/sootr/media/media_files/2025/12/04/indore-collector-patwari-suspeded-2025-12-04-17-46-29.jpg)
Photograph: (The Sootr)
Indore. इंदौर के महू में जमीन के घपले लगातार सामने आ रहे हैं। अब ताजा मामला करोड़ों की सरकारी जमीन के निजी नाम पर नामांतरण करने का आया है। इसमें फिर इस जमीन के डीम्ड डायवर्सन होने का भी मामला है। इसमें इंदौर कलेक्टर ने प्रांरभिक तौर पर तीन पटारियों को सस्पेंड कर दिया है। इसमें दो महिला पटवारी भी शामिल हैं।
एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर क्लिक करें...
/sootr/media/post_attachments/4b6a87d8-59a.webp)
इन्हें किया गया सस्पेंड
पटवारी निलंबितः राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर शिवम वर्मा ने तीमहू (डॉ. अम्बेडकर नगर) के पटवारी आशीष कटारे, अनिता चौहान और मेघा शर्मा को सस्पेंड किया हैं। आदेश में बताया गया कि इन्होंने अपने कार्य क्षेत्र में राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गंभीर लापरवाही की है।
इन्होंने तहसील महू के ग्राम सांतेर (रसलपुरा) में खसरा नंबर 68/1 एवं 69/1 के राजस्व प्रकरण में गंभीर अनियमितता की है। इसको दृष्टिगत रखते हुए उक्त तीनों पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इन तीनों का मुख्यालय देपालपुर नियत किया गया है।
/sootr/media/post_attachments/3852049c-838.jpg)
यह है पूरा विवाद
यह जमीन 102 साल पहले 1902 में मिशनरी स्कूल के पास थी। अप्रैल 2019 में हाईकोर्ट के आदेश से यह पूरी 24.55 एकड़ जमीन सरकारी घोषित हो गई। सरकारी घोषित होने के बाद भी इसमें से सर्वे नंबर 68/1 व 69/1 की करीब ढाई बीघा जमीन को महू के अधिकारियों ने किसी मांगलीला पिता राजाराम के नाम चढ़ाते हुए निजी कर दिया। जनवरी 2025 में यह डीम्ड डायवर्सन भी गई।
मामला तब खुला जब इस मामले में मसीह समिति सुप्रीम कोर्ट गई तो वहां से आदेश हुए जमीन के लिए वह सिविल कोर्ट में वाद लगाएं। यहां सिविल कोर्ट में वाद लगाने पर यह मामला सामने आया कि इसमें से एक टुकड़ा निजी हो गया। महू कोर्ट ने इसमें यथास्थिति के आदेश दिए। वहीं मामले में कलेक्टर के पास शिकायत हुई इसके बाद प्रारंभिक तौर पर जांच बैठाते हुए कलेक्टर ने तीन पटवारियों को निलंबित कर दिया।
ये भी पढ़ें...
इंदौर नगर निगम MIC सदस्य, नेता प्रतिपक्ष, नेताओं पर ही संपत्ति कर बकाया
इंदौर HC के चंदननगर TI इंद्रमणि पटेल के खिलाफ विभागीय और आपराधिक जांच के आदेश
एमपी में नहीं रुक रहे बाल विवाह, दमोह और राजगढ़ हॉटस्पॉट जिले, चौकाने वाले आंकड़े आए सामने
रायसेन पुल हादसे के बाद एक्शन में एमपी सरकार, MP के 45 खराब पुलों की होगी तत्काल मरम्मत
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us