स्पोर्ट्स टीचर 3 महीने से छात्राओं से कर रहा था बैड टच, सब्र का बांध टूटने पर पीटा और कपड़े फाड़े

इंदौर में सरकारी कॉलेज की छात्राओं ने स्पोर्ट्स टीचर की जमकर पिटाई कर दी, साथ ही कपड़े भी फाड़ दिए। छात्राओं का आरोप है कि टीचर उन्हें तीन महीने से बैड टच कर परेशान कर रहा था। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

author-image
The Sootr
New Update
Indore college girl students beat up sports teacher
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. इंदौर में कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित एक सरकारी कॉलेज की फर्स्ट ईयर की छात्राओं ने अपने स्पोर्ट्स टीचर की जमकर धुनाई कर डाली। टीचर बहाने से छात्राओं को तीन महीने से बैड टच कर परेशान कर रहा था। इस पर छात्राओं ने पहले तो कॉलेज की अन्य महिला टीचर से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से वे निराश हो गईं। इसके बाद सोमवार (17 फरवरी) को टीचर ने फिर उनके साथ गलत हरकत की तो उनका सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे बजरंगियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया तो छात्राओं ने बैड टच करने वाले टीचर की जमकर धुनाई कर डाली। मामले में जूनी इंदौर पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है।

बुरी नीयत से हाथ पकड़ लेते थे टीचर

ओल्ड जीडीसी कॉलेज की फर्स्ट ईयर की छात्राओं ने बताया कि स्पोर्ट्स टीचर रविंद्र सिंह तोमर पिछले तीन महीने से उन्हें परेशान कर रहा था। इसमें वह आते–जाते छात्राओं को बैड टच करता। साथ ही कई छात्राओं को बगैर कारण के ही फोन करके अश्लील बातें करता था। छात्राओं ने आरोप लगाया कि वह कई बार बुरी नीयत से उनका हाथ पकड़ लेता था।

ये खबर भी पढ़ें... इंदौर में SI को पीटने वाले जेल प्रहरी और दोस्त पर फर्जी चढ़ा था पट्टा, नहीं टूटे हाथ-पैर

महिला टीचर से की थी शिकायत

छात्राओं ने बताया कि रविंद्र सिंह की गंदी हरकतों से तंग आकर वे कॉलेज की महिला टीचर के पास शिकायत करने पहुंची थीं। इसके बाद उन्हें उम्मीद थी कि कॉलेज प्रबंधन कोई कार्रवाई करेगा। हालांकि ऐसा हुआ नहीं, रविंद्र सिंह की गंदी हरकतें बंद नहीं हुईं। इससे छात्राओं की उम्मीद कॉलेज प्रबंधन की तरफ से खत्म हो गईं जिससे निराश हो गई थीं। इसी का फायदा उठाकर टीचर रविंद्र के हौसले और बुलंद हो गए थे।

ये खबर भी पढ़ें... MANIT में देर रात हंगामा, छात्रों के दो गुट भिड़े, हालात संभालने पुलिस ने भांजी लाठियां

बजरंग दल कार्यकर्ता की बहन ने बताई घटना

असल में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की बहन भी इसी कॉलेज में पढ़ती है। उसे पीड़ित छात्राओं ने सारी जानकारी दी। इसके बाद छात्रा ने अपने भाई को घटना बता दी। इसके बाद सोमवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कॉलेज में पहुंच गए। इसी दौरान छात्राओं ने भी अपना आपा खो दिया और टीचर की जमकर धुनाई कर डाली। छात्राओं ने पीटते हुए टीचर के कपड़े तक फाड़ डाले। इसी दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जूनी इंदौर पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस जवानों ने मौके पर पहुंचकर बीच–बचाव करते हुए आरोपी टीचर को वहां से हटाया और उसे लेकर थाने आए।

ये खबर भी पढ़ें... इंदौर में कलेक्टर ने एसडीएम के कार्य विभाजन करने के बाद अब बनाए लिंक अधिकारी

थाने पहुंची छात्राएं, लगाए नारे

कॉलेज में पीड़ित छात्राएं इतनी गुस्से में थीं कि बमुश्किल पुलिस जवानों ने उनके कब्जे से आरोपी को छुड़ाया। इसके बाद बड़ी संख्या में छात्राएं वी वॉन्ट जस्टिस का नारा लगाते हुए धड़धड़ाते हुए जूनी इंदौर थाने में पहुंच गईं और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगी। इसी दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता भी नारेबाजी करते हुए थाने पहुंचे और छात्राओं का समर्थन करते हुए पुलिस से एफआईआर करने की मांग रखी। मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

ये खबर भी पढ़ें... इंदौर में सीएम संजीवनी क्लीनिक में लापरवाही, एनेस्थीसिया देने में महिला की मौत

मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स टीचर Indore News इंदौर न्यूज गुड टच और बैड टच इंदौर बजरंग दल छात्राओं से छेड़छाड़ मामला टीचर की पिटाई