/sootr/media/media_files/2025/10/02/indore-heavy-vehicle-restriction-protest-transporters-stop-booking-2025-10-02-14-14-13.jpg)
INDORE. इंदौर में हुए भयावह ट्रक हादसे में तीन लोगों की मौत हुई और 12 लोग घायल हुए। इस हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन ने भारी वाहनों के शहर में प्रवेश रोकने के लिए सख्ती की और आदेश दिए। इसका व्यापारियों और ट्रांसपोर्टर्स द्वारा विरोध किया जा रहा है। अब इस मामले में एसोसिएशन ऑफ पार्सल ट्रांसपोर्ट एंड फ्लीट ओनर्स ने बुकिंग बंद करने की घोषणा कर दी है।
यह जारी किया पत्र
एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी और सचिव कपिल शर्मा द्वारा सभी व्यापारी संस्थाओं के नाम पत्र लिखा गया है। इसमें कहा गया है कि पुलिस और प्रशासन द्वारा विविध मार्गों पर सुबह 6 से रात 11 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री कर दी गई है। संस्था द्वारा कुछ मार्गों पर इसे लेकर विरोध दर्ज कराया गया है। इंदौर प्रमुख व्यापारिक केंद्र है। लोहा मंडी क्षेत्र पार्सल गुड्स के परिवहन का बड़ा केंद्र है। नो एंट्री के चलते यह प्रभावित हो रहा है। रात 11 से सुबह 6 बजे की अवधि में यह काम करना संभव नहीं है।
इंदौर में भारी वाहन ट्रक के प्रवेश पर रोक की खबर पर एक नजर
|
अनिश्चितकाल के लिए बुकिंग सोमवार से बंद करेंगे
इंदौर में नो एंट्री के विरोध स्वरूप संस्था के सदस्य स्वैच्छिक रूप से 6 अक्टूबर सोमवार से अपने कार्यालय/गोदाम से माल बुकिंग और डिलीवरी के काम अनिश्चितकाल के लिए बंद करेंगे। जब तक प्रशासन और पुलिस इस एंट्री के प्रावधान को पूर्ववत नहीं करते हैं। नो एंट्री के प्रावधान के तहत काम करना असंभव है। असुविधा के लिए खेद है।
इंदौर की ये खबर भी पढ़िए...
जानिए MP में कहां होगा सबसे बड़ा रावण दहन? इंदौर, भोपाल, उज्जैन में कितने फीट के जलेंगे पुतले
पाकिस्तान के झंडे वाले गुब्बारे लगे बिस्किट पैकेट मामले में इंदौर के सिंघल बंधुओं से पूछताछ