MP के 25 जिलों में बारिश का अलर्ट : इंदौर में 19 मिमी गिरा पानी, कई इलाकों में जलभराव

इंदौर में तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। कई इलाकों में गड्ढे में फंसी कारें और जलभराव हुआ। मौसम विभाग ने 25 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि 23 जुलाई से भारी बारिश शुरू होने की आशंका है।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
heavy-rain-flooded

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सोमवार दोपहर इंदौर में तेज बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी भर गया। मौसम विभाग के अनुसार, 19 मिमी (पौन इंच) बारिश दर्ज की गई। कई इलाकों में जलभराव हुआ। खजराना मंदिर के पास एक कार गड्ढे में फंसी। तीन इमली चौराहे के पास पानी भरने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई।

कुछ जिलों में आंधी चलने की भी संभावना 

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश ( MP ) के 25 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में उज्जैन, हरदा, बड़वानी, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, दमोह, शहडोल, श्योपुर, भोपाल, विदिशा, सीहोर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, सिंगरौली समेत अन्य जिले शामिल हैं। इनमें से कुछ इलाकों में हल्की आंधी चलने की संभावना भी जताई गई है।

ये खबर भी पढ़ें...

छात्राओं के सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम में भ्रष्टाचार की फुल डोज, कांग्रेस ने की CBI जांच की मांग

भारी बारिश का दौर 23 जुलाई से होगा शुरू

मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, 21 और 22 जुलाई को कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे दिन का तापमान बढ़ सकता है। हालांकि, 23 जुलाई से प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।

अब तक प्रदेश में औसतन 20.5 इंच बारिश हो चुकी है। निवाड़ी, टीकमगढ़ और श्योपुर जिलों में तो सामान्य से 15% ज्यादा बारिश हो चुकी है। वहीं, ग्वालियर सहित 5 जिले इस समय बेहतर स्थिति में हैं, जहां 80 से 95% तक बारिश हो चुकी है।

इंदौर और उज्जैन संभाग की स्थिति

हालांकि, इंदौर और उज्जैन संभाग बारिश के मामले में सबसे पीछे हैं। इन जिलों में 10 इंच से भी कम पानी गिरा है, जबकि अन्य जिलों में अपेक्षाकृत अधिक बारिश हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें...

2026 से 2031 तक के आईसीसी क्रिकेट इवेंट्स की मेजबानी तय, जानें किस देश को क्या मिला

इंदौर में बारिश की स्थिति

सोमवार को दोपहर के समय इंदौर में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग ने यहां 19 मिमी (पौन इंच) बारिश दर्ज की। बारिश के कारण इंदौर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। खजराना मंदिर के सर्विस रोड पर एक कार गड्ढे में फंस गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। इसी तरह, तीन इमली चौराहे के पास भी पानी भरने के कारण वाहनों की आवाजाही में कठिनाई आई।

ये खबर भी पढ़ें...

गोवा-इंदौर इंडिगो फ्लाइट में लैंडिंग गियर काम नहीं करने की वार्निंग, हवा में चक्कर लगाए, फिर लैंडिंग

अन्य जिलों में बारिश

इंदौर के अलावा सिवनी, उमरिया, बालाघाट, और मंडला में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। सिवनी में 19 मिमी बारिश हुई, जबकि उमरिया और बालाघाट के मलाजखंड क्षेत्र में आधा इंच पानी गिरा। सागर और आसपास के जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रहा।

ये खबर भी पढ़ें...

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जबरन घुसा बीजेपी विधायक का बेटा, रोकने पर कर्मचारी को धमकाया

शेष जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने उज्जैन, हरदा, बड़वानी, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, दमोह, शहडोल, श्योपुर, भोपाल, विदिशा, सीहोर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, और सिंगरौली जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

मप्र में अब तक बारिश की स्थिति 

अब तक मध्यप्रदेश में औसतन 20.5 इंच बारिश हो चुकी है। कुछ जिलों जैसे निवाड़ी, टीकमगढ़, और श्योपुर में सामान्य से 15% अधिक बारिश हो चुकी है। वहीं, ग्वालियर और अन्य 5 जिले इस समय बारिश के मामले में बेहतर स्थिति में हैं, जहां 80-95% बारिश हो चुकी है। इंदौर और उज्जैन संभाग बारिश के मामले में अन्य जिलों से पीछे हैं, जहां 10 इंच से भी कम पानी गिरा है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

मध्यप्रदेश MP मौसम विभाग बारिश का अलर्ट खजराना मंदिर