/sootr/media/media_files/2025/12/05/indore-curewin-pharma-company-under-scrutiny-for-non-herbal-enerzy-powder-2025-12-05-12-45-21.jpg)
Indore News : इंदौर में हर्बल (आयुर्वेदिक) दवाओं के नाम पर एलोपैथी के केमिकल मिलाने के मामले में क्यूरेविन फार्मास्यूटिकल प्रा.लि. कंपनी (Curewin Pharmaceuticals Private Limited) उलझ गई है। रंगवासा स्थित इस कंपनी को लेकर एमपी विधानसभा में गंभीर सवाल उठे हैं। इसपर मंत्री इंदर सिंह परमार ने भी इसकी पोल खोली है।
हर्बल एनर्जी पाउडर की मंजूरी निरस्त
कंपनी द्वारा हर्बल उत्पाद के नाम पर EnerZy पाउडर बेचा जा रहा है। अब यह मामला सामने आया है कि इसमें कई खतरनाक केमिकल मिलाए जा रहे हैं और यह हर्बल नहीं हैं। इस पर मंत्री इंदर सिंह परमार ने विधानसभा में बताया कि इस उत्पाद की मंजूरी अब रद्द कर दी गई है।
कंपनी पर यह लगे हैं आरोप
कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बोस ने विधानसभा में क्यूरेविन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी (Curewin Pharmaceuticals EnerZy powder) के बारे में सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि यह कंपनी, जो इंदौर के रंगवासा तहसील राउ में स्थित है, अमानक और नकली, खतरनाक केमिकल वाले एनर्जी पाउडर को आयुर्वेदिक औषधि के नाम पर बना रही है।
बोस ने यह भी आरोप लगाया कि इस कंपनी के उत्पाद में जिंक ऑक्साइड भी मिला हुआ है। उन्होंने सवाल किया कि क्या इस बारे में कोई जांच की गई है और क्या इसके खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है।
/sootr/media/post_attachments/96e0353d-7e2.png)
मंत्री ने यह दी जानकारी
इस पर मंत्री परमार ने बताया कि कंपनी से उत्पाद की जांच के लिए मेथड ऑफ एनालिसिस (MOA) मांगी गई थी, लेकिन वो नहीं दी गई। इसलिए कंपनी को एनर्जी पाउडर बनाने की मंजूरी फिलहाल रद्द कर दी गई है। इसके साथ ही, इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है और सेंपल लिए गए हैं।
इंदौर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर कलेक्टर ने महू में सरकारी जमीन, निजी करने में दो महिला पटवारी सहित तीन को किया निलंबित
इंदौर नगर निगम MIC सदस्य, नेता प्रतिपक्ष, नेताओं पर ही संपत्ति कर बकाया
इंदौर HC के चंदननगर TI इंद्रमणि पटेल के खिलाफ विभागीय और आपराधिक जांच के आदेश
इंदौर में क्रांतिवीर टंट्या प्रतिमा के पास झंडे पर JAYAS और BJP वनवासी परिषद में बड़ा विवाद
इनकी है कंपनी
इस कंपनी में रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी के अनुसार डायरेक्टर राजेंद्र तारे, संजय विश्वनाथ तिवारी, वीरेंद्र तारे और सिंधु तारे हैं। कंपनी रंगवासा, राउ इंदौर में स्थित है और फार्मा सेक्टर में सक्रिय है।
/sootr/media/post_attachments/d5fb06d8-423.png)
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us