/sootr/media/media_files/2025/09/20/indoor-ranjeet-singh-2025-09-20-14-16-28.jpg)
महिला को होटल और फ्लाइट टिकट बुकिंग का ऑफर करने में उलझे इंदौर के ट्रैफिक डांसिंग कॉप रणजीत सिंह अब उलझ गए हैं। इस मामले में वीडियो आने के बाद उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है। वहीं इस घटना की जांच शुरू होते ही उनके सीने में दर्द उठा और वह शुक्रवार शाम को शैल्बी अस्पताल में भर्ती हो गए। उधर, एक ऑडियो सामने आया है। इसमें वह महिला से राशि मांग रहे हैं।
इधर अस्पताल में भर्ती, फोटो कैसे आई
हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रणजीत का स्वास्थ्य सामान्य है। सवाल यह भी है कि जब वह एडमिट हुए तो उनकी फोटो कैसे आई? क्या उन्होंने खुद की बीमारी प्रचारित करने के लिए किसी से फोटो कराई और फिर इसे ग्रुपों पर डाला, नहीं तो अस्पताल में फोटो कैसे हुई और किसने ग्रुप पर डाली?
ये भी पढ़िए... क्या खत्म होगी रावण दहन की परंपरा? एमपी में ब्राह्मण समाज कर रहा है विरोध
महिला ने खोली रुपए मांगने की पोल
रणजीत की लगातार पोल खोल रही राधिका नाम की युवती ने शनिवार सुबह इंस्टाग्राम पर दो और पोस्ट शेयर की हैं। इसमें वह उन पर महिला से पैसे मांगने के आरोप लगा रही हैं। इसका ऑडियो भी अपलोड किया। राधिका ने शनिवार को वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ये तुम्हारा फेमस सेलेब्रिटी... हाथ जोड़कर पैसे मांग रहा है, किसी और औरत से... ऐसी भीख मांगकर चला रहा था यह अपनी जिंदगी। ऑडियो सुनकर और मजा आया। मुझे यह किसी अन्य महिला ने भेजा है।
ये खबर भी पढ़िए...इंदौर न्यूज: इंदौर ट्रक हादसे में घायल 17 साल की संस्कृति को मुंबई एयरलिफ्ट करेंगे, सीएम डॉ. मोहन यादव के आदेश
आडियों में यह है-
रणजीत- मेरा एक और भाई है। मैंने उनसे अभी कहा कि दोस्त से हेल्प मांगता हूं। क्योंकि पैसे चुकाने हैं। बच्चों की पढ़ाई के लिए एक से 2 लाख रुपए लिए थे। वो पैसे डूब गए। मेरी इमेज खराब हो गई।
युवती- ऐसा क्या काम कर लिया कि आपकी इमेज खराब हो गई?
रणजीत- पैसे बीवी ने उठाए और मायके में दे दिए। उधार चल रहा है मेरा। वो पैसे मेरे बच्चों की फीस के थे। मैं पैसे कहीं से मांगकर लाया था।
युवती- देखिए मुझसे जितनी भी हेल्प होती है, मैं करूंगी आपकी।
रणजीत- आप जो बोलोगी मैं करने को तैयार हूं।
युवती- कोई बात नहीं। जो होगा, आकर बात करेंगे।
रणजीत- आओ... आओ, जरूर। पहले भी उपकार हैं आपके, वह भी चुकाना है। आप आओ, मेरे से जो भी होगा, मैं करूंगा।
ये भी पढ़िए... मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती 2025 की पक्की नौकरी के लिए ये हैं बेस्ट ऑनलाइन कोर्सेस और ऐप्स
ये भी पढ़िए... MP News: एमपी पुलिसकर्मियों के निधन पर परिवार को अब 1 लाख की जगह 5 लाख की मिलेगी मदद
लगातार महिलाएं सामने आने लगीं
एडिशनल कमिश्नर आरके सिंह ने रणजीत को लाइन अटैच के आदेश जारी किए थे। अब लगातार महिलाएं उसके खिलाफ आ रही हैं और मैसेज कर रही हैं। कुछ महिलाओं ने रणजीत पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं सवाल उठ रहे हैं कि 40 हजार रुपए प्रति माह कमाने वाला कांस्टेबल आखिर कैसे किसी महिला के होटल, फ्लाइट का खर्चा उठा सकता था। वहीं यह भी सामने आया है कि प्रसिद्ध होने के बाद वह आयोजनों में जाने के बदले रुपए मांगने लगा था। खासकर स्कूलों से उसने आयोजनों में आने और ट्रैफिक क्लास लेने के बदले में रुपए मांगे थे।