/sootr/media/media_files/2025/09/28/indore-garba-2025-09-28-13-24-39.jpg)
Indore. मध्यप्रदेश के इंदौर में गरबों को लेकर विवाद चल रहे हैं। शनिवार (27 सितंबर) रात को बंगाली क्लब द्वारा होने वाले गरबा आयोजन में जमकर विवाद हो गया। आयोजन के दौरान वहां पर ही भगवान बजरंग बली की भी फोटो रखी थी, पास में हनुमान मंदिर भी था और यहां पर नॉनवेज के स्टॉल लगे थे। इसे लेकर विवाद हो गया। वहीं, एक मीडिया समूह द्वारा संचालित अभिव्यक्ति गरबे में भी वर्ग विशेष के लोगों द्वारा नाम बदलकर आने से भी विवाद हो गया।
/sootr/media/post_attachments/5ed2b190-71b.png)
बंगाली क्लब परिसर में हुआ यह
बंगाली क्लब चिड़ियाघर के सामने थाना संयोगितागंज के अंतर्गत आने वाले हनुमान मंदिर परिसर में नवरात्रि महोत्सव के गरबा पांडाल में मांस-मछली की दुकानें लगाकर बेचा जा रहा था। जबकि बंगाली क्लब के अंदर ही हनुमान जी महाराज की मूर्ति विराजमान है, गणेश जी की मूर्ति विराजमान है, शिव पार्वती की मूर्ति विराजमान है। इसके बावजूद भी बंगाली क्लब में मांस-मछली की पार्टी बनाई जा रही थी।
/sootr/media/post_attachments/86208866-787.png)
इसकी जानकारी लगने पर हिंदू जागरण मंच के हिंदूवादी सुमित हार्डिया और उनके साथियों द्वारा बंगाली क्लब में जाकर चेतावनी दी गई कि अगर इस तरह का कृत्य अब कभी हुआ तो ठीक नहीं रहेगा। हिंदूवादियों की इस चेतावनी एवं आंदोलन के बाद हनुमान परिसर में से चिकन, मटन, मछली और नॉनवेज की दुकानें हटा दी गईं।
अभिव्यक्ति गरबे में हुआ यह
/sootr/media/post_attachments/10dec5ca-39e.png)
वहीं, अभिव्यक्ति गरबे को लेकर लक्की रघुवंशी ने पुलिस को शिकायत की कि हामिद राजा ने खुद को राहल बताकर गरबा कार्यक्रम में भागीदारी की। यह लव जिहाद की कोशिश की जा रही थी। इसकी जानकारी लगने पर बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ा, आधार जांच में वह हामिद निकला। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले किया गया। वहीं, शिकायतकर्ता ने इस मामले में आयोजनकर्ताओं पर भी कार्रवाई की मांग की है। अब गरबा विवाद पर शहर में चर्चा शुरू हो गई है।
ये खबर भी पढ़िए...
MP Police Recruitment 2025: एमपी पुलिस ASI भर्ती परीक्षा में अब नहीं कटेगा नंबर, ये रहा पूरा शेड्यूल
इस बार समय से पहले होंगी एमपी बोर्ड की परीक्षाएं, छात्रों को मिलेगा ज्यादा समय, जानें नया शेड्यूल
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us