INDORE. इंदौर में डीआईजी नारकोटिक्स महेंद्र चंद्र जैन ( DIG Narcotics Mahendra Chandra Jain ) की कार पर हमला हुआ है। पहले उनकी कार को टक्कर मारी गई और फिर युवक टॉमी लेकर कार पर हमला करने दौड़ा, जब यह हुआ तब डीआईजी जैन कार में मौजूद थे। खजराना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।
MP पुलिस आरक्षक भर्ती के फिजिकल टेस्ट की तारीखों में हुआ बदलाव, जानें कारण
इस कार चालक पर हुआ केस
यह घटना शनिवार दोपहर में एमआर 10 पर सी 21 बिजनेस पार्क के पास हुआ। आरक्षक सूरज कार को चला रहा था। शासकीय कार अर्टिगा एमपी 03 ए 8998 वह चला रहे थे और साथ में डीआईजी जैन भी थे। वलेनो कार एमपी 09 सीटी 0463 के वाहन चालक व साथी पर पुलिस ने केस किया है।
IPS अफसरों का प्रमोशन कर भूली सरकार, SP के पद पर जमें हैं DIG
यह हुई थी घटना
स्टार चौराहे के पास वलेनो कार चालक ने कार को दाएं ओर से आकर टक्कर मार दी। इसके बाद जब उस कार को रोका तो उसने कार आगे ख़ड़ी करी और वलेनो कार का ड्राइवर बाहर उतरा और गालियां देना शुरू कर दिया। इसके बाद वह टॉमी लेकर उतरा और कार पर हमला किया, इसमें हेडलाइट फोड़ दी। बाद में कार चालक कार को लेकर भाग गया। जब कार पर हमला हुआ तब डीआईजी जैन कार में ही बैठे थे।
IPS TRANSFERS : तबादले की एक और लिस्ट तैयार, बड़ा सवाल IAS ज्वाइन कर रहे तो IPS क्यों नहीं !
उधर पुलिसकर्मी पर छेड़छाड़ में केस
उधर इंदौर में भंवरकुआं पुलिस ने एक पुलिसकर्मी पर साथी महिला पुलिसकर्मी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में केस दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि आरोपी ने कार में बैठाया और रोककर छेडछाड की। भंवरकुआ थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि शनिवार रात को पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज किया है। आरोपी पुलिसकर्मी सुखदेव पुलिस के रेडियो विभाग में हेड कॉन्स्टेबल है। पीडिता ने बताया कि 21 अक्टूबर को सुखदेव ने कहा कि वह उनके माता-पिता को बस स्टैंड छोड़ देगा। उन्हें छोड़कर घर के लिए रवाना हुए तो वह रास्ता बदलकर भंवरकुआं की ओर ले गया। फिर कार रोक दी और कार का कांच बंद कर बैड टच करने लगा। मेरे चिल्लाने पर उसने तेजी से कार चलाई और मुझे घर छोड़ दिया। मैंने घर जाकर बात बताई औऱ् फिर यह केस कराया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक