड्स और ऑपरेटर शामिल हैं। ये गिरोह स्पाई कैमरे और ब्लूटूथ तकनीक का इस्तेमाल करके परीक्षा के दौरान नकल करवा रहे थे। इस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए एसओजी की टीम लगातार जांच में लगी हुई है, जिससे और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

देश में परीक्षा पास नहीं हुई, विदेशी से फर्जी डिग्रियां खरीदीं, एसओजी ने 3 नकली डॉक्टरों को पकड़ा

सरकार की ओर से की गई कार्रवाई

राजस्थान सरकार ने एसओजी की जांच और गिरफ्तारियों पर सरकार का रुख साफ है की इस तरह मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ऐसे धोखाधड़ी के मामलों से निपटने के लिए और कड़े कदम उठाए जाएं

मुख्य बिंदु 

  • राजस्थान एसआई भर्ती 2021 में पेपर लीक और डमी कैंडिडेट रैकेट का खुलासा हुआ है, जिसमें 300 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
  • गिरफ्तार सुनील कुमार बिश्नोई को पहले शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 में डमी कैंडिडेट उपलब्ध कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और अब उसे सब इंस्पेक्टर भर्ती पेपर लीक मामले में भी गिरफ्तार किया गया है।
  • एफएसएल जांच में पाया गया कि तीन ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों के दस्तावेज और हस्तलेख का मिलान नहीं हो सका। इसके बाद इन ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों ने स्वीकार किया कि उन्होंने खुद परीक्षा देने के बजाय डमी कैंडिडेट्स से परीक्षा दिलवाई
राजस्थान लोक सेवा आयोग पेपर लीक मामले में गिरफ्तारी एसआई भर्ती 2021 एसओजी कार्रवाई डमी कैंडिडेट रैकेट
Advertisment