/sootr/media/media_files/2025/09/16/sourabh861-2025-09-16-21-10-08.jpg)
इंदौर के सियागंज बाजार में मंगलवार को सुबह अचानक जीएसटी की टीम ने छापा मार दिया। इसमें 8 के करीब व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई हुई है। इस कार्रवाई में एक बड़ा नाम बीजेपी के व्यापारिक प्रकोष्ठ धीरज खंडेलवाल का भी है। खंडेलवाल की फर्म श्री हरि ट्रेडिंग कंपनी भी है। खंडेलवाल इसे त्योहार के पहले विभाग द्वारा की जाने वाली रूटीन सर्च बता रहे हैं।
इम्पोर्ट का बड़ा कामकाज है व्यपारियों का
सियागंज में जिन व्यापारियों पर छापे की कार्रवाई हुई है, उनके अलावा बाकी के व्यापारियों में भी दहशत का माहौल है। बताया गया कि इस कार्रवाई के लिए लगभग 20 से ज्यादा अफसर पहुंचे हैं। वे व्यापार से संबंधित जानकारी जुटा रहे हैं। यह कार्रवाई एंटी एवेजन विंग के साथ ही सर्कल के अधिकारियों द्वारा मिलकर संयुक्त तौर पर की गई है।
इन पर पड़ा जीएसटी का छापा
जीएसटी की टीम ने सियागंज के जिन व्यापारियों पर कार्रवाई की उनमें मुख्य रूप से श्री हरी ट्रेडिंग कंपनी, महाकाल ट्रेडिंग कंपनी (बादाम), हिंदुस्तान ट्रेडिंग कंपनी, महेश ट्रेडर्स, डीएस ट्रेडर्स (खारक), सुनील ड्रायफ्रूट्स, मां इम्पैक्स (बादाम), राकी काजू, सर्वोतत्म आदि शामिल हैं।
कच्चे में चल रहा ड्रायफ्रूट का कारोबार
सूत्रों के मुताबिक सियागंज में लंबे समय से बिना बिल के काम कर टैक्स चोरी करने की शिकायतें मिल रही थीं। जिसके बाद जीएसटी ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को सुबह छापा मारा है। बताया गया कि छापे की यह कार्रवाई भले ही कुछ व्यापारियों पर की गई हो, लेकिन उनसे जुड़े लोगों व व्यापार करने वाले लोगों की जानकारी भी खंगाली जा रही है। यह मप्र का सबसे बड़ा ड्रायफ्रट का बाजार है और यहां से पूरे मप्र में सप्लाय होती है। यहां अधिकांश कारोबार कच्चे में चलता है और कोई बिलिंग नहीं होती है। पहले भी विभाग द्वारा इस बाजार में कई कारोबारियों पर छापे और सर्वे की कार्रवाई हो चुकी है।
यह खबर भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्टेट के सभी निजी मेडिकल कॉलेजों को भेजा नोटिस... जानें क्या है मामला