/sootr/media/media_files/2025/12/31/former-indore-mayor-malini-gaur-said-it-is-the-fault-of-all-those-responsible-2025-12-31-17-42-33.jpg)
Photograph: (the sootr)
5 पाइंट में समझें पूरी खबर
- भागीरथपुरा कांड: इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से कई लोग बीमार हुए और कुछ की मौत हो गई।
- पूर्व महापौर की प्रतिक्रिया: मालिनी गौड़ ने इस घटना को गंभीर बताते हुए सभी जिम्मेदारों को दोषी ठहराया।
- पुरानी पानी लाइनों की स्थिति: गौड़ ने कहा कि पहले सभी पानी की लाइनें ठीक थीं, अब नए पाइप्स डाले जा रहे हैं।
- मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता: मुख्यमंत्री मोहन यादव को पूरी घटना की जानकारी है, और वह इंदौर आ रहे हैं।
- सहायता राशि: मुख्यमंत्री प्रभावितों से मिलकर परिवारों को सहायता राशि देने का वादा कर रहे हैं।
Indore. इंदौर नगर निगम की महापौर रहते हुए इंदौर को सफाई में नंबर वन बनाने का श्रेय विधायक मालिनी गौड़ को जाता है। इंदौर भागीरथपुरा में हुए गंदे पानी के कांड को लेकर अब पूर्व महापौर व इंदौर विधानसभा चार की विधायक मालिनी गौड़ भी मुखर हुई है। इसमें उन्होंने सभी जिम्मेदारी की गलती बताई है।
यह खबरें भी पढ़ें...
पहले लाइन ठीक थी, पता नहीं क्यों खोदा
गौड़ ने द सूत्र से कहा कि यह बेहद हृद्यय विदारक घटना है। कई बीमार हुए और कई की मौत हो चुकी है। शहर में दूषित पानी को लेकर जो चल रहा है, उस ओर ध्यान देना चाहिए। पहले सबी लाइन दुरूस्थ थी, अब पता नहीं उसे वापस खोद कर नई लाइन डाल रहे हैं। पूरी तरह से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उसी का परिणाम है कि यह स्थिति हो गई है।
शहर पहले क्या था और अब क्या हो गया
पूर्व महापौर ने कहा कि सभी जिम्मेदारों को ध्यान देने की जरूरत है, इसकी मार जनता पर पड़ रही है। सभी लोगों को सोचना चाहिए। किस तरह से शहर को किया था और किस तरह का हो गया है। सभी जिम्मेदारी की इसमें गलती है। मॉनीटरिंग की बहुत जरूरत है और सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। हम जनता के कारण ही जीतते हैं और हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनका ध्यान रखें। यह घटना बहुत गलत हुई है।
यह खबरें भी पढ़ें...
सीएम को सब पता है
विधायक गौड़ ने कहा कि सीएम संवेदनशील है और उन्हें सारी घटना का जानकारी है. वह खुद इंदौर आ ही रहे हैं। वह यहां पर प्रभावितों से मिलेंगे, जिनका निधन हुआ उनके परिजनों से भी मुलाकात करेंगे। सहायता राशि भी उनके द्वारा दी जा रही है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us