इंदौर में कांस्टेबल को तेज रफ्तार डंपर 25 फीट तक घसीटता ले गया, मौत

इंदौर में पुलिस कॉन्स्टेबल को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। बाइक को टक्कर मारने के बाद डंपर कॉन्स्टेबल को करीब 25 फीट तक घसीटता ले गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

author-image
Vishwanath singh
New Update
The Sootr

The Sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में ड्यूटी से लौट रहे एक कांस्टेबल को डंपर ने टक्कर मार दी और उसे 25 फीट तक घसीटते ले गया। इसके बाद ड्रायवर डंपर को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। बताया गया कि कांस्टेबल देवास नाके से अपनी ड्यूटी पूरी करके वापस लौट रहा था। इसी दौरान उसे डंपर ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में हीरानगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

यह है पूरा मामला

इंदौर में पुलिस कॉन्स्टेबल को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। बाइक को टक्कर मारने के बाद डंपर कॉन्स्टेबल को करीब 25 फीट तक घसीटता ले गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ड्राइवर मौके से भाग निकला। हादसा हीरानगर इलाके की स्कीम नंबर 136 में दोपहर करीब 12 बजे हुआ। कॉन्स्टेबल अजय शर्मा ड्यूटी खत्म होने के बाद घर जाने के लिए बाइक से निकले थे। पुलिस डंपर जब्त कर ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।

यह खबर भी पढ़ें...इंदौर में कन्फेक्शनरी व्यापारी गंगवानी एक्सपायरी माल से बना रहा था बच्चों की जैली

पीछे से आ रहे डंपर ने मारी टक्कर

डीसीपी अरविंद तिवारी ने बताया कि अजय की ड्यूटी देवास नाके पर लगी थी। ड्यूटी खत्म होने के बाद वे अपने साथी चयन सिंह के साथ अलग-अलग बाइक पर घर जा रहे थे। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर उन्होंने बाइक में ब्रेक लगाए। इसी दौरान डंपर ने टक्कर मार दी। अजय का परिवार शिवपुरी में रहता है। यहां वह फ्लैट में अकेला रहता था। सुबह 8 से 12 और शाम 4 से 8 बजे तक देवास नाका पर ड्यूटी करता था।

यह खबर भी पढ़ें...यशवंत क्लब के सचिव संजय गोरानी और पूर्व चेयरमैन छाबड़ा के खिलाफ 10 करोड़ का केस

घटना के बाद पुलिस ने नर्सरी कर्मचारी को पकड़ लिया

जिस नर्सरी के सामने हादसा हुआ। उसके कर्मचारी रोहन रुद्र ने बताया कि हादसे के वक्त मैं कस्टमर को पौधे दिखा रहा था। तभी बहुत जोर की आवाज आई। मैं कस्टमर को वहीं छोड़कर तुरंत घटनास्थल की ओर भागा। वहां पहुंचा तब तक ट्रक का ड्राइवर भाग चुका था। वहां मृतक पुलिसकर्मी के साथी पुलिसकर्मी ने मेरी कॉलर पकड़ ली और मुझे थप्पड़ मारने लगे। कहा कि तू ड्राइवर है, तूने ही एक्सीडेंट किया है, कहीं मत जाना। तभी नर्सरी के मालिक भी वहां पहुंचे और उन्होंने मुझे पुलिस से छुड़ाया। 

यह खबर भी पढ़ें...गैंगस्टर हेमंत यादव ने अब शराब कारोबारी की कनपटी पर अड़ाई पिस्टल, मांगी पार्टनरशिप

यह खबर भी पढ़ें...इंदौर के MY में कायाकल्प 2 में 13 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप, EOW का आधा दर्जन डॉक्टरों को नोटिस

 

DEAD dumper constable Indore News MP News एमपी न्यूज हिंदी डंपर पुलिस कांस्टेबल मौत