/sootr/media/media_files/2025/09/24/indore-municipal-corporation-cancels-kshipra-area-pm-housing-project-application-due-to-several-flaws-2025-09-24-13-45-23.jpg)
इंदौर नगर निगम के प्रधानमंत्री (पीएम) आवास प्रोजेक्ट को रेरा (भू संपदा विनियामक प्राधिकरण मप्र) ने तगड़ा झटका दे दिया है। नगर निगम के हाउसिंग फॉर ऑल पीएम आवास योजना क्षिप्रा परिसर पार्ट ए प्रोजेक्ट के पंजीयन आवेदन को रेरा ने रद्द कर दिया है। इस आवेदन प्रक्रिया में कई खामियां पाई गई हैं। नोटिस के बाद भी निगम इसे ठीक नहीं कर पाया, इसके बाद रेरा ने आवेदन को रद्द कर दिया। यह प्रोजेक्ट बड़ा बांगड़दा के सर्वे नंबर 16 तहसील मल्हारगंज में 3.788 हेक्टेयर एरिया में प्रस्तावित है।
रेरा ने प्रोजेक्ट में यह नोटिस दिया था
| |
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, तनय जैन, राजेश जैन के अवैध ग्रांडयूरो होटल पर चला बुलडोजर
इंदौर नगर निगम ने तैयार की आरेंज आर्मी, आपदा के समय 24 घंटे काम करेगा विशेष दल
जवाब के बाद रेरा ने यह पाया
इन जवाबों पर निगम की ओर से सीए विष्णु अग्रवाल पेश हुए। रेरा ने पाया कि कार्यपूर्णता के लिए आवेदन किया हुआ है, लेकिन अभी कॉपी नहीं है। पर्यावरण मंजूरी की भी कॉपी नहीं है। बाकी मामलों में भी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर नगर निगम में वार्ड आरक्षण रहेगा स्थायी, हाईकोर्ट डबल बेंच ने शासन की याचिका की मंजूर
इंदौर नगर निगम के गणेशगंज में बदलापुर की कार्रवाई, दो लाइन की चेतावनी देकर मामला खत्म
इसके बाद आवेदन कर दिया रद्द
रेरा के उपसचिव एमके ठाकुर ने इस संबंध में आवेदन निरस्त होने की सूचना जारी कर दी। इसमें कहा गया कि निगम द्वारा पेश किए गए आवेदन में अधिनियम के अनुरूप प्रावधानों का पालन नहीं किया गया है। इसके चलते रेरा एक्ट 2016 की धारा 5 के तहत प्राप्त शक्तियों के तहत पंजीयन आवेदन अमान्य करने का फैसला लिया जाता है। इसके लिए पक्षकार 60 दिन के भीतर अपील कर सकता है।