जिला कोर्ट ने 6 माह के लिए लगाई रोक, लेकिन SDM राउ ने किराएदार को किया बाहर

इंदौर के एसडीएम कोर्ट ने किराएदार को बाहर निकालने का आदेश दिया, जबकि जिला कोर्ट ने 6 महीने के लिए इस पर रोक लगाई थी। इंदौर कलेक्टोरेट में एसडीएम कोर्ट के एक आदेश से फिर मामला उलझ गया है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-district-court-order-sdm

गोपाल वर्मा, एसडीएम राउ (इंदौर) Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. राजस्व न्यायालय (एसडीएम, तहसीलदार) की कार्यशैली को लेकर हाल ही में हाईकोर्ट ने तीखी टिप्पणी की थी और उनकी कार्यशैली, फैसलों की जांच तक की बात कही थी। लेकिन इसका खास असर इन कोर्ट पर नहीं हुआ है। इंदौर कलेक्टोरेट में एसडीएम कोर्ट के एक आदेश से फिर मामला उलझ गया है।

thesootr

मकान मालिक-किराएदार में यह था विवाद

मामला राउ क्षेत्र में किराएदार मनोज डोंगले और संपत्ति मालिक ओमप्रकाश भाटी के बीच का है। भाटी की संपत्ति पर एक मेडिकल दुकान के लिए डोंगले ने साल 2021 में किरायानामा अनुबंध किया। मूल रूप से यहां पहले अस्पताल था और इसी के साथ बाद में दुकान खुली। अस्पताल बाद में शिफ्ट हो गया। इसके बाद भाटी परिवार ने दुकान खाली करने के लिए कहा। यही विवाद जिला कोर्ट पहुंचा।

ये भी पढ़ें... मध्य प्रदेश में कई जिलों की पुलिस कर रही है नियमों का उल्लंघन

जिला कोर्ट ने यह दिए आदेश

इस मामले में फरवरी 2025 में जिला कोर्ट में प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड सृष्ट अग्निहोत्री ने आदेश दिए। इसमें अस्थाई निषेधाज्ञा जारी की। इसमें था कि प्रतिवादी (यानी संपत्ति मालिक) दुकान 189 फीट पर बल पूर्वक व अवैधानिक रूप से हस्तक्षेप कर बेदखल व बेकब्जा किए जाने का प्रयास न तो स्वयं करेंगे और न ही किसी अन्य से करवाएंगे। यह आदेश प्रकरण के निराकरण तक या 6 माह तक प्रभावशील रहेगा।

ये भी पढ़ें... हाईकोर्ट में आबकारी घोटाले की सुनवाई में नया मोड़, सीनियर वकील की माफी याचिका खारिज

एसडीएम राउ ने कर दिया बेदखल

इस मामले में भाटी परिवार ने भरण पोषण एक्ट के तहत संपत्ति पर कब्जे करने और किराएदार डोंगले को बाहर करने का आवेदन लगाय। इस पर एसडीएम राउ गोपाल वर्मा ने केस चलाते हुए इसमें सुनवाई के बाद डोंगले को बाहर करने का आदेश दिया। आदेश देने के बाद उन्होंने तहसीलदार को भेजकर मौके पर डोंगले को बाहर करवया और कब्जा भाटी परिवार को सौंप दिया। जबकि जिला कोर्ट से इसमें निषेधाज्ञा लागू थी।

ये भी पढ़ें... 

MP: उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, मांगा मिलने समय

MP में गर्मी के तीखे तेवर बरकरार, लेकिन 10 जिलों में होगी बारिश, जानें मौसम का हाल

mp news hindi Indore News SDM SDM Court District Court किराएदार एक्ट