इंदौर एमवाय चूहा कांड में जयस का आंदोलन जारी, अब दी रविवार को जनआक्रोश महाआंदोलन की चेतावनी

इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों के कुतरने से दो नवजातों की मौत के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। जयस ने इस पर जनआक्रोश आंदोलन शुरू किया है, लेकिन उनकी मांगों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-my-rat-controversy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE: इंदौर एमवाय अस्पताल में चूहों के कुतरने से दो नवजातों की मौत के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। उधर जयस का भी जनआक्रोश आंदोलन एक सप्ताह से जारी है। लेकिन इस मामले में उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके बाद जयस ने अब जनआक्रोश महा आंदोलन की चेतावनी दे दी है। 

जयस ने यह कहा

जयस ने कहा कि न्याय न मिलने और दोषी अधिकारियों पर अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से आम जनता का आक्रोश और गहराता जा रहा है। जयस राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट लोकेश मुजाल्दा ने बताया कि 21 सितम्बर से एमवाय अस्पताल परिसर में धरना दिया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में युवा, समाज के लोग और पीड़ित परिवारजन शामिल होकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। यह आंदोलन पूरी तरह से शांतिपूर्ण, संवैधानिक और अहिंसात्मक तरीके से चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...इंदौर एमवाय अस्पताल में चूहा के कुतरने से नवजातों की मौत पर अब हाईकोर्ट ने खुद लिया संज्ञान, सरकार ने डीन, अधीक्षक को बचाया

ये भी पढ़ें...इंदौर के एमवाय अस्पताल में सफाई का ठेके वाली कंपनी एजाइल के फर्जी होने और 200 करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप

क्रांतिकारी भगत सिंह के जन्मदिन पर करेंगे

मुजाल्दे ने कहा कि 28 सितम्बर को शहीद भगत सिंह जी की जयंती के अवसर पर जयस ने महाआंदोलन का आह्वान किया है। इस दिन प्रदेशभर से हजारों की संख्या में लोग इंदौर पहुंचकर अन्याय के खिलाफ खड़े होंगे और बच्चियों को न्याय दिलाने की लड़ाई को और अधिक ताकत देंगे,इसमें सर्व समाज के संगठन व उनके कार्यकर्ता शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें...इंदौर के एमवाय अस्पताल में दूसरे बच्चे की भी मौत, क्यों न गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज हो?

ये भी पढ़ें...हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : मध्यप्रदेश में होमगार्ड्स का कॉल ऑफ खत्म, अब पूरे 12 माह ड्यूटी और सभी लाभ मिलेंगे

यह है जयस की मांग

जयस की मुख्य मांगों में एमवाय अस्पताल डीन व अधीक्षक सहित दोषी अधिकारियों का तत्काल निलंबन, गैर इरादतन हत्या के तहत एफ आई आर दर्ज और बच्चियों के परिवार को न्याय व उचित मुआवजा, तथा स्वास्थ्य व्यवस्था में व्यापक सुधार शामिल हैं। मुजाल्दे ने कहा कि हम बच्चियों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। जब तक डीन , अधीक्षक सहित जिम्मेदार दोषियों का निलबंन नही होता, उनपर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज नही होता और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार नहीं होता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

एमवाय अस्पताल मध्यप्रदेश इंदौर जयस हाईकोर्ट चूहा
Advertisment