इंदौर नगर निगम के करोड़पति भ्रष्ट बेलदार असलम खान को 70 लाख की गारंटी से मिलेगी 2 करोड़ की ज्वेलरी वापस

इंदौर नगर निगम के भ्रष्ट बेलदार मोहम्मद असलम खान को लोकायुक्त मामले में राहत मिली है। कोर्ट ने 2018 में हुए छापे के दौरान जब्त की गई उसकी मां और बेटियों की ज्वेलरी वापस करने का आदेश दिया है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-corporation-beldar-corruption-case-jewelry-returned-aslam-khan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर नगर निगम के सबसे चर्चित और भ्रष्टाचार से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बेलदार मोहम्मद असलम खान को अब लोकायुक्त के केस में एक छोटी राहत मिली है। असलम ने कोर्ट में अपील की थी कि लोकायुक्त छापे (अगस्त 2018) के दौरान उसकी बेटियों और मां से जब्त ज्वैलरी वापस की जाए। उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है।

इस शर्त पर मिलेगी दो करोड़ की ज्वेलरी

मोहम्मद असलम खान ने कोर्ट में कहा कि छापे के दौरान अगस्त 2018 को पुत्रियों सिदरा खान, राहेमीन खान, अलिस्बा खान के साथ मां बिलकिस खान की ज्वेलरी जब्त की थी। पुत्रियों व मां आरोपी नहीं हैं। इसलिए उनकी ज्वेलरी लौटाई जाए। छापे के दौरान इस ज्वेलरी की कीमत 58 लाख बताई गई थी, लेकिन अब सोना एक लाख प्रति तोला के पार हो चुका है और इसकी कीमत दो करोड़ से ज्यादा है। कोर्ट ने 70 लाख की गारंटी राशि पर यह ज्वेलरी लौटाने के आदेश दिए हैं। लेकिन इसमें शर्त है कि वह यह ज्वेलरी ना बेच सकेंगे और ना ही इसमें किसी तरह का बदलाव कर सकेंगे। इस ज्वेलरी को वह केवल पहनने और अपने पास रखने के लिए ही उपयोग कर सकते हैं। जब भी कोर्ट मांगेगा यह ज्वेलरी वापस पेश करनी होगी।

be indian-buy indian

1 किलो सोने के बार वापस नहीं होंगे

लेकिन असलम के यहां छापे में जब्त एक किलो सोने के 12 गोल्ड बार को रिलीज नहीं किया जाएगा। इसे अवैध कमाई माना गया है। इसकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा की है।

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर नगर निगम का क्षिप्रा परिसर पीएम आवास प्रोजेक्ट का रेरा पंजीयन आवेदन रद्द, कई मिली खामियां

इंदौर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, तनय जैन, राजेश जैन के अवैध ग्रांडयूरो होटल पर चला बुलडोजर

1216 फीसदी अधिक कमाई की थी

लोकायुक्त छापे में आया था कि असलम का वेतन केवल 18 हजार प्रति माह था और उसने अपने वेतन से 1216 फीसदी अधिक की कमाई की थी। आयकर विभाग बेनामी विंग ने भी उसकी कई संपत्तियां अटैच की हैं और ईडी द्वारा भी कार्रवाई की गई है।

लोकायुक्त छापे के दौरान यह सब मिला था

अगस्त 2018 में बेलदार असलम खान पर हुआ लोकायुक्त छापा निगम में अभी तक भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खुलासे में से एक है। मात्र 18 हजार प्रति माह वेतन वाले असलम के पास करोड़ों की अकूत संपत्ति मिली थी। इसमें अधिकांश रिश्तेदारों के नाम थी। भ्रष्ट असलम खान के भाई व अन्य रिश्तेदार हाल ही में इंदौर नगर निगम के 150 करोड़ के फर्जी बिल के मामले में आरोपी बने, जिसमें बाई एहतेश्याम उर्फ काकू का नाम प्रमुखता से रहा।

लोकायुक्त के 2018 छापे में आया कि असलम का मासिक वेतन 18 हजार है, लेकिन उसके पास 25 लाख नकद, एक किलो सोने के बिस्किट सहित 60 लाख रुपए का दो किलो सोना, एक किलो चांदी है।

लोकायुक्त को 21 संपत्तियों के दस्तावेज के साथ निगम की फाइलें भी मिलीं। लोकायुक्त ने कुल संपत्ति का आकलन 4 करोड़ 40 लाख किया। वहीं सूत्रों के अनुसार तब ही इनका बाजार मूल्य 25 करोड़ से अधिक था।

ये खबरें भी पढ़ें...

मंत्री गुट के इनकार ने इंदौर नगर निगम में रिटायर्ड प्रभारी अपर आयुक्त लता अग्रवाल की वापसी को रोका

इंदौर नगर निगम ने तैयार की आरेंज आर्मी, आपदा के समय 24 घंटे काम करेगा विशेष दल

1998 में निगम में भर्ती हुआ असलम

असलम नगर निगम की रिमूवल शाखा में बेलदार था। वह निजी कॉलेज की नौकरी छोड़कर 1998 में निगम में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बना था। बाद में इसने रियल सेक्टर में हाथ फैलाए और बड़े ग्रुप, बिल्डर्स के भवन अनुज्ञा शाखा में नक्शे पास कराने के नाम पर कमाई की। उसे 2010, 2011, 2015 और 2017 में निलंबित किया गया, लेकिन नेता, अफसर व बिल्डरों की मदद से बहाल हो गया।

छापे में 1.5 लाख के बकरे भी जोड़े थे

  • दो कार, एक जीप, एक बुलेट।

  • उसने 1.60 लाख के पांच बकरे भी खरीदे थे।

  • पिता के नाम मकान, जिस पर असलम का नाम भी लिखा है।

  • घर के पड़ोस में मकान, खाली जमीन भी असलम के नाम।

  • पिछले हिस्से में 3 मंजिला घर, जिसमें किराएदार हैं। फ्लैट भी।

  • कंचनबाग, एबी रोड पर ऑफिस।

  • एक किलो के बिस्किट (100 ग्राम वाले) समेत दो किलो सोना।

  • 25 लाख नकद, 6 बैंक खाते।

  • कमलापुर (देवास) में 1.07 और 0.93 हेक्टेयर जमीन। यह 54 लाख रु. में खरीदी। चिकली (महू) में 0.212 हेक्टेयर जमीन।

  • सुखलिया में चार प्लॉट व सुतार गली में पैतृक संपत्ति। स्कीम नं. 103 व 136 में प्लॉट।

  • साकेत नगर में फ्लैट, सुभाष मार्ग के ध्रुव कॉम्प्लेक्स में एक प्रकोष्ठ। पीपल्याहाना में जागृति सहकारी संस्था में मां के नाम व राजगृही में पत्नी के नाम भूखंड

असलम खान भ्रष्ट असलम खान बेलदार असलम खान लोकायुक्त इंदौर नगर निगम
Advertisment