/sootr/media/media_files/2025/09/21/indore-dancing-traffic-cop-ranjeet-singh-medical-reports-normal-2025-09-21-15-53-05.jpg)
Photograph: (The Sootr)
इंदौर के डांसिंग ट्रैफिक कॉप रणजीत सिंह अब विवादित ट्रैफिक कॉप में तब्दील हो चुके हैं। महिला द्वारा उन पर एक के बाद एक लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों ने लाइन अटैच कर दिया है। इस पूरी घटना से विवादों में आने के बाद खबर आई कि रणजीत की तबीयत खराब हो गई। वह शुक्रवार शाम को शैल्बी अस्पताल में भर्ती हो गए। अब इस मामले में द सूत्र को मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार यह पूरी ड्रामा है। वह एकदम स्वस्थ हैं।
रणजीत का ECG सामान्य आया है
द सूत्र को मिली विश्वसनीय जानकारी के अनुसार रणजीत शुक्रवार को चेस्ट पेन की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल में उनके सभी चेकअप हुए और लगातार ECG भी किए गए। उनके सभी ECG एकदम सामान्य और स्वस्थ पुरुष जैसे ही हैं। उनके किसी भी ECG में हृदय रोग संबंधी किसी भी तरह के लक्षण नहीं पाए गए हैं।
कार्डियक यूनिट में नहीं है भर्ती
इसके बाद भी रणजीत ने अस्पताल में ही रहने की मंशा जाहिर की। लेकिन जब रणजीत को कोई दिल की बीमारी ही नहीं थी तो डॉक्टर ने उन्हें कार्डियक ICU में रखने से इंकार कर दिया। इसके बाद उन्हें फिर मेडिकल ICU में रखा गया है। केवल सामान्य जांच के लिए। लेकिन अभी तक किसी भी मेडिकल रिपोर्ट में उनके लिए गंभीर बीमारी के किसी तरह के लक्षण सामने नहीं आए हैं।
खुद भर्ती हुए और फोटो भी खिंचवा कर डाल दी
इस पूरे घटना क्रम के बाद रणजीत की सारी छवि की पोल खुल गई है और वह डांसिंग कॉप की जगह प्ले बॉय की भूमिका में अधिक दिखने लगे हैं। इसके बाद ही उन्होंने पहले खंडन का वीडियो डाला लेकिन इसमें खुद ही माना कि होटल, फ्लाइट के टिकट के ऑफर किए थे लेकिन वह केवल मजाक था। इस पर भी बात नहीं बनी तो वह फिर अधिकारियों की पूछताछ के बाद सीधे अस्पताल में भर्ती हो गए। यहां थोड़ी ही देर में उनके अस्पताल में भर्ती होने की फोटो भी बाहर आ गई। इसे भी अब रणजीत की ही साजिश से जोड़ा जा रहा है, आखिर उनकी फोटो अस्पताल में भर्ती होने की कैसे बाहर आई। वहीं रिपोर्ट में सभी क्लियर आने के बाद अब यह बीमार होकर भर्ती होकर संवेदनाएं अपने पक्ष में करने की नौटंकी अधिक दिख रही है।
ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश: इंदौर के डांसिंग ट्रैफिक कॉप रणजीत को लेकर महिला का एक और वीडियो आया सामने, लताड़ लगाते हुए सुनाई खरी–खोटी
महिला ने कहा था रणजीत 'shame on you'
इंदौर के डांसिंग कॉप रणजीत सिंह को विवाद तब खड़ा हुआ जब एक महिला ने वीडियो वायरल किया। जिसमें उसने रणजीत पर कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि रणजीत ने उसे मैसेज कर कहा है कि आप इंदौर आ जाइए, मैं आपका फ्लाइट और होटल का सारा खर्च उठाऊंगा। इस पर महिला ने रणजीत को जमकर लताड़ लगाई। बाद में रणजीत ने कहा कि यह तोड़ मरोड़कर बात कही गई है, मैं उन्हें जानता भी नहीं हूं, टिकट बुक करने की बात मजाक में कही थी। यह फेमस होने के लिए किया गया है। मैं इसकी शिकायत साइबर क्राइम में कर रहा हूं।
वीडियो जारी कर ऐसे फटकारा था महिला ने
एक महिला का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह ट्रैफिक जवान रणजीत सिंह के लिए कहती नजर आ रही है कि- एक बंदा है, बहुत ही फेमस है। जो कि न्यूज में भी आ चुका है। उसने पहले मुझे एक बार मैसेज किया कि यू आर ए वेरी ब्रेव लेडी, आई सैल्यूट यू। तो मुझे काफी अच्छा लगा। उसने कहा, यार आप इंदौर क्यों नहीं आ जाते। मैं आपकी फ्लाइट का सारा इंतजाम कर दूंगा, होटल बुक कर दूंगा। क्योंकि हमारी दोस्ती है।…मैं तुझे गाली नहीं दे रही। मेरी और तेरी दोस्ती कब हुई। तुम सारे आदमी एक जैसे हो ना। तुमने अगर मेरी स्टोरी पर कुछ लिखा और मैंने थैंक्यू बोल दिया तो दोस्ती हो गई। इसे दोस्ती कहते हैं। अबे यार, शर्म कर। तू फेमस है, तेरी रिस्पेक्ट कर रही हूं। आइंदा से कभी अप्रोच मत करना। शेम ऑन यू।
फिर कुछ और शिकायतें, ऑडियो आया सामने
इसके बाद कई और महिलाओं ने आरोप लगाए कि उन्होंने हमारे साथ भी ऐसी ही हरकतें की हैं। रणजीत को तो सस्पेंड करना चाहिए, ऐसी भी मांग मैसेज में आई। वही रणजीत के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली महिला ने एक के बाद कई वीडियो डाले, फिर एक ऑडियो भी अन्य महिला के साथ का डाला, जिसमें रणजीत रुपए मांग रहा है। महिला ने आरोप लगाए कि रणजीत महिलाओं को बहलाकर रुपए भी मांगता है।
कौन है रणजीत सिंह
इंदौर ट्रैफिक पुलिस (Indore Traffic Police) में पदस्थ जवान रणजीत सिंह डांस करते हुए ट्रैफिक संभालने के लिए काफी फेमस है। वह अपनी अलग तरह की एक्टिविटी के लिए केबीसी में फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के शो में भी जा चुका है। साथ ही पिछले दिनों 'द कपिल शर्मा शो' में भी उसे बुलाया गया था। यही नहीं, उसकी ड्यूटी भी अधिकतर हाई कोर्ट चौराहे पर ही लगती है।