इंदौर के नितिन ने चुनी मौत, सुसाइट नोट में लिखा दर्द, कहा- मत करना शादी

इंदौर में AI इंजीनियर अतुल सुभाष जैसा मामला सामने आया है। इंदौर के युवक ने पत्नी और ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। युवक ने सुसाइड नोट में पत्नी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Indore event photographer hanged himself by writing suicide note
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस जैसा मामला सामने आया है। इंदौर में इवेंट फोटोग्राफर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या से पहले 14 पेज के सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा है। जिसमें अपनी पत्नी और ससुराल वालों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पत्नी और ससुराल के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही सरकार से कानून में बदलाव की अपील है।

जानें पूरा मामला

यह सनसनीखेज घटना बाणगंगा इलाके के यादव नंद नगर से सामने आई है। पुलिस के मुताबिक मृतक नितिन पडियार पुत्र बाबूलाल पडियार (28 वर्ष) इंवेट फोटोग्राफी का काम करता था। सोमवार की रात परिवार के लोगों ने नितिन को फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया था। नितिन ने 14 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें पत्नी और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

MP में अतुल सुभाष जैसा केस, इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर शख्स ने दी जान

सुसाइड नोट में लिखी ये बातें

आत्महत्या करने पहले नितिन ने 14 पेज का एक सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें उसने लिखा मम्मी सुनो, मेरे जाने के बाद तुम रोना मत और न ही किसी को रोने देना। अगर तुम लोग रोओगे तो मुझे मरने के बाद भी तकलीफ होगी। मम्मी, मैं तुम्हारा बेटा बनके वापस आऊंगा। सुसाइड नोट में नितिन ने पत्नी हर्षा शर्मा, सास सीता शर्मा, साली मीनाक्षी और वर्षा शर्मा को मौत के लिए जिम्मेदार बताया है।

पत्नी से तलाक और प्रताड़ना...अतुल की तरह बिजनेसमैन पुनीत ने चुनी मौत

विनती है कानून बदले सरकार

सुसाइड नोट में आगे लिखा कि मैं सरकार से विनती करता हूं कि भारत का कानून बदला जाए। क्योंकि महिलाएं इस कानून का दुरुपयोग कर रही हैं। अगर आपने यह कानून व्यवस्था में बदलाव नहीं तो रोज कई युवा और उनके परिवार उजड़ते रहेंगे।

कोटा में एक और छात्र ने मौत को लगाया गले, 24 घंटे में दूसरी आत्महत्या

एग्रीमेंट बनवाकर शादी करें युवा 

नितिन पडियार ने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि सभी युवाओं से मेरा निवेदन है कि शादी ना करें और अगर करते हैं तो एग्रीमेंट बनाने के बाद ही शादी करें और अगर किसी को यह समझ आए कि मेरे साथ बुरा हुआ है तो मेरे मरने के बाद मुझे न्याय दिलाए और अगर समझ ना आए तो खुद की बारी का इंतजार करें।

नितिन और हर्षा ने की थी लव मैरिज

जानकारी के अनुसार नितिन पडियार ने 5 साल पहले हर्षा नाम की युवती से प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद पत्नी मायके में रह रही थी और कोर्ट में तलाक का मामला चल रहा है। नितिन के परिवार का आरोप है कि पत्नी हर्षा भरण-पोषण के अलावा 30 लाख रुपए डिमांड कर रही थी। 

अतुल सुभाष जैसे आपके आसपास भी हैं, MP के आंकड़े जानकर रह जाएंगे हैरान

लिव-इन में रहने लगे थे नितिन और हर्षा

नितिन की मौत के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिवार ने बताया कि मुताबिक हर्षा इंदौर में पढ़ाई के लिए आई थी जब नितिन से इसकी मुलाकात हुई थी, इसके बाद दोनों में दोस्तों हुई। ये दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों परिवार की बगैर बताए लिव-इन में रहने लगे। फिर शादी कर ली। साल 2023 में हर्षा अपने बेटे को लेकर परिवार से मिलने राजस्थान गई थी। इसके बाद वह लौट इंदौर नहीं आई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

परिवार ने आगे बताया कि एक साल पहले परिवार को नोटिस भेजा गया था। जिसमें नितिन के बड़े भाई सूरज और माता-पिता पर आरोप लगाए थे। केस में समझौते के लिए 30 लाख रुपए की मांगे जा रहे थे। जिसके बाद से नितिन परेशान चल रहा था। नितिन इंवेट फोटोग्राफी का काम करता था। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Indore News इंदौर न्यूज मध्य प्रदेश पत्नी की प्रताड़ना से तंग पति आत्महत्या सुसाइड नोट AI इंजीनियर अतुल सुभाष