इंदौर AIRPORT से पहली बार रीवा और नवी मुंबई के लिए सीधी उड़ानें, विंटर शेड्यूल में 7 नए शहर जुड़ेंगे

इंदौर के यात्रियों को अक्टूबर से एक नई सौगात मिलने जा रही है। इससे न केवल उन्हें अन्य शहरों के लिए सीधी उड़ान मिल सकेगी तो वे कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए भी अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Sourabh (44)
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। आने वाले विंटर शेड्यूल (26 अक्टूबर 2025 से 28 मार्च 2026) में पहली बार शहर से रीवा और नवी मुंबई के लिए सीधी उड़ानों की शुरुआत होगी। इसके साथ ही कुल 7 नए शहरों से इंदौर का सीधा हवाई संपर्क जुड़ जाएगा।

इन शहरों के लिए उड़ानें होंगी शुरू

इंदौर के यात्रियों को अक्टूबर से एक नई सौगात मिलने जा रही है। इससे न केवल उन्हें अन्य शहरों के लिए सीधी उड़ान मिल सकेगी तो वे कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए भी अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। नए गंतव्यों में रीवा, नवी मुंबई, गोंदिया, नासिक, जोधपुर, जम्मू और उदयपुर शामिल हैं। इनमें-

  • रीवा के लिए उड़ान का संचालन अलायंस एयर करेगी।

  • नवी मुंबई के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो दोनों सेवाएं शुरू करेंगी।

  • गोंदिया के लिए स्टार एयर फिर से उड़ानें शुरू करेगी, जो पहले इंदौर से सेवाएं देती थी लेकिन बीच में बंद हो गई थी।

एयरपोर्ट तैयार, एयरलाइंस को अनुमति

एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, सभी एयरलाइंस ने डीजीसीए से आवश्यक अनुमतियां ले ली हैं। अब उड़ान संचालन का फैसला कंपनियां अपनी योजना के अनुसार करेंगी। इस समय इंदौर से 84 उड़ानें संचालित हो रही हैं और नए शेड्यूल में भी सबसे ज्यादा संचालन इंडिगो के पास रहेगा।

ये भी पढ़ें... एमपी के भोपाल से दिसंबर में लखनऊ-पटना के लिए दौड़ेगी वंदेभारत स्लीपर ट्रेन

पर्यटन और कारोबार को बढ़ावा

ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष अमोल कटारिया का कहना है कि अक्टूबर से यात्रा का सीजन शुरू होता है। नए शहरों से सीधा जुड़ाव न केवल पर्यटकों के लिए सुविधाजनक होगा, बल्कि व्यापार और उद्योग को भी गति देगा।

अब इन शहरों से सीधा हवाई संपर्क

नई उड़ानों के बाद इंदौर से पुणे, मुंबई, नवी मुंबई, जयपुर, रायपुर, जबलपुर, बेंगलुरू, हैदराबाद, दिल्ली, अहमदाबाद, गोवा, चंडीगढ़, जम्मू, चेन्नई, जोधपुर, गाजियाबाद, नासिक, उदयपुर, गोंदिया, भुवनेश्वर, लखनऊ, रीवा, नागपुर, कोलकाता और शारजाह के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध होंगी।

ये भी पढ़ें... इंदौर के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के ड्रग स्टोर में अचानक पहुंचे MGM DEAN तो फर्श पर पड़ी मिलीं महंगी दवाइयां

प्रदेश सरकार को देनी होगी जमीन 

इंदौर एयरपोर्ट के पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय स्तर का होने को लेकर रास्ता साफ हो गया है। सांसद शंकर लालवानी ने नागरिक उड्डयन मंत्री किंजारापु राममोहन नायडू से इस संदर्भ में मुलाकात की है। इस पर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि यदि राज्य सरकार जमीन उपलब्ध कराती है, तो केंद्र सरकार इंदौर में एक पूर्ण अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट विकसित कर सकती है।

 सांसद लालवानी ने मंत्री को अवगत कराया कि इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी चर्चा की है और उन्होंने इस पर सैद्धांतिक सहमति जताई है। केंद्रीय मंत्री ने भी बताया कि उनकी इस विषय पर मुख्यमंत्री से बात हो चुकी है और वे इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें... इंदौर का BRTS तोड़ने के लिए नगर निगम ने चौथी बार जारी किया टेंडर, 300 करोड़ लगे थे बनाने में

 

sansad
सांसद शंकर लालवानी ने की नागरिक उड्डयन मंत्री किंजारापु राममोहन नायडू से मुलाकात

एयरपोर्ट पर मल्टीलेयर पार्किंग भी बनेगी

इस बैठक के दौरान सांसद लालवानी ने इंदौर एयरपोर्ट पर लगातार बढ़ती पार्किंग समस्या की ओर भी ध्यान दिलाया। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर पार्किंग की कमी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस पर मंत्री नायडू ने मल्टीलेवल पार्किंग बनाने के प्रस्ताव को तुरंत सहमति दी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

 

मध्यप्रदेश इंदौर रीवा इंदौर एयरपोर्ट मुंबई एयरपोर्ट मंत्री फ्लाइट