/sootr/media/media_files/2025/05/29/zsFs2Jcv2EAExWOp5Jdf.jpg)
MP News: इंदौर विकास प्राधिकरण ( IDA ) की बोर्ड बैठक 30 मई को होगी। इस बैठक में बड़ा फैसला लिया जाएगा। इसके बाद शहर में 260 करोड़ से अधिक कीमत के फ्लैट, दुकान और प्लॉट बिक्री के लिए आएंगे। बोर्ड सदस्य इस फैसले को मंजूरी देंगे।
इतनी संपत्तियां निकल रही है बिक्री के लिए
आईडीए की बोर्ड बैठक में प्राधिकरण के विविध मल्टी में 604 फ्लैट बिक्री पर मुहर लगेगी। इसके साथ ही 59 दुकान और 24 प्लाट भी बिक्री के लिए निकाले जाएंगे। इन सभी की कीमत 260 करोड़ से ज्यादा की आंकी जा रही है। यह संपत्तियां आईडीए की स्कीम 103,134,155,136 आदि में हैं।
ये खबर भी पढ़िए... रीवा-जबलपुर-पुणे के बीच नई सीधी ट्रेन की सौगात
गाइडलाइन से अधिक कीमत पर बिकती है
अभी तक देखने में आया है कि आईडीए की संपत्तियों को तय गाइडलाइन से अधिक कीमत पर खरीदा जाता है। हाल ही में आईडीए ने एक प्लाट स्कीम 140 में 50 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर के भाव पर निकाला जो चार गुना से अधिक कीमत में सवा दो लाख रुपए प्रति वर्गमीटर में बिका। इसका कारण है कि आईडीए में विकास तेजी से होता है और प्रापर्टी को लेकर कोई विवाद नहीं होते हैं, इंफ्रास्ट्रक्चर और निर्माण क्वालिटी बेहतर होती है। इसके चलते यहां लोग प्रापर्टी लेना पसंद करते हैं।
नवीन योजनाओं में भी काम को मिलेगी मंजूरी
बोर्ड बैठक में नवीन योजनाओं में विकास कार्य तेज करने हेतु कई कार्यों को स्वीकृति मिलेगी। इनमें सड़कें ,पानी की टंकी ,बिजली के कार्य हैं। यह भी फैसला होगा कि TPS योजनाओं में सीवर ट्रीटमेंट हेतु निगम को राशि दी जाएगी। इससे स्कीम में काम में और तेजी आएगी।
ये खबर भी पढ़िए... एमपी में अधिकारी-कर्मचारी तबादलों के विरोध में जा सकते हैं हाईकोर्ट
प्रशासक दीपक सिंह, कलेक्टर सिंह और सीईओ अहिरवार की तिकड़ी
सीएम मोहन यादव के वीजन और आदेश से आईडीए प्रशासक व संभागायुक्त दीपक सिंह के साथ ही कलेक्टर आशीष सिंह और आईडीए सीईओ आरपी अहिरवार की तिकड़ी से हाल के समय में आईडीए के कामों में काफी तेजी आई है। कई फ्लाईओवर एक साथ प्रोजेक्ट किए जा रहे हैं जैसा सीएम ने कहा कि बीआरटीएस हटाकर फ्लाईओवर बनाओ और ट्रैफिक के लिए जहां जरूरत हो वहां भी ब्रिज बनाओ, इस पर काम हो रहा है। इस तरह कन्वेंशन सेंटर, स्टार्टअप पार्क जैसे इंटरनेशनल स्तर के प्रोजेक्ट पर भी काम हो रहा है और साथ ही मास्टर प्लान रोड पर भी लगातार काम किया जा रहा है।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, दोस्तों, परिवारजनों के साथ 🤝 शेयर करें
📢🔄 🤝💬👫👨👩👧👦